Today Ipl Match pitch Report GT vs KKR: नमस्कार दोस्तो आज का मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का मैच GT vs KKR आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस (GT)की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी नितीश राणा करेंगे। इस मुकाबले में दोनों टीम अपना जीत सुनीश्चित करना चाहेगी। इस वक्त अंक तालिका में गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर है मैं और केकेआर चौथे नंबर पर मौजूद है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक कुल दो मैच खेले है । KKR टीम को एक हार और एक जीत मिली है। जबकि GT टीम को दोनों जीत मिली है। गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से जीत मिली थी।
Today Ipl Match pitch Report GT vs KKR : नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच जानकरी
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals win the toss and choose to bowl first against @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/FLjLINwjU4#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/MroMUzMZrX
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में GT vs KKR के बीच का आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला खेला जाना है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की तो बता दें कि मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 अप्रैल को मौसम साफ रहने वाला है। आसामान में थोड़ी बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। हवा 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीदें है। उच्चतम तापमान 38 डिग्री सेलसियस और न्यूनतम तापमान 21 तक रह सकता है।
GT vs KKR Playing 11
A look at the Playing XIs of the two teams 👌👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/FLjLINwRJC#TATAIPL | #RRvDC pic.twitter.com/hSrQUh4Adt
IPL 2023 Live Streaming free |भारत में टाटा आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें यह भी पढ़े ।