Home क्रिकेट ICC T20 World Cup 2024 Teams List: T20 विश्व कप में भाग...

ICC T20 World Cup 2024 Teams List: T20 विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीमों की लिस्ट जानिए

ICC T20 World Cup 2024 Teams List
ICC T20 World Cup 2024 Teams List

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में ICC T20 World Cup 2024 Teams List की जानकारी दी गई है. T20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का नाम सामने आ चुका है. इस प्रतियोगिता में कुल 20 देश के क्रिकेट टीम भाग लेने वाली है. तो चलिए जानते हैं कौन सी टीम 2024 का T20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है-

ICC T20 World Cup 2024 Teams List in Hindi

क्रमांकT20 वर्ल्ड कप 2024 टीम लिस्ट
1भारत
2पाकिस्तान
3ऑस्ट्रेलिया
4वेस्ट इंडीज
5संयुक्त राज्य अमेरिका
6अफगानिस्तान
7श्री लंका
8न्यू जीलैंड
9दक्षिण अफ्रीका
10इंग्लैंड
11कनाडा
12नेपाल
13युगांडा
14स्कॉटलैंड
15पापुआ न्यू गिनी
16ओमान
17आयरलैंड
18नीदरलैंड
19नामीबिया
20बांग्लादेश

2024 में होने वाली T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों की लिस्ट ऊपर दी गई है. इसमें युगांडा पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल हुई है. अफ्रीका क्वालीफायर मैच में रवांडा को 9 विकेट से हराकर युगांडा ने इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई. संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर इस विश्व कप का होस्ट करेगा इस नाते इन दोनों देशों का क्वालिफिकेशन हुआ.

यह भी पढ़े- IND VS AUS 4TH T20I DREAM11 PREDICTION: चौथे मैच में रवि बिश्नोई को बनाए उप कप्तान और इन्हें कप्तान

ICC T20 World Cup 2024 Qualifiers Table

क्रमांकT20 वर्ल्ड कप 2024 टीम लिस्टक्वालिफिकेशन मेथड
1भारतविश्व कप 2023 के टॉप 8 टीम
2पाकिस्तानविश्व कप 2023 के टॉप 8 टीम
3ऑस्ट्रेलियाविश्व कप 2023 के टॉप 8 टीम
4वेस्ट इंडीजविश्व कप 2024 के होस्ट
5संयुक्त राज्य अमेरिकाविश्व कप 2024 के होस्ट
6अफगानिस्तानआईसीसी T20 रैंकिंग में 9 नंबर पर
7श्रीलंकाविश्व कप 2023 के टॉप 8 टीम
8न्यूजीलैंडविश्व कप 2023 के टॉप 8 टीम
9दक्षिण अफ्रीकाविश्व कप 2023 के टॉप 8 टीम
10इंग्लैंडविश्व कप 2023 के टॉप 8 टीम
11कनाडारीजनल क्वालीफायर नॉर्थ अमेरिका
12नेपालरीजनल क्वालीफायर एशिया
13युगांडारीजनल क्वालीफायर अफ्रीका
14स्कॉटलैंडरीजनल क्वालीफायर यूरोप
15पापुआ न्यू गिनीरीजनल क्वालीफायर ईस्ट एशिया पेसिफिक
16ओमानरीजनल क्वालीफायर एशिया
17आयरलैंडरीजनल क्वालीफायर यूरोप
18नीदरलैंडविश्व कप 2023 के टॉप 8 टीम
19नामीबियारीजनल क्वालीफायर अफ्रीका
20बांग्लादेशआईसीसी T20 रैंकिंग में दसवीं नंबर पर

बता दे की 20 टीमों का क्वालिफिकेशन मेथड लिस्ट ऊपर दिया गया है. इसका क्वालिफिकेशन का आधार इस प्रकार है- आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के पॉइंट टेबल में टॉप के 8 टीम (भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका), रीजनल क्वालिफिकेशन से 8 टीम (नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नामीबिया, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और कनाडा), विश्व कप 2024 के होस्ट के रूप में 2 टीम (वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका) और नवंबर तक T20 आईसीसी रैंकिंग के अगला 2 देश (बांग्लादेश और अफगानिस्तान).

ICC T20 World Cup 2024 Schedule Info

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 का आयोजन 4 जून 2024 से 30 जून 2024 के बीच किया जाएगा. इसका डिटेल शेड्यूल अभी तक नहीं आया है जैसे ही आएगा आपको अपडेट करेंगे.

टेलीग्राम चैनलज्वॉइन करें
व्हाट्सएप चैनलज्वॉइन करें

ICC T20 World Cup 2024 Venue Info

आईसीसी t20 विश्व कप 2024 का सभी मैच का आयोजन वेस्ट इंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाएगा. इस बार यह दोनों देश मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. वेस्टइंडीज के 7 वेन्यू और संयुक्त राज्य अमेरिका के तीन वेन्यू पर विश्व कप के सभी मैच खेले जाएंगे.

ICC T20 World Cup 2024 Interesting Facts

  • पहली बार T20 विश्व कप 2024 में 20 टीम में भाग लेगी.
  • युगांडा की टीम पहली बार विश्व कप खेलेगी.
  • इस प्रतियोगिता को दो चरणों में खेला जाएगा, पहले चरण नॉकआउट होगा और दूसरा मुख्य चरण
  • पहले चरण में 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा सभी ग्रुप से ऊपर के दो टीम सुपर 8 राउंड में पहुंचेंगे.
  • सुपर 8 राउंड को दो ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें दोनों ग्रुप से दो-दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
  • दोनों सेमीफाइनल से एक-एक टीम फाइनल मैच खेलेगी.

खेल की खबरों के लिए क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल न्यूज़, फुटबॉल न्यूज़, हॉकी न्यूज और भी विभिन्न प्रकार के खेल से संबंधित अपडेट के लिए हमें FacebookTwitterInstagramगूगलन्यूज़ पर फॉलो करें.

FAQs – ICC T20 World Cup 2024

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 में कितनी टीमें है?

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीम (भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नामीबिया, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और कनाडा, वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) खेलेगी.

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 कहां खेला जाएगा?

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाएगा.

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 कब से है?

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में 4 जून 2024 से 30 जून 2024 के बीच होगा.

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version