Home क्रिकेट रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत | Highest Margin Win in ODI

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत | Highest Margin Win in ODI

Highest Margin Win in ODI in Hindi
Highest Margin Win in ODI in Hindi

Highest Margin Win in ODI: क्रिकेट की दुनिया में वनडे (ODI) फॉर्मेट हमेशा से रोमांच और रिकॉर्ड्स का केंद्र रहा है। इस फॉर्मेट में जब कोई टीम विशाल अंतर से जीत दर्ज करती है, तो वह न सिर्फ एक मैच जीतती है, बल्कि इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करवा लेती है। आज हम जानेंगे वनडे क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी मार्जिन (रनों के अंतर) से जीत के बारे में और वो टीमें जिन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Highest Margin Win in ODI in Hindi

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत भारत के नाम दर्ज है यह रिकॉर्ड भारत ने 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका को 317 रनों से हराकर हासिल किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम है ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 में 25 अक्टूबर 2023 को नीदरलैंड को 309 रनों से हराया था इसकी पूरी सूची नीचे तालिका में दी गई है:-

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े अंतर से जीतने वाली टॉप 10 टीमें (रनों से)

विजेता टीमहारने वाला टीमहारने का अंतरतारीखस्थान
भारतश्रीलंका317 रन15 जनवरी 2023तिरुवनंतपुरम
ऑस्ट्रेलियानीदरलैंड309 रन25 अक्टूबर 2023दिल्ली
जिंबॉब्वेयूएसए304 रन26 जून 2023हरारे
न्यूजीलैंडआयरलैंड290 रन1 जुलाई 2008एबरडीन
ऑस्ट्रेलियाअफगानिस्तान275 रन4 मार्च 2015 पर्थ
साउथ अफ्रीकाजिंबॉब्वे272 रन22 अक्टूबर 2010बिनोनी
साउथ अफ्रीकाश्रीलंका258 रन11 जनवरी 2012पार्ल
भारतबरमूडा257 रन19 मार्च 2007पोर्ट ऑफ स्पेन
साउथ अफ्रीकावेस्ट इंडीज257 रन27 फरवरी 2015सिडनी
ऑस्ट्रेलियानामीबिया256 रन27 फरवरी 2003
भारतहॉन्ग कोंग256 रन25 जून 2008कराची

ODI में भारत की सबसे बड़ी जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ दर्ज की थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390+ का स्कोर बनाया और श्रीलंका की पूरी टीम को मात्र 73 रन पर ढेर कर 317 रनों से जीत हासिल की।

ICC वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत किसने दर्ज की?

आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप में सबसे बड़ी मार्जिन से जीत हासिल करने वाली टीम के सूची में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का है। ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह उपलब्धि इसी साल हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने 25 अक्टूबर को नीदरलैंड को 309 रनों से हराकर इस सूची में पहले स्थान पर आ गई है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर यह रिकॉर्ड बनाया गया जहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए नीदरलैंड के सामने 399 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया था इसके बाद नीदरलैंड बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और 90 रन पर ऑल आउट हो गई।

ODI विश्व कप में सबसे बड़ी जीतें

ICC ODI World Cup में भी कुछ बेहद बड़े अंतर से जीत के रिकॉर्ड बन चुके हैं। विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें इस लिस्ट में कई बार शामिल रही हैं। पहले 10 स्थान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया चार स्थान साउथ अफ्रीका भी चार स्थान भारत और श्रीलंका एक एक स्थान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 विश्व कप में नीदरलैंड को 309 रनों से हराकर वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। इसकी पूरी सूची विस्तार सहित नीचे दी गई है:-

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत (Top 10 Highest Margin Win in ODI World Cup)

वनडे वर्ल्ड कप में बड़ी जीत किसी भी टीम के दबदबे और बेहतरीन प्रदर्शन का परिचायक होती है। इस टूर्नामेंट में कई बार ऐसी स्थितियाँ बनी हैं जब एक मजबूत टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बड़े रनों के अंतर से हराकर रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई है। ICC ODI World Cup के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 2023 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को 309 रनों से हराया।

इस लिस्ट में भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमें भी शामिल हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से मैच जीते हैं। नीचे दी गई तालिका में वर्ल्ड कप इतिहास की टॉप 10 सबसे बड़ी जीत रनों के आधार पर बताया गया है।

विजेताअपोजिटजीत का अंतर रनतारीख
ऑस्ट्रेलियानीदरलैंड30925 अक्टूबर 2023
ऑस्ट्रेलियाअफगानिस्तान2754 मार्च 2015
भारतबरमुंडा25719 मार्च 2007
साउथ अफ्रीकावेस्ट इंडीज25727 फरवरी 2015
ऑस्ट्रेलियानामीबिया25627 फरवरी 2003
श्रीलंकाबरमुंडा24315 मार्च 2007
साउथ अफ्रीकानीदरलैंड2313 मार्च 2011
ऑस्ट्रेलियानीदरलैंड22918 मार्च 2007
साउथ अफ्रीकाइंग्लैंड22921 अक्टूबर 2023
साउथ अफ्रीकानीदरलैंड22116 मार्च 2007

वनडे वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत

आईसीसी वनडे विश्व कप के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत साल 2007 में आई थी, जब टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 19 मार्च 2007 को खेले गए मुकाबले में बरमूडा को 257 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था।

इस मैच में भारत ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर अपनी गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम को पूरी तरह दबोच लिया। यह जीत वनडे वर्ल्ड कप में रनों के अंतर से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जाती है। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का 10 सबसे बड़ी जीत का सूची इस प्रकार है

वनडे वर्ल्ड कप में भारत की रनों के अंतर से टॉप 10 सबसे बड़ी जीत

तारीखजीत का अंतरअपोजिट टीमस्थान
19 मार्च 2007257 रनबरमूडापोर्ट ऑफ स्पेन
10 मार्च 2003183 रनश्री लंकाजोहानिसबर्ग
23 फरवरी 2003181 रननामीबियापीटर मेरिट्स्बर्ग
26 मय 1999157 रनश्री लंकाटांटन
22 फरवरी 2015130 रनसाउथ अफ्रीकामेलबर्न
27 जून 2019125 रनवेस्ट इंडीजमैनचेस्टर
16 जून 2019124 रनपाकिस्तानमैनचेस्टर
20 जून 1983118 रनऑस्ट्रेलियाचेम्सफोर्ड
19 मार्च 2015109 रनबांग्लादेशमेलबर्न
7 मार्च 199299 रनजिंबॉब्वेहैमिल्टन

इसे भी पढ़ें: ODI WORLD CUP WINNERS LIST: वनडे क्रिकेट विश्व कप विजेताओं की सूची

खेल से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़फेसबुट्विटर और इंस्टाग्राम पर अवश्य फॉलो करें

नमस्कार! मैं संतोष झा, बिहार के मधुबनी ज़िले से हूँ। मुझे क्रिकेट, फुटबॉल, और अन्य खेलों के प्रति गहरी लगाव रहा है। मैं ब्लॉगिंग करता हूं। Khelpage.in एक हिंदी स्पोर्ट्स वेबसाइट है, जहाँ आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ताज़ा ख़बरें, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों की अपडेट्स, खिलाड़ियों की विस्तृत जीवनी, Dream11 और Fantasy Cricket के लिए टिप्स, हर मैच से पहले पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI इत्यादि की जानकारी दी जाती है।
Exit mobile version