Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टGT vs KKR Pitch Report: गुजरात वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

GT vs KKR Pitch Report: गुजरात वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

Published on

GT vs KKR Pitch Report: देखिए दोस्तों, गुजरात और कोलकाता के बीच सोमवार 13 मई को होने वाले आईपीएल 2024 के मैच संख्या 63 खेला जाएगा. अगर आप इस मैच के लिए पिच रिपोर्ट की जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आपका इस लेख में स्वागत है. यहां पर इस मैच की पिच रिपोर्ट और इस स्टेडियम की आईपीएल, T20 और वनडे की आंकड़ों की सटीक जानकारी बताई गई है.

गुजरात वर्सेस केकेआर आईपीएल 2024 का यह मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भी शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जिसका लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप और सपोर्ट18 नेटवर्क पर किया जाएगा.

बता दे कि आईपीएल अब अपने आखिरी चरण की ओर अग्रसर है. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर बना हुआ है जबकि सुभमन गिल क्या नेतृत्व में गुजरात की टीम 10 अंकों पर अभी तक खड़ा है. इसकी प्लेऑफ खेलने की उम्मीद भी कम होती जा रही है. तो आईए जानते हैं GT वर्सेस KKR पिच रिपोर्ट क्या कहती है?

GT vs KKR Pitch Report in Hindi

देखो भाई यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद की पिच बैटिंग और बोलिंग दोनों के लिए आदर्श रहता है. लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में इस मैदान पर कई हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं. पिछला मैच भी इस मैदान पर उच्च स्कोरिंग हुआ था जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर 450 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. इस हिसाब से यहां की पिच से बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलने वाली है.

GT vs KKR Pitch Report- Batting or Bowling Pitch

देखो आईपीएल 2024 की जहां तक बात है, इस मैदान पर धमाकेदार बल्लेबाजी भी देखी गई है और वही धारदार गेंदबाजी की गई है. इस मैदान पर आईपीएल में अभी तक का लोएस्ट स्कोर 89 रन गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था. इस लिहाज से यहां पर बोलिंग भी अच्छी मानी जाती है. Dream11 टीम के लिए कम से कम तीन बॉलर का चुनाव अवश्य करना चाहिए. इस मैदान की पिच लगभग बल्लेबाजी के लिए 61% और गेंदबाजी 39 प्रतिशत मदद करती है.

GT vs KKR Pitch Report in Hindi: गुजरात वर्सस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024
GT vs KKR Pitch Report Hindi: गुजरात वर्सस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

GT vs KKR Pitch Report- Spin or Pace

इस मैदान पर पिछले पांच मैच को देख तो फास्ट बोलिंग ज्यादा इफेक्टिव रहती है. 10 विकेट में 7 विकेट तेज गेंदबाजों को मिलता है. वही स्पिनर्स को भी तीन विकेट प्राप्त होता है. इस हिसाब से GT vs KKR मैच में ज्यादा फायदा तेज गेंदबाजों को यहां की पिच से मिल सकता है.

GT vs KKR Pitch Report- Head to Head

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक आईपीएल इतिहास में केवल तीन मैच खेला है. जिसमें से दो मैच गुजरात टाइटंस ने जीता है और एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा है.

  • GT vs KKR टोटल मैच खेला गया है – 03
  • गुजरात टाइटंस को जीत मिली है- 02
  • कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है- 01
  • बिना रिजल्ट का मैच समाप्त हुआ- 00

GT vs KKR – Venue IPL Records

Narendra Modi Stadium IPL StatsStats
टोटल मैच खेला गया है33
फर्स्ट इनिंग एवरेज स्कोर171
सेकंड इनिंग एवरेज स्कोर166
पहले बैटिंग करके जीती15
पहले बॉलिंग करके जीती18
हाईएस्ट स्कोर233
लोएस्ट स्कोर89

Narendra Modi Stadium IPL 2024 Stats

टोटल मैच6
फर्स्ट इनिंग एवरेज स्कोर164
सेकंड इनिंग एवरेज स्कोर166
पहले बैटिंग करके जीती2
पहले बॉलिंग करके जीती4

Narendra Modi Stadium Last 10 IPL Match Stats

टोटल मैच10
फर्स्ट इनिंग एवरेज स्कोर184
सेकंड इनिंग एवरेज स्कोर192
पहले बैटिंग करके जीती4
पहले बॉलिंग करके जीती6

इसे भी पढ़ें: NARENDRA MODI STADIUM PITCH REPORT: आज अहमदाबाद में बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज उगलेंगे आग, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है?- आईपीएल 2024

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...