Homeक्रिकेटArshdeep Singh and Avesh Khan Bowling: घातक गेंदबाजी से घुटनों पर आई...

Arshdeep Singh and Avesh Khan Bowling: घातक गेंदबाजी से घुटनों पर आई दक्षिण अफ्रीका, बनाया वनडे का शर्मनाक स्कोर

Published on

Arshdeep Singh and Avesh Khan Bowling Today: अर्शदीप सिंह और आवेश खान के रफ्तार में पुरी की पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम फंस गई। दक्षिण अफ्रीका दौरे का पहला वनडे मैच खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 116 रन पर ऑल आउट कर दिया है।

आज दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यह फैसला उनके लिए घातक सिद्ध हुआ और महज 27.3 ओवर में पुरी की पुरी टीम 116 रन बनाकर पेवेलियन लौट आई। और भारत को यह मैच जीतने के लिए 117 रनों की जरूरत है।

Arshdeep Singh Bowling: अर्शदीप का पंजा

पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम कर लिए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में चौथी गेंद पर हेनरिक को पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर के पांचवें गेंद पर वैन डेर डुसेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

हर्षदीप सिंह का तीसरा शिकार टीडी जॉर्जी बना। वह बढ़िया खेल रहा था और छक्के चौके भी लगा रहे थे उनको 28 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर अर्शदीप का चौथा शिकार क्लाससीन बना जिसको 6 के नीचे स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अल फेहलुकवायो को 33 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करवाया। यह अर्शदीपदीप का पांचवा विकेट बना।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Avesh Khan Bowling: आवेश का चौका

आवेश खान ने भी बेहतरीन बोलिंग का प्रदर्शन करते हुए पहले ही वनडे में चार विकेट अपने नाम कर लिए। आवेश ने सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एके मकरम का विकेट लिया उसे समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर मैच 52 रन था। जहां से अर्शदीप ने बोलिंग छोड़ा था वहीं से आवेश खान ने शुरू किया और लगातार दो गेंद पर विकेट ले लिए।

इसके बाद तो साउथ अफ्रीका के लिए इस खेल में कुछ बचा ही नहीं। बाकी के भी दो विकेट आवेश खान ने ले लिए और आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने अपने नाम कर ली। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका के सभी जाबाज खिलाड़ी 116 रन के स्कोर पर ऑल आउट होकर पवेलियन लौट गई। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 30 ओवर भी नहीं खेल पाई जो उनके लिए बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया।

भारत के लिए यह बहुत ही मामूली लक्ष्य है जिससे वह आसानी से 20 ओवर के अंदर में पूरा कर सकती है। वैसे क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। कभी भी कुछ भी हो सकता है लेकिन फिर भी ऐसा नहीं लगता है कि भारतीय मैच हार जाएगी। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में जीतने की संभावना को लगभग 100% कर दिया है।

Arshdeep Singh and Avesh Khan Bowling

अर्शदीप सिंह10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट
आवेश खानआठ ओवर 27 रन देकर चार विकेट

इसे भी पढ़ें-

क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, आईपीएल और अन्य खेल से संबंधित अपडेटेड खबरों के लिए के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया FacebookTwitterInstagramगूगलन्यूज़ पर अवश्य फॉलो करें

Latest articles

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानें पिच का मिज़ाज और स्टेडियम का आंकड़ा

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानें पिच का मिज़ाज, बल्लेबाजों...

IND vs SA 2nd T20: जानिए सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग XI की संभावनाएं

IND vs SA दूसरे T20 मैच की पूरी जानकारी: सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच...

More like this