Home आईपीएल CSK Ka Baap Kaun Hai- सीएसके का बाप कौन है?

CSK Ka Baap Kaun Hai- सीएसके का बाप कौन है?

CSK Ka Baap Kaun Hai
CSK Ka Baap Kaun Hai

CSK Ka Baap Kaun Hai: दोस्तों गूगल पर और सोशल मीडिया पर यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है की चेन्नई सुपर किंग का बाप कौन है? अगर आप भी इस सवाल का उत्तर ढूंढ रहे हैं तो यह इनफॉरमेशन आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. इस लेख में बताए गए जानकारी से आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएंगे की सीएसके का बाप कौन है?

जैसा कि आप जानते हैं चेन्नई सुपर किंग की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआत से ही शामिल है. यह टीम आईपीएल में शुरू से ही मजबूत टीम रही है. अभी अभी तक इस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग की 5 ट्रॉफी जीत चुका है.

इस टीम का आईपीएल में इतना बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे जो सबसे बड़ा हाथ है वह है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. धोनी के कुशल नेतृत्व ने इस टीम को आईपीएल के सबसे मजबूत और सर्वश्रेष्ठ टीम के कतार में सबसे ऊपर रखा हुआ है. तोआईए जानते हैं की CSK Ka Baap Kaun Hai IPL Mein.

CSK Ka Baap Kaun Hai

देखिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में CSK का बाप अभी तक केवल एक ही टीम है जिसका नाम है मुंबई इंडियंस (MI). इसका कारण यह है कि मुंबई इंडियंस ने सीएसके को सबसे ज्यादा हराया है. सीएसके की टीम आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस के साथ 36 मैच खेली है. जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 20 मैच जीतकर चेन्नई पर अपना दबदबा बनाया है जबकि चेन्नई सुपर किंग की टीम सिर्फ 16 में जितने में कामयाब रही है. इस हिसाब से मुंबई इंडियंस ही असली में सीएसके का बाप है.

CSK Ka Baap Kaun Hai- Players

खिलाड़ियों के संदर्भ में बात करें तो इस सवाल का जवाब भी एक ही है वह है महेंद्र सिंह धोनी. क्योंकि धोनी ने अपने कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग (CSK) को 5 बार आईपीएल का विजेता बनाया है. इसमें उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन और इंप्रेसिव कप्तानी का ज्यादा रोल रहा है.

CSK Ka Baap Kaun Hai- Owner

सीएसके के मलिक के संदर्भ में बात कर तो इस सवाल का जवाब है की चेन्नई सुपर किंग के मालिक एन श्रीनिवासन है. श्रीनिवासन एक बड़े उद्योगपति हैं और 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ तभी से इस टीम (सीएसके) का मलिकाना हक उनके पास है. चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी जिस कंपनी के तहत है उसका लीगल नाम चेन्नई सुपर किंग्स प्राइवेट लिमिटेड है.

CSK vs MI Head to Head Stats

CSK vs MI टोटल मैच जीताहारा
चेन्नई सुपर किंग (CSK)361620
मुंबई इंडियंस (MI)362016

CSK IPL Trophies With Captain

चेन्नई सुपर किंग्स अपना सभी आईपीएल ट्रॉफी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में जीता है. इसकी लिस्ट निम्नलिखित है.

  • पहला आईपीएल ट्रॉफी- 2010, कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
  • दूसरा आईपीएल ट्रॉफी- 2011, कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
  • तीसरा आईपीएल ट्रॉफी- 2018, कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
  • चौथा आईपीएल ट्रॉफी- 2021, कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी
  • पांचवा आईपीएल ट्रॉफी-2023, कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी

CSK ka Baap Kaun Hai से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है (CSK ka Baap Kaun Hai)

उत्तर. अगर आईपीएल में टीम प्रदर्शन का आधार माना जाए तो चेन्नई सुपर किंग का बाप मुंबई इंडियंस है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग को 36 मुकाबले में 20 बार हराया है.

प्रश्न 2. सीएसके कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है?

उत्तर. सीएसके की टीम अभी तक पांच आईपीएल ट्रॉफी (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) जितने में कामयाब रही है.

प्रश्न 3. CSK का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर. CSK (सीएसके) का फुल फॉर्म Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग) है.

प्रश्न 4. चेन्नई की टीम किसकी है?

उत्तर. सीएसके का मालिक एन श्रीनिवासन है

इसको भी जरूर पढ़ें- Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi

इसको भी जरूर पढ़ें- GT vs DC Pitch Report in Hindi

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version