Home क्रिकेट रिकॉर्ड India vs Sri Lanka head to head in Hindi: भारत बनाम श्रीलंका...

India vs Sri Lanka head to head in Hindi: भारत बनाम श्रीलंका हेड टु हेड

India vs Sri Lanka head to head
India vs Sri Lanka head to head

India vs Sri Lanka Head to Head in Hindi: भारत अभी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के जश्न में डूबा हुआ है। भारत का इस विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन देखते हुए सभी क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के दीवाने हो गए हैं। भारत के हर एक खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म है और अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब भारत का अगला मुकाबला इस प्रतियोगिता में श्रीलंका से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है तो चलिए जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL Head to Head in Hindi) का आंकड़ा क्या कहता है।

India vs Sri Lanka head to head Stats in Hindi

भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और T20 इंटरनेशनल में खेला गया है। जिसमें से दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा वनडे मैच खेला गया है। वनडे में 167 मैच, 46 टेस्ट मैच और 29 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं इसका विवरण नीचे दिया गया है:-

IND vs SL Head to Head History

वनडे (India vs Sri Lanka ODI Matches)167
टेस्ट (India vs Sri Lanka Test Matches)46
T20I (India vs Sri Lanka T20I Matches)29
वर्ल्ड कप मैच9
IND vs SL head to head

India vs Sri Lanka head to head in ODI

भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैच की बात की जाए तो दोनों देश ने अभी तक 167 वनडे मैच खेला है। जिसमें से टीम इंडिया ने 98 मैच में जीत हासिल की है वहीं श्रीलंका की टीम 57 मैच अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।11 मैच बिना किसी रिजल्ट के रद्द हो गया था। जबकि एक मैच टाई हुआ यहां पर दोनों देशों के बीच वनडे में हुए आमना सामना (हेड टु हेड) का विवरण नीचे दिया गया है:-

भारत बनाम श्रीलंका हेड टु हेड वनडे मैच

वनडे मैच167
भारत की जीत98
श्रीलंका की जीत57
मैच टाई हुआ1
मैच रद्द हुआ11
IND vs SL Head to Head in ODI

India vs Sri Lanka head to head in Test Match

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए 46 क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत का दबदबा कायम रहा है। भारत ने लगभग आधा मैच में जीत हासिल की है। श्रीलंका से भारत ने 22 टेस्ट मैच जीते हैं। जबकि श्रीलंका ने 7 मैच जितने में कामयाबी हासिल की है। दोनों देशों के बीच अभी तक 17 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं। इसका विस्तृत जानकारी नीचे तालिका में दिया गया है

भारत बनाम श्रीलंका हेड टु हेड टेस्ट मैच

टेस्ट मैच46
भारत की जीत22
श्रीलंका की जीत7
मैच ड्रॉ हुआ17
मैच रद्द हुआ0
IND vs SL head to head in Test

India vs Sri Lanka Head to Head in T2OI

T20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो भारत बनाम श्रीलंका अभी तक 29 मैच खेले गए हैं इसमें से भारत ने 19 मैच जीता है और श्रीलंका जो मैच जीती है एक मैच रद्द हुआ है। इन आंकड़ों से भी पता चलता है T20 मैच में भी भारत लगभग दो तिहाई मैच श्रीलंका से जीत चुका है। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे तालिका में दी गई है

भारत बनाम श्रीलंका हेड टु हेड T20 मैच

T20 मैच29
भारत की जीत19
श्रीलंका की जीत9
मैच टाई हुआ0
मैच रद्द हुआ1
IND vs SL head to head in T20

India vs Sri Lanka Head to Head in World Cup

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता में दोनों टीमों का मामला लगभग बराबर है। अभी तक खेले गए 9 मैचो में भारत ने चार जीता है और श्रीलंका ने भी चार मैच जीता है। जबकि एक मैच रद्द हो गया था इन 9 मैचो में भारत का सर्वाधिक स्कोर 373 रन है। जबकि श्रीलंका का सर्वाधिक स्कोर 274 रन है। वही सबसे कम भारत ने 120 रन बनाए थे और श्रीलंका ने 109 रन बनाए हैं। इसका भी पूरी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है

भारत बनाम श्रीलंका हेड टु हेड वर्ल्ड कप

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में कुल मैच9
भारत की जीत4
श्रीलंका की जीत4
मैच टाई हुआ0
मैच रद्द हुआ1
भारत का सर्वाधिक स्कोर373
श्रीलंका का सर्वाधिक स्कोर274
भारत का न्यूनतम स्कोर120
श्रीलंका का न्यूनतम स्कोर109
IND vs SL head to head in World Cup

इसे भी पढ़ें:

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन कोलकाता स्टेडियम पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम लखनऊ पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई की पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
World cup cricket stadium pitch reports

Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi को पढ़ने के लिए हमें  गूगलन्यूज़ (Google News) पर फॉलो करें।

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version