Home क्रिकेट रिकॉर्ड India vs England Head to Head: जानिए क्या कहती है भारत बनाम...

India vs England Head to Head: जानिए क्या कहती है भारत बनाम इंग्लैंड के वर्ल्ड कप आंकड़े

India vs England Head to Head in ODI in Hindi
India vs England Head to Head in ODI in Hindi
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

India vs England Head To Head Stats in Hindi: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 29वाँ मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला है। यह मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा दोनों टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और अपने-अपने प्रैक्टिस में जुट गई है। हम लोग इस पोस्ट में यह जानने की कोशिश करेंगे कि भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में कितनी बार आमना सामना हुआ है और उसके क्या परिणाम हुए हैं।

India vs England Head to Head in ODI World Cup in Hindi

भारत और इंग्लैंड का वनडे विश्व कप में आमना-सामना

  • भारत और इंग्लैंड का आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप में अभी तक आठ बार आमना सामना हुआ है
  • अभी तक खेले गए वनडे विश्व कप में भारत ने तीन बार इंग्लैंड से मैच जीता है जबकि इंग्लैंड की टीम ने चार बार भारत पर जीत हासिल की है वही एक मुकाबला टाई हो गया था
  • भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पहला मुकाबला 7 जून 1975 को खेला गया था जबकि आखिरी मुकाबला 30 जून 2019 को खेला गया था
  • रविवार 29 अक्टूबर 2023 को भारत और इंग्लैंड का विश्व कप में नवी बार आमना सामना होगा लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा
  • भारतीय क्रिकेट टीम ने दो बार वनडे विश्व कप का टाइटल जीत चुका है जबकि इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक बार पिछला विश्व कप 2019 का टाइटल अपने नाम करने में सफल रही

IND vs ENG Head to Head- ICC ODI World Cup

ICC ODI World cupविजेताविनिंग मार्जिन
विश्व कप 1975इंग्लैंड202 रन से
विश्व कप 1983भारत6 विकेट से
विश्व का 1987इंग्लैंड35 रन से
विश्व कप 1992इंग्लैंड9 रन से
विश्व का 1999भारत36 रन से
विश्व कप 2003भारत82 रन से
विश्व कप 2011मैच टाइमैच टाइ
विश्व कप 2019इंग्लैंड31 रन से
IND vs ENG Head to Head in ODI world cup

इसे भी पढ़ें: EKANA STADIUM PITCH REPORT IN HINDI: इकाना स्टेडियम, लखनऊ पिच रिपोर्ट

India vs England Head To Head in ODI in Hindi

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला की बात करें तो 106 वनडे मैचो में दोनों देशों कामना सामना हुआ है। इन मुकाबला में भारत इंग्लैंड पर भारी पड़ा है क्योंकि भारत ने वनडे मैच के 57 मुकाबला जितने में कामयाबी हासिल की है। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने 44 मैच जीते हैं इन 106 वनडे मैचो में दो मुकाबला टाई हो गया था जब की तीन मैच को रद्द करना पड़ा था।

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को खेला गया था तब से लेकर अभी तक दोनों टीम 106 वनडे मैच खेल चुकी है और 107 वन वनडे मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में 29 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा। यह मैच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 29वाँ मैच है इस विश्व कप में जिस तरह से भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है उससे यह लग रहा है कि यह मैच भी भारत ही जीतेगा।

वनडे मैच में भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है उन्होंने 44 इनिंग में 1546 रन बनाए हैं जबकि इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इयान बेल है उन्होंने 31 इनिंग में 1163 रन बनाए हैं।

आईसीसी वनडे मैच में भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविंद्र जडेजा है उन्होंने 24 इंग खेलते हुए 38 विकेट हासिल किए हैं जबकि इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ है 31 इनिंग में 40 विकेट उनके नाम है।

IND vs ENG Head to Head in ODI Match in Hindi

टोटल वन डे मैच106
इंग्लैंड ने जीता44
भारत ने जीता57
रद्द हो गया3
टाई हो गया2
IND vs ENG Head to Head in ODI History

Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi को पढ़ने के लिए हमें  गूगलन्यूज़ (Google News) पर फॉलो करें।

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version