SRH vs RR Qualifier 2 Pitch Report Hindi: देखो दोस्तों, आईपीएल 2024 अब अपने समापन की ओर तेजी से अग्रसर है. अब इस टूर्नामेंट में केवल दो मैच बचे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.
यह मैच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में शुक्रवार 24 मइ को शाम 7:30 बजे शुरू होगा. बता दे की सनराइजर्स हैदराबाद इस टूर्नामेंट के फर्स्ट क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारने के बाद आया है और राजस्थान रॉयल्स इलिमेनटर में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को हराकर इस मैच में पहुंचा है.
दोस्तों अगर आप Dream11 पर एक बढ़िया टीम बनना चाहते हैं और इसके लिए SRH vs RR Qualifier 2 Pitch Report Hindi में ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपको सटीक जानकारी देने वाली है. इस मैच की पिच रिपोर्ट और इससे संबंधित आईपीएल के आंकड़ों की जानकारी भी इसमें दी गई है. सबसे पहले इस मैच का संक्षिप्त विवरण जानते हैं.
मैच | SRH vs RR, Qualifier 2 |
दिनांक | शुक्रवार, 24 मइ 2024, शाम 7:30 बजे से |
स्थान | एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई |
SRH vs RR Qualifier 2 Pitch Report Hindi
देखो दोस्तों, हैदराबाद बनाम राजस्थान (SRH vs RR) का मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम खेला जाएगा जिसे अब एम ए चिदंबरम स्टेडियम के नाम से हम लोग जानते हैं. जनरली इस स्टेडियम की पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलती है. यहां पर एक संतुलित एवरेज स्कोर आईपीएल में बनाया जाता है. इसका कारण यह है कि यहां की पिच से स्पिनर्स को कुछ खास मदद मिलती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ता है.
इस मैच में भी बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है. वैसे भी यहां पर इंडियन प्रीमियर लीग में पहली पारी का औसत स्कोर 166 रनों का है. पावर प्ले में तेज गेंदबाज को भी विकेट मिलने की पूरी संभावना रहता है और मिलने भी है. जबकि स्पिनर्स रन की गति को तो कम करता ही है साथ ही नियमित अंतराल पर विकेट भी हासिल करता है.
SRH vs RR Qualifier 2 Pitch Report Hindi- Batter or Bowler Pitch
देखो, चुकी यहां की पिच औसत स्कोरिंग है. इस मैदान पर गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. यहां के ग्राउंड से स्पिनर हो या पेसर दोनों गेंदबाजों को बेहतरीन मदद देखने को मिलती है. इसी का नतीजा या रहता है कि यहां पर ज्यादा रन नहीं बन पाते हैं. इसलिए अपने dream11 टीम में भी दो स्पिनर्स को जरूर शामिल कीजिएगा वह अच्छा पॉइंट दे सकता है. साथ में दो तेज गेंदबाज भी टीम में शामिल कर सकते हैं.
आईपीएल के पिछले कुछ मैच में इस मैदान पर गेंदबाजों का एनालिसिस करें तो पता चलता है कि इस मैदान पर तेज गेंदबाज 60% विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो स्पिनर्स भी 40% विकेट हासिल किए हैं.
SRH vs RR Qualifier 2 Weather Report
चेन्नई में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है. वहां का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस मैच में बारिश की संभावना की बात करें तो लगभग 10% है लेकिन ह्यूमिडिटी 70% रहने की पूर्वानुमान किया गया है. जबकि यहां पर हवा की गति लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
SRH vs RR Qualifier 2 Toss Report
इस मैदान कि टॉस की आंकड़ों की बात करें तो यहां पर टॉस जीतने वाली टीम लगभग 61% पहले बॉलिंग करने का फैसला करती है और पहले बॉलिंग करने वाली टीम केवल 48 प्रतिशत मैच ही जीत पाती है. पहले बैटिंग करने वाली टीम लगभग 52% मुकाबला यहां पर जीती है. लेकिन आईपीएल के T20 मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करने का ही फैसला करेगी.
SRH vs RR Qualifier 2 – Venue IPL Records
- कुल आईपीएल मैच खेला गया- 71
- पहले बैटिंग करके जीत मिली- 32
- पहले बॉलिंग करके जीत मिली- 41
- पहली पारी का एवरेज स्कोर- 161
- दूसरी पारी का एवरेज स्कोर- 157
- सबसे बड़ा स्कोर बनाया गया- 277
SRH vs RR Qualifier 2 – Venue T20I Records
कुल T20I मैच | 6 |
पहली पारी में बैटिंग करके जीत मिली | 5 |
पहली पारी में गेंदबाजी करके जीत मिली | 1 |
पहली इनिंग का एवरेज स्कोर | 150 |
दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर | 119 |
सबसे बड़ा स्कोर | 182/4 |
सबसे छोटा स्कोर | 80/10 |
यह भी पढ़ें- एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट- आईपीएल 2024 | MA CHIDAMBARAM STADIUM PITCH REPORT IN HINDI