RCB vs GT Pitch Report Hindi: दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका अपना ब्लॉग खेल पेज पर। इस लेख में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस की मुकाबला के लिए पिच रिपोर्ट बताई गई है। पिच रिपोर्ट के साथ ही इस स्टेडियम के आईपीएल के, T20 के और वनडे के आंकड़ों की भी सटीक जानकारी भी दी गई है।
बता दे की आईपीएल 2024 के 52th मैच RCB बनाम GT बेंगलुरु के मैक्रुस्वामी स्टेडियम में शनिवार, 4 अप्रैल 2024 को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इसका लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप पर फ्री में किया जाएगा।
RCB vs GT Pitch Report Hindi
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं की चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आईपीएल के सीजन में एक नया इतिहास रच रही है। इस मैदान पर रनों का सचमुच में बारिश हो रहा है। छक्के और चौकों की झरिया लग जाती है। इस स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए बहुत ही शानदार है। बैटिंग फ्रेंडली पिच होने के साथ-साथ इस स्टेडियम की बाउंड्री लेंथ भी छोटी है जिससे हाई स्कोरिंग मैच यहां पर ज्यादा देखने को मिलती है।
बेंगलुरु के इस मैदान पर आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 287 रन है। यह किसी अजूबे से काम नहीं है इतना रन तो पहले के वनडे मैच में भी डिपेंडेबल माना जाता था। कनक्लूड करें तो यह मैदान 80 प्रतिशत बल्लेबाजी के अनुकूल है और 20% गेंदबाजी के लिए भी मददगार रहती है।
RCB vs GT Pitch Report Batting or Bowling Pitch
यहां की मैदान बैटिंग के लिए परंपरागत रूप से अनुकूल रहती है। इसमें कोई दो राय नहीं है की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिलेगी। आंकड़ों को देख तो दो पिछले पांच T20 में इस मैदान पर 205 की औसत स्कोर से रन बनाए जाते हैं। इसीलिए कह सकते हैं कि यह पूरी तरह से बैटिंग पिच है लेकिन तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में थोड़ा बहुत मदद देखने को मिल सकता है।
RCB vs GT Pitch Report Spin or Fast Pitch
यहां पर अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिन या पेस दोनों को बल्लेबाज बढ़िया तरीके से धोते हैं। दोनों ही गेंदबाजों को बिना भेदभाव के धुलाई की जाती है। लेकिन इस मैदान पर 10 विकेट में 7 विकेट तेज गेंदबाज और तीन विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिलती है। इस हिसाब से बेंगलुरु की इस मैदान पर पेसर्स को 70% जबकि स्पिनर्स को 30% विकेट मिलते हैं।
RCB vs GT – Venue Toss History
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कि पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड देखे तो टॉस जीतने वाली टीम 100% पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। लेकिन पहले गेंदबाजी करने वाली टीम सिर्फ 45% मैच जीती है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 55% मुकाबला जीता है।
RCB vs GT – Venue IPL Records
कुल आईपीएल मैच | 91 |
हाईएस्ट स्कोर | 263 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 166 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 162 |
पहले बल्लेबाजी करके जीत मिली | 38 |
पहले गेंदबाजी करके जीत मिली | 49 |
बैटिंग फर्स्ट विनिंग परसेंटेज | 55% |
RCB vs GT – Venue T20I Records
कुल T20I मैच | 18 |
हाईएस्ट स्कोर | 212 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 141 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 136 |
पहले बल्लेबाजी करके जीत मिली | 7 |
पहले गेंदबाजी करके जीत मिली | 9 |
बैटिंग फर्स्ट विनिंग परसेंटेज | 54% |
RCB vs GT – Venue ODI Records
कुल ODI मैच | 43 |
हाईएस्ट स्कोर | 410 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 240 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 214 |
पहले बल्लेबाजी करके जीत मिली | 16 |
पहले गेंदबाजी करके जीत मिली | 23 |
बैटिंग फर्स्ट विनिंग परसेंटेज | 44% |
Conclusion
आज के इस लेख में आरसीबी बनाम जीटी पिच रिपोर्ट (RCB vs GT Pitch Report In Hindi) बताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार यहां की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। बेंगलुरु में होने वाले RCB vs GT मैच में बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले हैं।
यह भी पढ़े: TODAY MATCH PITCH REPORT: देखिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट क्या है?