Home क्रिकेट पिच रिपोर्ट Visakhapatnam Pitch Report in Hindi: जानिए डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट...

Visakhapatnam Pitch Report in Hindi: जानिए डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम पिच रिपोर्ट बैटिंग या बॉलिंग

Dr. YS Rajasekhara Reddy Stadium Visakhapatnam Pitch Report in Hindi
Dr. YS Rajasekhara Reddy Stadium Visakhapatnam Pitch Report in Hindi

Visakhapatnam Stadium Pitch Report Hindi: विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला T20 इंटरनेशनल मैच 23 नवंबर गुरुवार के दिन खेला जाएगा. बता दे की ऑस्ट्रेलिया टूर ऑफ़ इंडिया 2023 के 5 T20 इंटरनेशनल मैच का सीरीज खेला जाना है. जिसका पहला मैच विशाखापट्टनम में होगा. तो चलिए जानते हैं- Dr. YS Rajasekhara Reddy Stadium Visakhapatnam Pitch Report in Hindi | वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम पिच रिपोर्ट हिंदी

Dr. YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium Visakhapatnam Pitch Report in Hindi

विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट क्या है?

वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया टूर आफ इंडिया के T20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है. यहां पर धुंआधार और विस्फोटक बल्लेबाजी होती है. खासकर T20 के मैच का हाई स्कोरिंग बहुत ज्यादा होती है.

लेकिन मजेदार यह है कि यहां पर टॉस महत्वपूर्ण भूमिका में रहता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करती है. क्योंकि यहां की पिछला रिकार्ड बताता है की बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादातर मैच को जीती है.

बल्लेबाजी या गेंदबाजी पिच रिपोर्ट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम मे भी हाई स्कोरिंग और विस्फोट बैटिंग देखने को मिलेगी. यह पिच पूरी तरह से बैटिंग के अनुकूल है. यहां पर गेंदबाजी की बात करें तो फास्ट बॉलर को इस पिचसे ज्यादा मदद मिलती है. मिडिल ओवर में स्पिनर्स भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं.

Visakhapatnam Stadium Pitch Report Hindi T20I

विशाखापट्टनम क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक तीन इंटरनेशनल T20 मैच का आयोजन किया गया है जिसमें से एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है जबकि दो मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता है.

T20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 179 रन है जब की सबसे कम स्कोर 82 रन है. पहली पारी का औसत स्कोर यहां पर लगभग 129 रनों के आसपास रहता है. इसका संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है-

विशाखापट्टनम में T20I मैच3
पहले बैटिंग करके जीत1
पहले बॉलिंग करके जीत2
पहली पारी का औसत रन129
एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन179
एक इनिंग में सबसे कम रन85
विशाखापट्टनम पिच रिपोर्ट T20I

Dr. YS Rajasekhara Reddy Stadium Pitch Report in Hindi ODI

विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक यहां पर 10 वनडे मैच खेला जा चुका है. जिसमें से 6 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीता है. जबकि तीन मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है. वही एक मैच टाई हो गया था.

वनडे मैच में विशाखापट्टनम में पहली पारी का औसत स्कूल 277 रनों की होती है वही यहां पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन भारत ने 387 बनाए थे. जब की सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है जो 79 रनों पर ऑल आउट हो गया था. इसका संक्षिप्त विवरण भी नीचे दिया गया है-

टोटल वनडे मैच10
पहले बैटिंग करके जीत3
पहले बॉलिंग करके जीत6
मैच टाइ1
पहली पारी का औसत रन277
हाईएस्ट स्कोर387
लोएस्ट स्कोर79
विशाखापट्टनम पिच रिपोर्ट वन डे

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (INDIA vs AUSTRALIA) T20I मैच की जानकारी

मैचभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1st T20I
सीरीजऑस्ट्रेलिया टूर ऑफ़ इंडिया
दिन और समयगुरुवार, 23 नवंबर 2023, 7:00 बजे से
स्थानDr. YS Rajasekhara Reddy Stadium, Visakhapatnam
India vs Australia match

Dr. YS Rajasekhara Reddy Stadium Visakhapatnam Information

विशाखापट्टनम स्टेडियम का नामDr. YS Rajasekhara Reddy Stadium
दूसरा नामACA-VDCA Cricket Stadium
दर्शकों की क्षमता25000
स्टेडियम की स्थापना2003 में
फ्लड लाइटजी हां

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित खिलाड़ी

टीम भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश वर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई।

ऑस्ट्रेलिया की टीम- मैथ्यू वेड (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एडम जम्पा, जेसन बेहरनडॉर्फ, शॉन एबट, नाथन एलिस

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 में (IND vs AUS Pitch Report head to head) आमना सामना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल 26 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन 26 मैचो में भारत ने बाजी मारी है. भारतीय टीम ने 15 मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 मैच जीतने में कामयाब रही है. जबकि एक मैच टाइ हो गया था.

खेल की खबरों के लिए क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल न्यूज़, फुटबॉल न्यूज़, हॉकी न्यूज और भी विभिन्न प्रकार के खेल से संबंधित अपडेट के लिए हमें FacebookTwitterInstagramगूगलन्यूज़ पर फॉलो करें

इसे भी पढ़ें

एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट 2023
चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
Exit mobile version