Home आईपीएल Karun Nair IPL 2023: करुण नायर बने एलएसजी में केएल राहुल का...

Karun Nair IPL 2023: करुण नायर बने एलएसजी में केएल राहुल का रिप्लेसमेंट

Karun Nair IPL 2023 करुण नायर बने एलएसजी में केएल राहुल का रिप्लेसमेंट

Karun Nair IPL 2023 News: लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल (KL Rahul Injury) होने के कारण पूरे आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल की रिप्लेसमेंट करुण नायर ने की है। बता दे लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने राहुल के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। अब लखनऊ टीम में राहुल की जगह बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाज करुण नायर को शामिल किया गया है। लखनऊ सुपर जॉइंट ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है।

Karun Nair IPL 2023 एलएसजी में शामिल ।

Karun Nair LSG (Lucknow Super Giants) टीम में शामिल हो गए हैं । लखनऊ सुपर जॉइंट अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “करुण नायर अदब से स्वागत है आपका ” और साथ ही करुण नायर का एक पुराना पोस्ट भी शेयर किया जिसमें करुण नायर ने 2022 में लिखा था कि की “डियर क्रिकेट मुझे एक मौका और दो.”।

करुण नायर के लिए यह यह बेहद ही अच्छा मौका है और वह अपनी टीम और अपने कैरियर को यहां से आगे बढ़ा सकते हैं। करुण नायर एक धाकड़ बल्लेबाज हैं वह वीरेंद्र सहवाग के बाद ट्रिपल सेंचुरी मारने वाला दूसरे बल्लेबाज हैं उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था।

लखनऊ टीम में शामिल होने के बाद करुण नायर ने कहा है “सुपर जॉइंट्स में शामिल होकर वास्तव में खुश हूं मैं खेल के स्वस्थ होने की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वह मजबूत होकर वापस आए बहुत जल्द अपने साथियों से मिलने और टीम में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं”।

KL Rahul WTC Final से बाहर ।

केएल राहुल आईपीएल 2023 से बाहर होने के साथ-साथ डब्लूटीसी फाइनल से भी बाहर हो गए हैं केएल राहुल ने इसकी जानकारी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से दी है उन्होंने लिखा है की लखनऊ टीम के कप्तान होने के नाते मेरी ने मुझे बहुत दर्द दिया है लेकिन मुझे यकीन है साथी खिलाड़ी हमेशा की तरह अपना पूरा योगदान देंगे मैं टीम का हर मैच देखूंगा और उनका हौसला पर आऊंगा।

इसे भी पढ़ें:

इंस्टाग्राम पोस्ट में राहुल ने यह भी लिखा की इस बात से मैं निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा। मैं टीम में वापस आने अपने देश के लिए खेलने की पूरी कोशिश करूंगा। इंजरी कभी भी हो सकती हैं इसका कोई ठीक नहीं होता है, लेकिन मैं जल्द ठीक होने की उम्मीद करूंगा। सभी फैंस का दिल से शुक्रिया मुझे मुश्किल समय में सपोर्ट करने के लिए।

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version