CSK vs LSG Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 39 मंगलवार, 23 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा. शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच शुरू होगा. आईपीएल का यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाली इस मैच की पिच रिपोर्ट और आईपीएल के पिछले आंकड़ों की जानकारी यहां पर बताई गई है. Dream11 का टीम बनाने में यह जानकारी बहुत मदद करने वाली है.
CSK vs LSG Pitch Report in Hindi
दोस्तों सबसे पहले यह बता दे कि यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मैदान परंपरागत रूप से स्पिनर्स को मदद करती है. यह स्टेडियम स्पिन फ्रेंडली पिच बिहेवियर के लिए पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है. इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन होता है खास तौर पर स्पिनर्स का सामना करने में बल्लेबाजों को काफी मुश्किल होती है.
इस मैदान पर स्पिनर्स को सबसे ज्यादा विकेट मिलते हैं. आईपीएल के पिछले कुछ आंकड़ों को देख तो यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 164 रनों का रहता है. इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 65 से 70% मैच जीती है. टॉस जीतकर जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला करती है.
CSK vs LSG Pitch Report Spin or Fast
इस मैदान पर स्पिनर्स का जलवा रहता है. फास्टर की अपेक्षा स्पिनर्स को विकेट भी ज्यादा मिलती है. तो यह कहा जा सकता है कि इस मैदान पर स्पिनर्स के लिए पिच से मदद मिलती है. इस मैदान पर अच्छी खासी टर्न भी देखने को मिलती है जो बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान करते हैं. अगर प्रतिशत में आकलन करें तो यह मैदान 65% स्पिनर्स को और 35% फास्टर को मदद करती है.
CSK vs LSG Pitch Report Batting or Bowling
चेन्नई की यह पिच बोलिंग फ्रेंडली मानी जाती है. ज्यादातर माचो में बॉलर यहां पर कमाल करते हैं. जिसके कारण एवरेज स्कोरिंग मैच देखने को मिलती है. इस मैदान पर T20 फॉर्मेट में चाहे आईपीएल के मैच में भी ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलता है. यह मैदान 60% गेंदबाजों को और 40% बल्लेबाजों को मदद करती है. डिटेल में पिच रिपोर्ट जानने के लिए इसे भी पढ़ें-
MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi
CSK vs LSG Head to Head
अभी तक लखनऊ और चेन्नई के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई ने एक मुकाबला जीता है और लखनऊ ने भी एक मुकाबला जीतने में कामयाब रहा है जबकि एक मैच टाई हो गया था.
CSK vs LSG Total match | 3 |
LSG Won | 1 |
CSK Won | 1 |
No Result | 1 |
CSK vs LSG- MA Chidambaram Stadium IPL Records
टोटल आईपीएल मैच खेला गया है | 77 मैच |
पहली पारी का औसत स्कोर | 164 रन |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 149 रन |
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीती | 47 मैच |
पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने मैच जीती | 30 मैच |
एक पारी में हाईएस्ट स्कोर | 246 रन |
लोएस्ट स्कोर | 70 रन |
CSK vs LSG Weather Report
आईपीएल किस मैच में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. मैदान पर ज्यादा ह्यूमिडिटी रहने वाली है जिसके कारण गर्मी का प्रभाव ज्यादा रहेगा. लेकिन मौसम के कारण मैच में कोई भी परेशानी या रुकावट नहीं होगी.
CSK vs LSG Toss History
चेन्नई कैसे मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम लगभग 60% पहले बॉलिंग का फैसला करती है और इसके साथ ही पहले बॉलिंग करने वाली टीम लगभग 56% मैच हारती है. यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम अधिकतर मैच जीतती है. इसलिए पहले बैटिंग करना यहां पर ज्यादा फायदेमंद होता है.
इसे भी पढ़ें-