IND vs AUS 3ed T20 Dream11 Prediction in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 इंटरनेशनल मैच का मुकाबला गुवाहाटी में 28 नवंबर को होने वाला है. मंगलवार के शाम 7:00 बजे से यह मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हम लोग इस लेख के माध्यम से इस मैच के लिए Dream11 Prediction, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट, बेस्ट टीम, बेस्ट खिलाड़ियों का चयन इतिहास की जानकारी प्राप्त करेंगे और इसके सहायता से अंत में एक बढ़िया Dream11 टीम बनाएंगे.
यह पिच रिपोर्ट भी पढ़ें- BARSAPARA STADIUM PITCH REPORT IN HINDI: गुवाहाटी की पिच बैटिंग है या बॉलिंग?, जाने बरसापारा स्टेडियम पिच रिपोर्ट
India vs Australia 3ed T20 Match Dream11 Prediction in Hindi
दोस्तों Dream11 पर टीम बनाने से पहले हम लोग IND vs AUS मैच के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नजर डालेंगे. सबसे पहले हम लोग यह जानने की कोशिश करेंगे की पिच रिपोर्ट क्या है? क्या यह बल्लेबाजी के अनुकूल है या गेंदबाजी के जिससे हमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों को चयन करने में सहायता मिलेगी. इसके बाद हम लोग यह भी समझने की कोशिश करेंगे की मौसम कैसी रहने वाली है. इसके बाद इन्फॉर्म खिलाड़ियों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए अब इन बिंदुओं पर एक नजर डालते हैं-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा T20 मैच गुवाहाटी के बरसापा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन होती है. यहां पर T20 मैच में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलती है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां की पिच सपोर्ट होती है और जबरदस्त बैटिंग देखने को मिलती है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वेदर रिपोर्ट
कल का मौसम गुवाहाटी में बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की पूर्वानुमान लगभग 10% है जो कि नहीं के बराबर है. गुवाहाटी का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है. इसका मतलब यह है कि मौसम मैच में बाधा नहीं बनेगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया अपने पुराने विजेता टीम के साथ ही मैदान पर उतरेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया लगातार दो मैचो में हार रही है एक दो खिलाड़ियों का टीम में बदलाव कर सकता है. इसकी जानकारी टॉस के समय में दिया जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बेस्ट परफॉर्मर
- यशस्वी जयसवाल- भारतीय सलामी बल्लेबाज जबरदस्त फोन में है. पिछले T20 मैच में 25 गेंद पर 52 रन बनाए थे.
- इशान किशन- यह भी इस सीरीज में लगातार दो और शतक बनाकर खेल रहे हैं. जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
- रिंकू सिंह- इनके लिए क्या कहें, मैच फिनिशर के तौर पर जबरदस्त खेलते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि हर एक मैच में स्कोर करते हैं.
- रवि बिश्नोई- रवि बिश्नोई भी पिछले मैच में तीन विकेट हासिल किए थे. यह भी अपनी गेंदबाजी से अधिकतम पॉइंट अर्जित करते हैं.
- जोश इंग्लिश- इन्होंने पहले मैच में शतक बनाए थे. यह भी ड्रीम टीम के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
- मैथ्यू वेड- इन्होंने पिछले मैच में 43 रनों की इनिंग 22 गेंद में खेली थी.
IND vs AUS 3ed T20- Dream11 Prediction Best Team
बल्लेबाज | यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, स्टीवन स्मिथ |
गेंदबाज | नाथन इल्स, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई |
ऑलराउंडर | ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस |
विकेट कीपर | जोश इंग्लिश, इशान किशन |
IND vs AUS 3ed T20 Dream11 Prediction – कप्तान और उप कप्तान का विकल्प
कप्तान– यशस्वी जयसवाल, इशान किशन
उप कप्तान– सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश
IND vs AUS Dream11 Prediction जीत की संभावना
तीसरी T20 मैच में भी भारत की जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है. लगातार दो मैच में हर का सामना करके ऑस्ट्रेलिया टीम की मनोबल टूट चुकी है. भारत तीसरा T20 मैच जीत करके इस सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी. मेरे हिसाब से भारत के जीतने की चांस लगभग 90% है.
उपरोक्त Dream11 Prediction लेखक के अपनी एनालिसिस पर आधारित है. कृपया टीम अपने जोखिम पर ही चुने.
Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi को पढ़ने के लिए हमें गूगलन्यूज़ (Google News) पर फॉलो करें।