Home क्रिकेट पिच रिपोर्ट Sydney Showground Stadium Pitch Report: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में कौन मचाएगा...

Sydney Showground Stadium Pitch Report: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में कौन मचाएगा तहलका, जानिए पिच का मिजाज

Sydney Showground Stadium Pitch Report
Sydney Showground Stadium Pitch Report

Sydney Showground Stadium Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के होम ग्राउंड से प्रसिद्ध सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और इस स्टेडियम में खेले गए BBL मैच के आंकड़ों की जानकारी इस लेख में दी गई है.

सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम को जॉइंट्स स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. यह स्टेडियम न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में सिडनी ओलंपिक पार्क में स्थित है. इस स्टेडियम की कैपेसिटी लगभग 22 हजार दर्शकों के बैठने की है. इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, बेसबॉल, रग्बी इतिहास खेलों का आयोजन भी किया जाता है. हम इस स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए इसके पिच रिपोर्ट और आंकड़ों की जानकारी देने वाले हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Sydney Showground Stadium Pitch Report in Hindi

सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. BBL के एक मैच में इस स्टेडियम में सिडनी थंडर की पूरी टीम 15 रन पर ऑल आउट हो गया था. यहां की पिच पर गेंदबाजों को स्विंग के साथ गति भी मिलती है. तेज गति के गेंदबाज को इसका फायदा देखने को मिलता है. लेकिन कभी-कभी हाई स्कोरिंग मैच भी यहां पर देखने को मिलती है. इस मैदान पर अभी तक दो बार 190 से ज्यादा का स्कोर बनाया गया है.

Sydney Showground Stadium Pitch Report Batting or Bowling?

सिडनी शो ग्राउंड की पिच पर वैसे तो एक दो बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर ब्रिसबेन हीट ने 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे. अभी तक इस मैदान पर 170 से ज्यादा का स्कोर नौ बार बनाया जा चुका है. लेकिन फिर भी इस मैदान पर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. खासकर तेज गेंदबाज को इस मैदान पर ज्यादा विकेट मिलती है और बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Sydney Showground Stadium Pitch Report- BBL Scoring Pattern

150 से कम स्कोर13 बार
150 से 169 के बीच स्कोर11 बार
170 से 189 के बीच स्कोर7 बार
190 से ज्यादा स्कोर2 बार

सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में पिछले खेले गए बिग बैश लीग के मैच की बात करें तो यहां पर डेढ़ सौ से कम स्कोर 13 बार बनाया गया है. 150169 के बीच भी 11 बार स्कोर बनाया गया है. 170 से 169 के बीच सात बार और 190 से ज्यादा का स्कोर केवल दो बार बनाया गया है.

Sydney Showground Stadium Pitch Report- Average Score

इस मैदान पर बिग बैश लीग में पहली पार्टी का औसत 150 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 121 रन का है. T20 इंटरनेशनल मैच में यहां पर पहले पारी में 140 रनों का औसत है और दूसरी पारी पारीक औसत 82 रन का है. इस मैदान पर अभी तक एक भी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है.

मैचफर्स्ट इनिंग एवरेजसेकंड इनिंग एवरेज
BBL150121
T20I14082
Sydney Showground Stadium Pitch Report- BBL and T20I Average

Sydney Showground Stadium Pitch Report- Bat vs Bowl 1st Win

मैच पहले बैटिंग करके जीतपहले बॉलिंग करके जीत
BBL (33 मैच)1716
T20I (4 मैच)31

बिग बैश लीग के 33 मैच में यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 17 मैच और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 16 मैच जीती है. इस मैदान पर T20 इंटरनेशनल का चार मुकाबला खेला गया है जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने तीन मुकाबला और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने एक मुकाबला जीता है.

Sydney Showground Stadium Pitch Report- Highest and Lowest Score

सिडनी शो ग्राउंड के मैदान पर बिग बैश लीग में हाईएस्ट स्कोर ब्रिसबेन हीट ने पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे जबकि यहां पर लोएस्ट स्कोर सिडनी थंडर ने उसे विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाए थे. अगर T20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर थाईलैंड वूमेन के नाम पर है जिसने पाकिस्तान वूमेन के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाई थी. जब भी सबसे कम वेस्टइंडीज वूमेन ने इंग्लैंड वूमेन के खिलाफ 10 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाई थी.

क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, आईपीएल और अन्य खेल से संबंधित अपडेटेड खबरों के लिए के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया FacebookTwitterInstagramगूगलन्यूज़ पर अवश्य फॉलो करें.

इसे भी पढ़ें-

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version