Dr. DY Patil Stadium Pitch Report: डीवाई पाटील स्टेडियम महाराष्ट्र के नवी मुंबई में स्थित है. इस स्टेडियम का आधिकारिक नाम डॉ. डीवाई पाटील स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम है. इसकी क्षमता लगभग 60,000 दर्शकों के बैठने की है. यह भारत का आधुनिक तकनीक से निर्मित नया स्टेडियम है. इसमें अभी तक ज्यादातर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच खेले गए हैं. इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों की जानकारी इस लेख में दी गई है.
DY Patil Stadium Pitch Report in Hindi
डॉ. डीवाई पाटील स्टेडियम में अभी तक ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है. जिससे इस पिच का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के बहुत सारे मैच यहां पर खेले गए हैं. यहां पर चले गए 37 आईपीएल के मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रहता है. जिससे यह पता चलता है कि यह पिच बल्लेबाजों को थोड़ा मदद जरूर करती है लेकिन अच्छी गेंदबाजी भी यहां पर देखने को मिलती है क्योंकि यह पिच साउथ अफ्रीका के मिट्टी से तैयार की गई है. साउथ अफ्रीका की मिट्टी से बनी पिच पर अच्छी बाउंस और गति देखने को मिलती है.
DY Patil Stadium Pitch Report Batting or Bowling
इस स्टेडियम में भी नई पिच तैयार की गई है जिसके बर्ताव का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. वैसे यहां कीतेज गेंदबाजों को पिच ज्यादा मदद करने वाली है. साउथ अफ्रीका की मिट्टी से तैयार किया गया यह पिच बोलिंग फ्रेंडली रहने वाली है. शुरुआत के ओवर में में तेज गेंदबाजों को इसका फायदा मिलेगा. लेकिन कुछ समय क्रिज पर बिताने के बाद बल्लेबाजी भी आसान हो सकती है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला यहां पर आदर्श साबित हो सकता है.
DY Patil Stadium Pitch Report- IPL, T20I, ODI Scoring Pattern
इस स्टेडियम में अभी कोई भी वनडे मैच नहीं खेला गया है. यहां पर अभी सिर्फ एक महिला टेस्ट मैच और दो महिला T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. इसके बाद सभी मुकाबला घरेलू टीम के खेले गए हैं. यहां पर ज्यादातर मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खेले गए हैं. इस स्टेडियम में अभी तक 37 आईपीएल के मैच खेले गए हैं जिसमें से 150 से काम का स्कोर 11 बार बना है. 150 से 169 के बीच 16 बार स्कोर बनाया गया है. 170 से 189 के बीच भी चार बार स्कोर बना है और 190 से ज्यादा छह बार स्कोर बनाया गया है. इसका संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है-
स्कोरिंग पैटर्न | ODI | T20I | IPL |
150 से कम स्कोर | – | – | 11 बार |
150 से 169 के बीच स्कोर | – | – | 16 बार |
170 से 189 के बीच स्कोर | – | – | 4 बार |
190 से ज्यादा स्कोर | – | – | 6 बार |
DY Patil Stadium Pitch Report- IPL, T20I, ODI Average Score
नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में आईपीएल के मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 162 रन है. वन डे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. यहां पर महिला T20 के दो मैच खेले गए हैं जिनका औसत स्कोर पहली पारी का 179 रन और दूसरी पारी का 180 रन है. अगर टेस्ट मैच की बात करें तो यहां पर एक महिला टेस्ट मैच खेला गया है जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 436 रन, दूसरी पारी का औसत 136 रन, तीसरी पारी का औसत 186 रन और चौथी पारी का औसत स्कोर 131 रन है.
DY Patil Stadium Pitch Report- Bat and Bowl 1st Win
इस स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 37 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 17 मैच जीती है वही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने कहीं ज्यादा 20 मैच में जीत दर्ज की है. यहां पर खेले गए 2 महिला T20 में दो एक मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम में तो एक मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम में जीती है. वनडे मैच अभी तक नहीं खेला गया है. एक मात्र टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीती है.
DY Patil Stadium Pitch Report- Highest and Lowest Score
इस स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले में हाईएस्ट स्कोर 216 रन 4 विकेट के नुकसान पर चेन्नई सुपर किंग ने बनाए हैं और लोएस्ट स्कोर डेक्कन चार्जर 80 रन बनाए थे. महिला T20 में इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 187 रन एक विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया वूमेन ने इंडिया वूमेन के खिलाफ बनाई थी.
क्रिकेट और खेल से संबंधित अन्य खबरों के लिए गूगल न्यूज़ पर जरूर फॉलो करें
DY Patil Stadium Pitch Report के बाद यह भी पढ़ें-
- MELBOURNE CRICKET GROUND PITCH REPORT: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, द एमसीजी की पिच रिपोर्ट जानिए
- COFFS HARBOUR STADIUM PITCH REPORT: जानिए इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, कॉफ़्स हार्बर की पिच का हाल
- SYDNEY SHOWGROUND STADIUM PITCH REPORT: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में कौन मचाएगा तहलका, जानिए पिच का मिजाज
- मेलबोर्न के DOCKLANDS STADIUM PITCH REPORT की ताजी जानकारी, जानिए बल्लेबाजी होगी धुआंधार या गेंदबाजी?
- THE GABBA PITCH REPORT: जानिए ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान में कौन मचाएगा तहलका, बल्लेबाज या गेंदबाज?