Home क्रिकेट India vs Australia Live Score Updates: विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक

India vs Australia Live Score Updates: विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक

India vs Australia Live Score Updates

India vs Australia Live Score Updates: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन विराट कोहली ने शतक लगाया। यह विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक है। अक्षर और कोहली क्रीज पर हैं। India vs Australia Live पहली पारी में 5 विकेट पर 445 रन है। भारत अभी 35 रन ऑस्ट्रेलिया से पीछे है।

23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ विराट 27वां टेस्ट शतक जमाया था। यह उनका 28वां टेस्ट शतक है। कोहली के नाम अब 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक, टेस्ट में 28 और वनडे में 46 जमाया है।

लंच डे 4: India vs Australia Live Score Updates

रवींद्र जडेजा गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। थोड़ी देर पहले श्रेयस अय्यर की पीठ खराब होने के कारण वाहर हो गया। श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। उन्हें स्केन के लिए भेजा गया है। भरत को अय्यर की जगह भेजा गया है। जडेजा के आउट होने के बाद विराट कोहली काफी रक्षात्मक हो गए लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अभी भी क्रीज पर हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक नंबर 28 जमाया है।

India vs Australia Live Score card यहाँ देखे ।

India vs Australia Live Score Updates: विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक

India vs Australia Live Score Updates: टीम इंडिया के विकेट ऐसे गिरे

  1. पहला विकेटरोहित शर्मा 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
  2. दूसरा विकेटचेतेश्वर पुजारा को टॉड मर्फी ने LBW कर दिया।
  3. तीसरा विकेट: नाथन लायन ने शुभमन गिल को LBW कर दिया।
  4. चौथा विकेटजडेजा टॉड मर्फी की बॉल पर उस्मान ख्वाजा को आसान कैच दे बैठे।
  5. पांचवां विकेटलायन की बाॅल पर श्रीकर भरत के हैंड्सकम्ब ने कैच पकड़ा।

WPL 2023 Schedule pdf यूपी वारियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स इसे भी पढ़ें

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version