The Adelaide Oval Pitch Report: एडिलेड ओवल ऑस्ट्रेलिया की बहुत ही पुरानी स्टेडियम है. इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 12 से 16 दिसंबर 1884 को खेला गया था. इस स्टेडियम में मुख्यतः क्रिकेट और फुटबॉल मैच खेला जाता है लेकिन इसके साथ रग्बी और टेनिस जैसे खेलों का आयोजन भी किया जाता है. आज हम इस लेख में यहां पर खेले जाने वाले क्रिकेट मैच (BBL, T20I, ODI) के लिए पिच रिपोर्ट और आंकड़ों की जानकारी बताने वाले हैं.
एडिलेड ओवल ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड है. यह स्टेडियम साउथ अफ्रीका के एडिलेड में स्थित है. इस क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 50 हजार से ज्यादा दर्शकों की बैठने की है. इसका उद्घाटन 1873 में किया गया था. इस स्टेडियम में पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 20 दिसंबर 1975 को खेला गया था. आईए जानते हैं इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या कहती है-
Adelaide Oval Pitch Report in Hindi
एडिलेड ओवल की पिच बिल्कुल सपाट है और सपाट पिच बल्लेबाजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है. इस स्टेडियम की पिच ऑस्ट्रेलिया के कुछ एक बैटिंग फ्रेंडली पिच में से एक है. इस मैदान पर घनघोर बल्लेबाजी देखने को मिलती है. वनडे मैच में यहां पर सर्वाधिक स्कोर 369 रन बनाया गया है और सबसे ज्यादा 303 रन को चेज भी किया गया है. इस मैदान पर जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच स्लो होता जाता है और स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद करता है.
Adelaide Oval Pitch Report Batting or Bowling
एडिलेड ओवल मुख्य रूप से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होता है. यहां पर बहुत बड़े-बड़े स्कोर बनाए जाते हैं. वनडे मैच, T20 इंटरनेशनल मैच या बिग बैश लीग के मुकाबले इन सभी मैच में यहां पर उच्च स्कोरिंग मैच होता है. लेकिन इस मैदान की खासियत यह है कि तेज तेज गेंदबाजों के साथ नर्स के लिए भी मददगार रहती है. मैच के शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजी बढ़िया होती है और पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाजों को भी विकेट मिलता है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना और एक बड़ा स्कोर खड़ा करना यहां पर खेलने वाली टीमों के प्राथमिकता होती है.
Adelaide Oval Pitch Report- BBL Scoring Pattern
एडिलेड ओवल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के लिए चाहे वह वनडे मैच हो या T20 या फिर बिग बैश लीग सभी फॉर्मेट का स्कोरिंग पैटर्न नीचे संक्षिप्त में दिया गया है-
स्कोरिंग पैटर्न | ODI | T20I | BBL |
150 से कम स्कोर | 21 बार | 3 बार | 17 बार |
150 से 169 के बीच स्कोर | 32 बार | 4 बार | 19 बार |
170 से 189 के बीच स्कोर | 25 बार | 3 बार | 24 बार |
190 से ज्यादा स्कोर | 7 बार | 1 बार | 10 बार |
Adelaide Oval Pitch Report- BBL Stats
- टोटल मैच खेला गया – 70
- पहले बैटिंग करके जीत मिली- 41
- पहले गेंदबाजी करके जीत मिली- 29
- पहली पारी का औसत स्कोर- 166
- हाईएस्ट स्कोर बनाया गया- 232/5 सिडनी थंडर
- सबसे कम स्कोर बनाया गया- 87/10 एडिलेड स्ट्राइकर
Adelaide Oval Pitch Report- Average Score
इस मैदान पर वनडे में पहली पारी का औसत स्कोर 227 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 199 रन है. T20 इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 136 रन है. बिग बैश लीग में पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 149 रन है. इसका संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है-
मैच | पहली पारी का औसत | दूसरी पारी का औसत |
BBL | 166 | 149 |
T20I | 153 | 136 |
ODI | 227 | 199 |
Adelaide Oval Pitch Report- Bat vs Bowl 1st Win
एडिलेड ओवल में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीता है. वनडे में पहले बैटिंग करके 46 मैच जीती गई है जबकि पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 38 में जीती है. T20 इंटरनेशनल मैच में पहले बैटिंग करके 6 मुकाबला जीत गया है तो पहले बॉलिंग करके पांच मैच में जीत मिली है. बिग बैश लीग में यहां पर 41 मुकाबला पहले बैटिंग करके जीत गया है जबकि 29 मैच पहले गेंदबाजी करके जीती गई है. इसका संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है-
मैच | पहले बैटिंग करके जीत | पहले बॉलिंग करके जीत |
BBL (70 मैच) | 41 | 29 |
T20I (11 मैच) | 6 | 5 |
ODI (85 मैच) | 46 | 38 |
इस खबर को भी पढ़ें-
- SYDNEY SHOWGROUND STADIUM PITCH REPORT: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में कौन मचाएगा तहलका, जानिए पिच का मिजाज
- मेलबोर्न के DOCKLANDS STADIUM PITCH REPORT की ताजी जानकारी, जानिए बल्लेबाजी होगी धुआंधार या गेंदबाजी?
- THE GABBA PITCH REPORT: जानिए ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान में कौन मचाएगा तहलका, बल्लेबाज या गेंदबाज?
- PERTH STADIUM PITCH REPORT: पर्थ में बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसकी होगी मौज, जानिए पिच रिपोर्ट
- Sydney Cricket Ground Pitch Report | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच रिपोर्ट