Home क्रिकेट Gaddafi Stadium Pitch Report in Hindi: गद्दाफी स्टेडियम का आज कैसा है...

Gaddafi Stadium Pitch Report in Hindi: गद्दाफी स्टेडियम का आज कैसा है मिजाज? बैटिंग या बॉलिंग, जानिए आज का पिच रिपोर्ट।

Gaddafi Stadium Pitch Report गद्दाफी स्टेडियम का आज कैसा है मिजाज, बैटिंग या बॉलिंग, जानिए आज का पिच रिपोर्ट।

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi: दोस्तों गद्दाफी स्टेडियम पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित है एशिया कप 2023 का सुपर फोर स्टेज का मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। गद्दाफी स्टेडियम को पहले लाहौर स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। चलिए जानते हैं कैसा होगा इस स्टेडियम का पिच, बल्लेबाजों के अनुकूल होगा या गेंदबाजों को मदद करेगा। बता दें कि इस बार एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर आयोजित कर रहा है इसलिए 4 मैच पाकिस्तान में होंगे और 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा।

गद्दाफी स्टेडियम लाहौर (Gaddafi Stadium, Lahore)

गद्दाफी स्टेडियम लाहौर की स्थापना 1959 में हुई थी। इस स्टेडियम को बनाने वाले आर्किटेक्ट का नाम
नसरुद्दीन मूरत-खान है। यह स्टेडियम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में स्थित है। इस स्टेडियम में 27000 दर्शकों को बैठने की व्यवस्था है। इस स्टेडियम में आधुनिक सभी व्यवस्थाएं की गई है जिससे आसानी से अंतरराष्ट्रीय मैच करवाया जा सके। यह स्टेडियम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधीन आता है इस स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में सबसे ज्यादा दर्शक 1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पहुंचा था जिसकी संख्या  62,645 दर्ज की गई थी।

इसे भी पढ़ें

ASIA CUP CRICKET WINNERS: एशिया कप विजेता टीम लिस्ट

गद्दाफी स्टेडियम लाहौर की पिच रिपोर्ट (Gaddafi Stadium Pitch Report in Hindi)

Gaddafi Stadium Pitch Report Today: गद्दाफी स्टेडियम लाहौर का पीच आमतौर पर सपाट होता है जिससे बल्लेबाजी करना बहुत ही आसान होती है। इस स्टेडियम पर गेंदबाजों को खासकर तेज गेंदबाजों को सतह से कोई मदद नहीं मिलती है। पीच की सतह से उछाल नहीं मिलने पर तेज गेंदबाजों को स्विंग या रिवर्स स्विंग कराने में बहुत मुश्किल होती है जिससे उनको विकेट लेने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Gaddafi Stadium Lahore today Pitch Report in Hindi

Lahore Stadium Pitch Report Today: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पिछले कुछ वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों को देखें तो पता चलता है कि यह पिच बीच के ओवरों में लेग स्पिनर को काफी मदद करती है। इस पिच पर लेग स्पिनर ऑफ स्पिनर से ज्यादा विकेट हासिल करते हैं और सटीक गेंदबाजी भी करते हैं। वैसे ही गद्दाफी स्टेडियम के पिच पर तेज गेंदबाज अगर अनुशासित होकर बॉलिंग करें विकेट – विकेट गेंदबाजी करें तो थोड़ा बहुत फायदा जरूर मिलता है।

इसे भी पढ़ें

MOST WICKETS IN ASIA CUP: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों की सूची

Gaddafi Stadium Pitch Report Batting or Bowling Hindi

Lahore pitch records ODI: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अभी तक कुल 71 ओडीआई मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 मैच जीते हैं। जबकि दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 33 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी पिच मानी जाती है। लाहौर में पहली पारी का औसत स्कोर 252 है। टॉस जीतकर दोनों टीमें गद्दाफी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।

गद्दाफी स्टेडियम लाहौर का वनडे रिकॉर्ड (Gaddafi Stadium Lahore ODI Records)

  • कुल खेले गए मैच: 71 मैच
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते: 36 मैच
  • दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते: 33 मैच
  • टाई: 2
  • पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर: 252 रन
  • उच्चतम स्कोर: पाकिस्तान 375/3
  • न्यूनतम स्कोर: पाकिस्तान 75/10

खेल से संबंधित सभी खबरों (Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़ (Google News), FacebookTwitter और Instagram पर फॉलो करें।

FAQs

गद्दाफी स्टेडियम का पिच बल्लेबाजी का है या गेंदबाजी का?

गद्दाफी स्टेडियम का बीच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। यह पिच बल्लेबाजों को रन बनाने में ज्यादा मदद करती है लेकिन बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को भी ग्राउंड से मदद मिलना शुरू हो जाता है।

गद्दाफी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का औसत रन कितना है?

गद्दाफी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत रन 252 का है।

गद्दाफी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कितनी बार जीती है?

अगर हम वन डे इंटरनेशनल की बात करें तो गद्दाफी स्टेडियम पर कुल 69 मैच हुए हैं जिनमें से 34 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है।

गद्दाफी स्टेडियम की कैपेसिटी कितनी है?

गद्दाफी स्टेडियम की कैपेसिटी 27000 दर्शकों के बैठने की है।

Exit mobile version