IPL 2025 Mega Auction आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने एलएसजी के साथ जोरदार बोली के बाद 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, युवा बल्लेबाज प्रियंश आर्य ने 3.80 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स का ध्यान आकर्षित किया। हाल ही में छह छक्के लगाने वाले इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने सभी की नजरें खींचीं।
तेज गेंदबाजों की मांग पूरे दिन बनी रही। दीपक चाहर (MI, 9.25 करोड़), आकाश दीप (LSG, 8 करोड़), मुकेश कुमार (DC, 8 करोड़) और तुषार देशपांडे (RR, 6.50 करोड़) को भी बड़ी कीमत में खरीदा गया।
सीएसके के लिए यह दिन निराशाजनक रहा, क्योंकि वे अपने पुराने खिलाड़ियों तुषार देशपांडे और दीपक चाहर को फिर से टीम में शामिल करने से चूक गए।
IPL 2025 Mega Auction Live: टीमों के पास शेष राशि
RCB – 14.15 करोड़, CSK – 13.20 करोड़, GT – 11.90 करोड़, MI – 11.05 करोड़, PBKS – 10.90 करोड़, KKR – 8.55 करोड़, LSG – 6.85 करोड़, RR – 6.65 करोड़, SRH – 5.15 करोड़, DC – 3.80 करोड़।
कुल 84 खिलाड़ी (72 बिके और 12 अनसोल्ड) दूसरे दिन नीलामी के तहत आए।
इसे भी पढ़ें: India vs Australia Perth Test: भारतीय गेंदबाजों का धमाल, ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में