Shere Bangla National Stadium Pitch Report: शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मीरपुर नामक जगह में स्थित है. यह बांग्लादेश का मुख्य क्रिकेट स्टेडियम है इसकी सीटिंग कैपेसिटी लगभग 25,000 की है. इस स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के प्लेऑफ से लेकर ज्यादातर मैचों का आयोजन किया जाता है. आज के इस लेख में इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, ODI, T20I और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के आंकड़ों की सटीक जानकारी बताई गई है.
Shere Bangla National Stadium Information
स्थापना | 2006 में |
लोकेशन | मीरपुर, ढाका, बांग्लादेश |
क्षमता | 25, 416 |
मलिक | नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल, बांग्लादेश |
Shere Bangla National Stadium Pitch Report in Hindi
शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम ढाका की पिच परंपरागत रूप से स्पिन फ्रेंडली होती है. इस मैदान के पिच का बर्ताव मैच खेलने के साथ-साथ धीमा होता चला जाता है. जिससे यहां पर बल्लेबाजी करने में परेशानी होती है. स्पिन गेंदबाजी इस स्टेडियम में बहुत बढ़िया देखने को मिलती है. एक बार बल्लेबाज सेट हो जाता है तो फिर विस्फोटक बल्लेबाजी भी देखने को मिलती है. वनडे में इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर भारत ने 370 रन बनाए थे. जबकि T20 में यहां पर हाईएस्ट स्कोर 211 रन बांग्लादेश ने बनाए हैं. यहां पर कई बार इस तरह के हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिला है.
Shere Bangla National Stadium Pitch Report Batting or Bowling Pitch
ढाका की पिच वैसे तो संतुलित कही जाती है लेकिन स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जानी जाती है. एक तरफ मीरपुर के इस मैदान पर वनडे और T20 के मैच में हाई स्कोरिंग देखने को मिलता है तो कई बार लो स्कोरिंग मैच भी खेला गया है. गेंदबाजी के लिहाज से बात करें तो यहां पर 70% विकेट स्पिन गेंदबाज को मिलता है और 30% विकेट पेसर्स भी निकलने में कामयाब होते हैं. ढाका स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित है लेकिन स्पिन गेंदबाजी को अपेक्षाकृत पिच से ज्यादा मदद मिलती है.
Shere Bangla National Stadium Pitch Report- BPL Scoring Pattern
इस मैदान पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के अभी तक 233 मैच खेले गए हैं. जिसमें 108 बार 150 से कम स्कोर बनाया गया है. 52 बार 150 से 169 के बीच स्कोर बनाया गया है. यहां पर 47 बार 170 से 189 के बीच स्कोर बनाया गया है और 26 बार 190 से ज्यादा का भी स्कोर बनाया गया है. यहां पर बीपीएल के लगभग 65% मैच लो स्कोरिंग हुआ है.
Shere Bangla National Stadium Pitch Report- T20I Scoring Pattern
ढाका के इस स्टेडियम में अभी तक 61 T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. इसका स्कोरिंग पैटर्न इस प्रकार है. 150 से कम स्कोर 36 बार बनाया गया है, 150 से 169 के बीच स्कोर 11 बार, 170 से 189 के बीच स्कोर 5 बार और 190 से ज्यादा का स्कोर नौ बार बनाया गया है. अंतरराष्ट्रीय T20 के लगभग 60% मुकाबला में 150 से काम का स्कोर बनता है.
Shere Bangla National Stadium Pitch Report- Innings Average Score
BPL- बांग्लादेश प्रीमियर लीग के यहां पर खेले गए 233 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 135 रनों के आसपास रहता है.
T20I– इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय T20 के 70 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 121 रन है.
ODI- इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय वनडे के भी 133 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 190 रन है.
Shere Bangla National Stadium Pitch Report- Highest and Lowest Score
बांग्लादेश प्रीमियर लीग- इस मैदान पर बांग्लादेश के घरेलू T20 लीग में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाली टीम मिनिस्टर ग्रुप का राजशाही है जिन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे वही लोएस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड खुलना टाइगर्स के नाम है जो पूरी की पूरी टीम 44 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.
T20 इंटरनेशनल– इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय T20 में हाईएस्ट स्कोर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने यहां पर लोएस्ट स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ 60 रन बनाए थे.
वनडे इंटरनेशनल– यहां पर ODI मैच में सर्वाधिक रन भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए हैं और यहां पर लोएस्ट स्कोर बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 58 रन बनाए हैं.
Shere Bangla National Stadium Pitch Report- Matches Won Batting and Bowling First
इस मैदान पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में टोटल अभी तक 233 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 107 मैच जीती है वही पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 125 मैच में जीत हासिल की है जबकि एक मैच टाई हो गया था. T20I की बात करें तो यहां पर खेले गए 70 मुकाबले में 33 मुकाबला पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीती है जबकि 37 मुकाबला पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीती है. वनडे इंटरनेशनल में यहां पर 133 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 59 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 70 मुकाबला में जीत हासिल की है.
Shere Bangla National Stadium Pitch Report पढ़ने के बाद इसे भी पढ़ें
- SYDNEY CRICKET GROUND PITCH REPORT: जानिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच रिपोर्ट, बल्लेबाज जमाएंगे रंग या गेंदबाज करेंगे रंग में भंग
- WANDERERS STADIUM JOHANNESBURG PITCH REPORT: जोहान्सबर्ग में कौन करेगा कमाल बल्लेबाज या गेंदबाज? जानिए वांडर्स स्टेडियम की पिच का हाल
- KINGSMEAD DURBAN PITCH REPORT: जानिए क्या कहती है किंग्समीड (डरबन) स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
- NEWLANDS CRICKET GROUND PITCH REPORT: जानिए क्या है न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन की पिच रिपोर्ट
खेल से संबंधित खबरों (Cricket, IPL, BBL, SA20, WPL, Football, Sports News In Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अवश्य फॉलो करें.