PAK vs NED World Cup 2023 2nd Match Pitch Report: दोस्तों आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के दूसरा मैच पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज 2:00 बजे से खेला जाएगा। इस लेख में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच रिपोर्ट और हैदराबाद के मौसम की जानकारी दी जाएगी।
बता दे की इस प्रतियोगिता का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कल अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंडके टीम ने शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को महज 37वें ओवर में 9 विकेट से हराकर अपना पुराना हिसाब बराबर कर लिया है।
PAK vs NED live streaming कहां देखें?
इस मैच (Pakistan vs Netherlands) का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के चैनल पर होगा जबकि मोबाइल पर Disney+ HotStar एप पूरे मैच का फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। दोपहर 2:00 बजे से फ्री में आप इस मैच का स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। चलिए अब देखते हैं इस मैच की आज की (Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report today) पिच रिपोर्ट।
Pakistan vs Netherlands, ICC World Cup 2023, 2nd Match
- मैच- पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड
- टूर्नामेंट- आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023
- स्थान- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
- दिन और समय- 6 अक्टूबर 2023, दोपहर 2:00 बजे से
- लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी + हॉटस्टार, स्टार स्पोर्ट नेटवर्क
- जीतने की संभावना– पाकिस्तान
PAK vs NED World Cup 2023 2nd Match Pitch Report in Hindi
Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report Today: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड की मैच हैदराबाद में आज खेला जाएगा। जहां पर पाकिस्तान की टीम ने दो अभ्यास मैच भी खेला था जिसमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था। यह अलग बात है कि पाकिस्तान की टीम दोनों ही अभ्यास मैच हार गई थी। पहले अभ्यास मैच न्यूजीलैंड ने हराया था जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया से हारी थी। दोनों ही अभ्यास मैच में इस पिच (Rajiv Gandhi International Stadium Pitch) पर 340 से ज्यादा पहली पारी में स्कोर बना था।
Pakistan vs Netherlands Pitch Report in Hindi
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद का पिच बल्लेबाजी के लिए उत्कृष्ट बताई जा रही है। पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच के लिए सपाट पिच होने के कारण विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिलेगी इसके साथ ही इसकी आउट फील्ड भी तेज है जिससे बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने में आसान हो जाती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस पिच से गेंदबाजों के लिए कोई मदद मिलने वाली नहीं है।
इसी स्टेडियम में अपना दोनों अभ्यास मैच खेलने वाले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा है कि यहां की बाउंड्री छोटी है और रन आसानी से बनते हैं। इसीलिए गेंदबाजों के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हैदराबाद की पिच बल्लेबाजी के बिल्कुल अनुकूल है और बेहतरीन हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगी।
PAK vs NED वेदर रिपोर्ट
6 अक्टूबर को हैदराबाद के मौसम साफ रहेगा। एक्यूवेदर वेबसाइट के अनुसार हैदराबाद में बारिश की संभावना आज नहीं है। हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की अनुमान है इसके साथ मैदान पर आद्रता 59% रहेगी और तापमान 34 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। इसका मतलब बारिश मैच में विलेन नहीं बनेगी।
Pakistan vs Netherlands Head to Head ODI
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच अभी तक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच की बात करें तो दोनों टीम में एक दूसरे के साथ तीन वनडे मैच खेला है जिसमें से तीनों मैच पाकिस्तान ने जीता है। नीदरलैंड को तीनों मैच में पाकिस्तान के साथ हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान टीम के प्लेइंग 11:इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार-अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, उसामा मीर
नीदरलैंड टीम के प्लेइंग 11: कॉलिन एकरमैन, मैक्स ओ’डोव्ड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, विक्रमजीत सिंह, साकिब-ज़ुल्फिकार, शारिज़ अहमद, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन
PAK vs NED: फुल स्क्वाड
पाकिस्तान टीम की पूरा स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, हसन अली, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
नीदरलैंड टीम की पूरा स्क्वॉड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, कॉलिन एकरमैन, रोल्फ वैन डर मर्व, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार।
खेल से संबंधित सभी खबरों (Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगलन्यूज़ (Google News), Facebook, Twitter और Instagram पर फॉलो करें।