Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टGreenfield International Stadium Pitch Report In Hindi | तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल...

Greenfield International Stadium Pitch Report In Hindi | तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Published on

खेल पेज लेख में Greenfield International Stadium Pitch Report की ताजा जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 इंटरनेशनल मुकाबला 26 नवंबर को खेला जाएगा. इसलिए इस पोस्ट में इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, मौसम की जानकारी और हाल के कुछ पुराने आंकड़े की तथ्यात्मक जानकारी दी गई है.

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट जानने से पहले इसके इतिहास और कुछ दिलचस्प तथ्यों पर एक नजर डालते हैं. जिससे की त्रिवेंद्रम स्टेडियम की सामान्य जानकारी मिल सके.

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Thiruvananthapuram Cricket Stadium)

क्रिकेट ग्राउंड का नामGreenfield International Stadium
क्रिकेट ग्राउंड का अन्य नामThe Sports Hub
पहले का नामTrivandrum International Stadium
स्टेडियम की स्थापना26 जनवरी 2015
स्टेडियम की क्षमतालगभग 50 हजार दर्शकों की
स्टेडियम के मालिककेरला यूनिवर्सिटी

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम केरल के राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित है. इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 50000 दशकों के बैठने की है. यह अद्भुत स्टेडियम अति आधुनिक खेल फैसिलिटी के साथ बनाया गया है. इसमें क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, बेसबॉल, वॉलीबॉल इत्यादि विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है. तो चलिए अब जानते हैं इस स्टेडियम के पिच रिपोर्ट (Greenfield International Stadium Pitch Report In Hindi).

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम पिच रिपोर्ट | Greenfield International Stadium Pitch Report In Hindi

तिरुवनंतपुरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम की पिच सामान्य तौर पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है. इस मैदान पर अभी तक एक T20 इंटरनेशनल मैच और एक वनडे इंटरनेशनल मैच ही खेले गए हैं. इन दोनों मैच में यहां पर गेंदबाजों ने कर मचाई हैं. बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाज उसमें भी तेज गति के गेंदबाज को शुरुआती ओवरों में अच्छा स्विंग देखने को मिलता है. वैसे इस मैदान पर ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेले गए हैं जिससे इसका सही अंदाजा लगाना मुश्किल होता है.

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट बैटिंग या बॉलिंग | Greenfield Stadium Pitch Report Batting or Bowling in Hindi

  • ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होती है.
  • पिच पर हरी घास देखने को मिलती है जिससे तेज गेंदबाजों पिच की सतह से मदद मिलती है.
  • फास्ट बॉलर यहां पर कमाल की गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजों को मुश्किल में डालते हैं.
  • धीमी गति के गेंदबाज (स्पिनर्स) पुरानी गेंद से बहुत ज्यादा टर्न प्राप्त करते हैं जिसे खेलने किसी भी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होता है.
  • स्पिन गेंदबाजी बीच के ओवर में जबरदस्त देखने को मिलती है. स्पिनर्स अच्छा खासा विकेट निकालने में भी कामयाब होते हैं.

देखा जाए तो बैटिंग की अपेक्षा बोलिंग का जलवा ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में देखने को मिलता है.

Greenfield International Stadium में T20 इंटरनेशनल मैच के आंकड़े

ग्रीनफील्ड स्टेडियम के मैदान पर अभी तक तीन बार T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने दो बार मैच जीता है.

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 115 रनों के आसपास रहता है जबकि दूसरी पारी का स्कोर भी 120 रनों के आसपास है. यह अभी तक खेले गए यहां पर तीन माचो का औसत स्कोर है.

टोटल T20 मैच3
पहले बल्लेबाजी करके जीत1
पहले गेंदबाजी करके जीत2
पहले इनिंग का औसत115
दूसरे इनिंग का औसत120
Greenfield International Stadium Pitch report T20I

Greenfield Stadium Pitch report in Hindi ODI

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आज तक दो वनडे मैचो का आयोजन किया गया है. और दोनों ही मैच भारत ने एक तरफ जीता है. इस स्टेडियम में पहला वनडे मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1 नवंबर 2018 को खेला गया था. जिसमें वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए थे. भारत यह मैच 14 ओवर में 9 विकेट से जीत लिया था.

दूसरा वनडे मैच यहां पर 3 जनवरी 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. भारत टॉस जीतकर बल्ले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 79 रन पर सिमट गई. भारत 317 रन से विजय रहा.

टोटल वनडे मैच2
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता1
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता1

ग्रीनफील्ड स्टेडियम बाउंड्री लेंथ (Boundary Length)

ग्रीनफील्ड स्टेडियम की बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं है. इसकी स्क्वायर बाउंड्री लगभग 65 मीटर के आसपास है जबकि स्ट्रेट बाउंड्री की लंबाई लगभग 70 मीटर के आसपास रहती है. यह ऐसा स्टेडियम है जहां की बाउंड्री छोटी होने पर भी छक्का लगाने में बल्लेबाजों के छक्के छूट जाते हैं.

ग्रीनफील्ड स्टेडियम कैपेसिटी (Capacity)

इस स्टेडियम में बहुत सारे गेम खेले जाते हैं. जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बेसबॉल, स्क्वैश इत्यादि. जहां तक इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता की बात है तो यहां पर लगभग 50000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था आराम से की जाती है.

ग्रीनफील्ड स्टेडियम की वेदर रिपोर्ट

जल्दी अपडेट किया जाएगा.

Conclusion

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Greenfield International Stadium Pitch Report In Hindi) की ताजा जानकारी इस लेख में बताई गई है. इसमें यह बताया गया है कि ग्रीन फील्ड के मैदान पर बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन करते हैं. इस पिच रिपोर्ट से यह पता चलता है कि तिरुवनंतपुरम में गेंदबाजों का जलवा बना रहता है.

यह भी पढ़ें-

FAQs

ग्रीनफील्ड स्टेडियम कहां है?

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में है

ग्रीनफील्ड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है?

ग्रीन फील्ड स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल होती है. यहां पर तेज गति के गेंदबाज और धीमी गति के गेंदबाज दोनों को पिच से मदद मिलती है. वैसे तो यहां पर कम मैच हुए हैं लेकिन बल्लेबाजी भी ठीक-ठाक होती है

Latest articles

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या टी20 ऑलराउंडर्स की सूची में फिर से शीर्ष पर

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 ऑलराउंडर्स...

Optus Stadium Perth Pitch Report in Hindi, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ की पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े

Optus Stadium Perth Pitch Report:ऑस्ट्रेलिया का ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ, तेज़ गेंदबाजों की मददगार पिच...

Best Team for Dream11 Today Match: Dream11 में आज के मैच के लिए बनाएं ये बेस्ट टीम

Best Team for Dream11 Today Match Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे...

More like this

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या टी20 ऑलराउंडर्स की सूची में फिर से शीर्ष पर

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 ऑलराउंडर्स...

Optus Stadium Perth Pitch Report in Hindi, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ की पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े

Optus Stadium Perth Pitch Report:ऑस्ट्रेलिया का ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ, तेज़ गेंदबाजों की मददगार पिच...

Best Team for Dream11 Today Match: Dream11 में आज के मैच के लिए बनाएं ये बेस्ट टीम

Best Team for Dream11 Today Match Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे...