Home क्रिकेट Most Wickets in Asia cup: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने...

Most Wickets in Asia cup: एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों की सूची

Top 10 Most Wickets in Asia cup List All Time

Top 10 Most Wickets in Asia cup List: क्रिकेट की दुनिया में, एशिया कप टूर्नामेंट एशियाई क्रिकेट राष्ट्रों की बेहतरीन प्रतिस्पर्धा और शानदार खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रतीक है। भारतीय उपमहाद्वीप में बहुत सारे ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाया है । इस लेख में, हम उन शीर्ष 10 गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

Contents

Toggle

एशिया कप वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों की सूची (Most Wickets in Asia cup in Hindi)

Most Wickets in Asia cup-श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन
खिलाड़ीमैचविकेटसर्वश्रेष्ठऔसतइकोनामी
मुथैया मुरलीधरन 24305/3128.833.75
लसिथ मलिंगा14295/3420.554.65
अजंथा मेंडिस8266/1310.423.98
सईद अजमल12253/2619.404.21
चमिंडा वास19233/3027.784.19
इरफान पठान12224/3227.505.54
सनत जयसूर्या25224/4930.314.48
अब्दुर रजाक18223/1736.184.67
रविंद्र जडेजा14194/2926.574.34
शाकिब अल हसन13194/4232.734.87
Most Wickets in Asia cup List in Hindi

एशिया कप T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची

  • भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 11 ( 5 मैच)
  • वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 9 (6 मैच)
  • मोहम्मद नवाज (पाकिस्तान) – 8 (6 मैच)
  • शादाब खान (पाकिस्तान) – 8 (5 मैच)
  • हारिस रऊफ (पाकिस्तान) – 8 (6 मैच)

इसे भी पढ़ें

ASIA CUP CRICKET WINNERS: एशिया कप विजेता टीम लिस्ट

Top 10 Most Wickets in Asia cup List All Time

# 1. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन

क्रिकेट इतिहास के महानतम गेंदबाजों में से एक मुथैया मुरलीधरन, एशिया कप वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 1995 से 2010 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना योगदान दिया। उन्होंने एशिया कप प्रतियोगिता के 24 मैचों के 24 इनिंग में 30 विकेट लिए हैं। इस टूर्नामेंट में मुरलीधरन की इकोनामी 3.75 और औसत 28.83 का है। वे श्रीलंका के एशिया कप विजेता टीमों में 1997, 2004 और 2008 में शामिल थे। उनका एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ इनिंग 5/31 है।

# 2. श्रीलंका के लसिथ मलिंगा

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं लसिथ मालिंगा। मालिंगा ने 2004 से 2018 तक Asia Cup के 5 संस्करणों में गेंदबाजी की। उन्होंने एशिया कप के 14 मैचों में 4.65 की इकोनामी और 20.55 के औसत से 29 विकेट लिए। एशिया कप में मलिंगा का सबसे प्रदर्शन 5/34 है। वे 2004 और 2014 में एशिया कप जीतने बाले श्रीलंकाई टीम में शामिल थे। मलिंगा 2010 और 2014 के एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

# 3. श्रीलंका के अजंता मेंडिस

श्रीलंका के रहस्यमय पूर्व गेंदबाज अजंथा मेंडिस एशिया कप की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। मेंडिस ने केवल 8 मैचों में 2008 से 2014 तक 26 विकेट लिए जिसमें उनकी इकोनामी 3.98 और औसत 10.42 रही। उन्होंने श्रीलंका को 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। मेंडिस 2008 के एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे।

# 4. पाकिस्तान के सईद अजमल

इस लिस्ट में सईद अजमल का नाम चौथे स्थान पर है वह पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2008 से 2014 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। अजमल ने एशिया कप में 12 मैचों में 25 विकेट लिए जिनकी इकोनामी 19.25 और औसत 4.21 थी। अजमल ने 2012 के एशिया कप जीतने में पाकिस्तान की तरफ से बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

# 5. श्रीलंका के चमिंडा वास

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास एशिया कप के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने एशिया कप में 19 मैच खेलकर 23 विकेट लिए थे। उन्होंने 1995 से 2008 तक आयोजित एशिया कप के सभी संस्करणों में खेला था। एशिया कप में उनका औसत औसत 27.78 और इकोनामी 4.19 थी।

इसे भी पढ़ें

MOST RUNS IN ASIA CUP IN HINDI: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची।

# 6. भारत के इरफान पठान

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सच में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान का नाम सातवें स्थान पर है। उन्होंने 2004 से 2012 के बीच में आयोजित एशिया कप के सभी संस्करणों में 12 मैच खेलकर 22 विकेट अपने नाम किए थे। एशिया कप में उनका गेंदबाजी औसत 27.50 और इकोनामी 5.54 है। एशिया कप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/32 है।

# 7. श्रीलंका के सनत जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या का स्थान इस सूची में सातवां है। जयसूर्या ने 1990 से 2008 के बीच आयोजित एशिया कप के संस्करणों में 25 मैं चुके 21 इनिंग खेलकर 22 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर चार विकेट है। एशिया कप में उनका गेंदबाजी औसत 30.31 और इकोनामी 4.48 है।

# 8. बांग्लादेश के अब्दुर रजाक

इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैंबांग्लादेश के पूर्व गेंदबाज अब्दुर रजाक। उन्होंने 2004 से 2024 के बीच बांग्लादेश के लिए खेलते हुए एशिया कप के 18 मैचों में कुल 22 विकेट लिए थे। एशिया कप में अब्दुर रज्जाक का गेंदबाजी औसत 36.18 और इकोनामी 4.67 का है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर तीन विकेट है।

# 9. भारत के रविंद्र जडेजा

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों के लिस्ट में रविंद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं। उन्होंने 2010 से 2018 के बीच एशिया कप के 14 मैचों में खेलते हुए 19 विकेट लिए हैं। एशिया कप में जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट लेना है। उनका एशिया कप में गेंदबाजी औसत 26.57 और इकोनामी 4.34 का है।

# 10. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन

एशिया कप वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में बांग्लादेश के साकिब अल हसन दसवें स्थान पर हैं उन्होंने 2010 से 2018 के बीच 13 मैच खेलते हुए 19 विकेट लिए हैं। एशिया कप में शाकिब अल हसन का गेंदबाजी औसत 32.73 और इकोनामी 4.47 का है। इस प्रतियोगिता में साकिब का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना है। इसी के साथ यह लिस्ट पूरी होती है।

खेल से संबंधित सभी खबरों (Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़ (Google News), Facebook, Twitter और Instagram पर फॉलो करें।

FAQs

एशिया कप T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है?

एशिया कप T20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैं खिलाड़ी हैं भुवनेश्वर कुमार, उन्होंने 13 विकेट लिए थे।

एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है?

एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरण उन्होंने कुल 30 विकेट लिए हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन है?

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान है उन्होंने कुल 22 विकेट लिए हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कौन है?

एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा उन्होंने कुल 29 विकेट लिए हैं।

CONCLUSION

एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता एशियाई देशों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में एशिया के विभिन्न देशों से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बहुत सारे खिलाड़ी रहे हैं। इस लेख में हमने एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज|Most Wickets in Asia cup खिलाड़ियों की सूची की जानकारी साझा किया है। आप अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

Exit mobile version