Home क्रिकेट रिकॉर्ड RCB vs PBKS Head to Head: IPL में किसका रिकॉर्ड है बेहतर?

RCB vs PBKS Head to Head: IPL में किसका रिकॉर्ड है बेहतर?

RCB vs PBKS Head to Head IPL
RCB vs PBKS Head to Head IPL

आरसीबी वीएस पीबीकेएस हेड टू हेड (RCB vs PBKS Head to Head Record in IPL)

आईपीएल (IPL) की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले दर्शकों के लिए रोमांच का केंद्र रहे हैं। दोनों टीमें अपने-अपने स्टार खिलाड़ियों और मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। इस लेख में हम RCB vs PBKS के हेड टू हेड रिकॉर्ड, आंकड़े, सीजन-वाइज रिजल्ट्स और प्रमुख जानकारियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

RCB vs PBKS Head to Head Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग की टीम आईपीएल में अभी तक एक दूसरे से 33 मैच खेली है। जिसमें से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 16 मैच में जीत मिली है जबकि 17 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर बात पंजाब किंग्स की करें तो पंजाब की टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं जबकि उनको भी 16 मैच में हर का सामना करना पड़ा है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर होती है। इसका संक्षिप्त विवरण नीचे टेबल में दिया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RCB vs PBKS Head to Head Overall Record

आँकड़ारॉयल चैलेंजर बेंगलुरुपंजाब किंग
कुल मैच3333
जीत1617
हार1716
नो रिजल्ट00

RCB vs PBKS Last Five Match

पिछले 5 आईपीएल मुकाबलों में RCB का प्रदर्शन PBKS के मुकाबले बेहतर रहा है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने पिछले पांच मुकाबले में से 3 मैच अपने नाम किया है जबकि पंजाब किंग्स की टीम भी दो मैच जीतने में कामयाब हुई है। पिछले सीजन में दोनों मैच आरसीबी ने जीता था एक मैच चार विकेट से और दूसरी मैच में 60 रनों से पंजाब किंग्स को हराया था। 2023 के सीजन में बीआरसीबी ने 24 रनों से हराया था। लेकिन 2022 के दोनों मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने आरसीबी को पटकनी दी थी। पहला मैच 5 विकेट से और दूसरा मैच 54 रनों से हराया था।

RCB vs PBKS Highest and Lowest Score

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना हाईएस्ट स्कोर 241 रन और अपना न्यूनतम स्कोर 84 रन बनाया है। पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ अपना हाईएस्ट स्कोर 232 रन और न्यूनतम स्कोर 88 रन बनाया है। उसका संक्षिप्त आंकड़ा नीचे टेबल में दिया गया है।

StatsRCBPBKS
Highest Score241232
Lowest Score8488

RCB vs PBKS Head to Head- Season-wise Stats

IPL 2024: पिछले साल के आईपीएल सीजन में आरसीबी ने दोनों मैच जीता था और पंजाब किंग्स को दोनों मैच में हर का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल 2023 में इन दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला खेला गया था इस मैच में भी आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराया था।

आईपीएल 2022 की बात करें तो पहला मुकाबला पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता और दूसरा मुकाबला भी पंजाब किंग्स ने 54 रनों से जीता था। इस सीजन में आरसीबी को दोनों माचो में हर का सामना करना पड़ा था।

2021 के आईपीएल सीजन में पहला मैच पंजाब किंग्स ने 2434 रनों से जीता और दूसरा मैच आरसीबी ने 6 रनों से जीता था। इस साल दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी कर रहा था।

फिर 2020 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा था उसने दोनों मैच अपने नाम किया था और आरसीबी को दोनों माचो में हर का सामना करना पड़ा था। पहला मैच 97 रनों से तो दूसरा मैच आठ विकेट से आरसीबी को हराया था।

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल के इतिहास के सभी मुकाबले का परिणाम नीचे टेबल में दिया गया है। जिसे देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि किस टीम का प्रदर्शन पूरे आईपीएल सीजन में अच्छा रहा है।

सालमैच 1 परिणाममैच 2 परिणाम
2024RCB ने 4 विकेट से जीताRCB ने 60 रन से जीता
2023RCB ने 24 रन से जीता
2022PBKS ने 5 विकेट से जीताPBKS ने 54 रन से जीता
2021PBKS ने 34 रन से जीताRCB ने 6 रन से जीता
2020PBKS ने 97 रन से जीताPBKS ने 8 विकेट से जीता
2019RCB ने 8 विकेट से जीताRCB ने 17 रन से जीता
2018RCB ने 4 विकेट से जीताRCB ने 10 विकेट से जीता
2017PBKS ने 8 विकेट से जीताPBKS ने 19 रन से जीता
2016RCB ने 1 रन से जीताRCB ने 82 रन से जीता
2015RCB ने 138 रन से जीताPBKS ने 22 रन से जीता
2014PBKS ने 5 विकेट से जीताPBKS ने 32 रन से जीता
2013PBKS ने 6 विकेट से जीताPBKS ने 7 विकेट से जीता
2012RCB ने 5 विकेट से जीताPBKS ने 4 विकेट से जीता
2011RCB ने 85 रन से जीताPBKS ने 111 रन से जीता
2010RCB ने 8 विकेट से जीताRCB ने 6 विकेट से जीता
2009PBKS ने 7 विकेट से जीताRCB ने 8 रन से जीता
2008PBKS ने 6 विकेट से जीताPBKS ने 9 विकेट से जीता

RCB vs PBKS Rivalry का रोमांच

RCB बनाम PBKS की यह प्रतिद्वंद्विता सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है। विराट कोहली, केएल राहुल, क्रिस गेल, मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी इन टीमों में खेल चुके हैं और कई बार मुकाबले का रुख अकेले अपने दम पर बदल दिया है।

खेल से संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर अवश्य फॉलो करें

इसे भी पढ़ें– 

नमस्कार! मैं संतोष झा, बिहार के मधुबनी ज़िले से हूँ। मुझे क्रिकेट, फुटबॉल, और अन्य खेलों के प्रति गहरी लगाव रहा है। मैं ब्लॉगिंग करता हूं। Khelpage.in एक हिंदी स्पोर्ट्स वेबसाइट है, जहाँ आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ताज़ा ख़बरें, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों की अपडेट्स, खिलाड़ियों की विस्तृत जीवनी, Dream11 और Fantasy Cricket के लिए टिप्स, हर मैच से पहले पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI इत्यादि की जानकारी दी जाती है।
Exit mobile version