Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टHolkar Stadium Pitch Report: जानिए इंदौर स्टेडियम में विस्फोटक होगी बल्लेबाजी या...

Holkar Stadium Pitch Report: जानिए इंदौर स्टेडियम में विस्फोटक होगी बल्लेबाजी या आग उगलेंगे गेंदबाज

Published on

Holkar Stadium Pitch Report: होलकर स्टेडियम मध्य प्रदेश की इंदौर शहर में है. यह इंदौर स्टेडियम (Indore Stadium) के नाम से भी जाना जाता है. इस स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा T20 मैच खेला जाएगा. इस लेख में हम इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, इसमें खेले गए T20I और वनडे मैच के आंकड़ों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Holkar Stadium Indore Information

  • होलकर स्टेडियम मध्य प्रदेश के इंदौर जिला में स्थित है.
  • इस स्टेडियम में लगभग 30, 000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
  • इस स्टेडियम का संचालन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) करती है.
  • इसका ऑफिशल वेबसाइट एमपीसीए ऑनलाइन.कॉम है.
  • यहां पर पहला वनडे मैच 15 अप्रैल 2006 को IND vs ENG खेला गया था.
  • इस स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला 22 दिसंबर 2017 को IND vs SL खेला गया था.

Holkar Stadium Pitch Report in Hindi

होलकर स्टेडियम, इंदौर की पिच सपाट है और बाउंड्री छोटी होती है. यह पिच हाई स्कोरिंग मैच के लिए प्रसिद्ध है. इसी स्टेडियम की मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ 219 रन बनाए थे. यहां की पिच शुरुआत से ही बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है और बल्लेबाज इस पर धुआंधार बैटिंग करके इसको कई बार साबित भी कर चुके हैं. लिमिटेड ओवर के मैच में टॉस जीतने वाली टीम यहां पर पहले बल्लेबाजी करती है और टारगेट चेज करने के बजाय टारगेट सेट करना पसंद करती है. इस मैदान पर वनडे और T20 के मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ज्यादा जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें- IND VS AFG DREAM11 PREDICTION: दूसरे T20 मैच के लिए ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट, प्लेईंग 11, हेड टू हेड और मौसम की जानकारी

Holkar Stadium Pitch Report Batting or Bowling

Holkar Stadium Pitch Report जानिए इंदौर स्टेडियम में विस्फोटक होगी बल्लेबाजी या आग उगलेंगे गेंदबाज
Holkar Stadium Pitch Report: जानिए इंदौर स्टेडियम में विस्फोटक होगी बल्लेबाजी या आग उगलेंगे गेंदबाज

अब सवाल यह है कि होलकर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी पिच है. इसका सीधा जवाब यह है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. इस मैदान की पिच बैटिंग के लिए बहुत ही आसान होती है. T20 इंटरनेशनल और वनडे के मैच में यहां पर लो स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला है. वनडे में यहां पर 300 से ज्यादा और T20 में 200 से ज्यादा स्कोर कई बार बनाया गया है. बॉलिंग के लिए इस पिच से कोई खास मदद नहीं मिलती है.

Holkar Stadium Pitch Report- IPL, T20I Scoring Pattern

स्कोरिंग पैटर्नT20IIPL
150 से कम स्कोर1 बार3 बार
150 से 169 के बीच स्कोर0 बार2 बार
170 से 189 के बीच स्कोर0 बार2 बार
190 से ज्यादा स्कोर2 बार2 बार

T20I– होलकर स्टेडियम में अभी तक तीन T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें से दो बार 190 से ज्यादा का स्कोर बनाया गया है. जबकि एक बार 150 से कम का स्कोर बना है.

IPL– आईपीएल की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक 9 मैच खेले गए हैं जिसमें 150 से कम तीन बार स्कोर बनाया गया है. 150 से 169 के बीच दो बार स्कोर बनाया गया है. 170 से 189 के बीच भी दो बार स्कोर बना है और 190 से ज्यादा भी दो बार स्कोर बना है.

Holkar Stadium Pitch Report- ODI Scoring Pattern

इस स्टेडियम में अभी तक 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया गया है. इतने ही बार 250 से 299 के बीच स्कोर बने हैं. जबकि 200 से 249 के बीच एक बार स्कोर बनाया गया है और इससे काम का स्कोर अभी तक इस मैदान पर नहीं बना है.

Holkar Stadium Pitch Report- Highest and Lowest Score

T20I– होलकर स्टेडियम के मैदान पर T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए है जबकि इस मैदान पर सबसे कम रन श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए हैं.

ODI– इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मैच में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत में सबसे ज्यादा पांच विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए हैं जबकि सबसे कम रन ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए हैं.

IPL– आईपीएल की बात करें तो इंदौर में सबसे ज्यादा रन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर जो 45 रन बनाए हैं और सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है जिन्होंने 10 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए थे.

Holkar Stadium Pitch Report- T20I, ODI, IPL Average Score

इस मैदान पर खेले गए तीन T20 इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 201 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 164 रन है. इस मैदान पर खेले गए 7 ODI मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 331 रन और दूसरे परी का औसत स्कोर 260 रन है. इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि यहां पर कितना रन बनता है.

होलकर स्टेडियम T20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

  • इस स्टेडियम में अभी तक तीन T20 मैच खेला गया है.
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो मैच जीती है.
  • पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने एक मैच जीती है.
  • T20 में पहली पारी का औसत स्कोर 209 रन है.
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर 164 रन है.
  • यहां पर हाईएस्ट स्कोर 260 रन 5 विकेट के नुकसान पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए हैं.
  • यहां पर लोएस्ट स्कोर 172 रन 10 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाए हैं.

होलकर स्टेडियम ODI रिकॉर्ड

  • टोटल वन डे मैच खेला गया- 7
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 331
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 260
  • पहले बैटिंग करके जीत मिली- 5
  • पहले बॉलिंग करके जीत मिली- 2
  • हाईएस्ट स्कोर बनाया गया- 418/5 (50 ) भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ
  • लोएस्ट स्कोर बनाया गया- 217/10 (28.2 ) ऑस्ट्रेलिया-भारत के खिलाफ
  • हाईएस्ट स्कोर जिसका पीछा करके जीत मिली- 294/5 (47.5 ओ) भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • सबसे कम स्कोर बनाकर मैच जीती- 247/9 (50 ) भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

इसे भी पढ़ें-

Latest articles

GT vs KKR Pitch Report: गुजरात वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

GT vs KKR Pitch Report: देखिए दोस्तों, गुजरात और कोलकाता के बीच सोमवार 13...

देखिए Arun Jaitley Stadium Pitch Report बल्लेबाजी है या फिर गेंदबाजी?

अभी भारत में आईपीएल 2024 का धूम मचा हुआ है। हम लोग इस लेख...

RCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के खिलाफ जीता है?

RCB vs GT Head to Head Hindi: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 52 रॉयल...

RCB vs GT Pitch Report: जाने चिन्नास्वामी में आज कौन खेलेगा बेहतर- आईपीएल 2024

RCB vs GT Pitch Report Hindi: दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका...

More like this

GT vs KKR Pitch Report: गुजरात वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

GT vs KKR Pitch Report: देखिए दोस्तों, गुजरात और कोलकाता के बीच सोमवार 13...

देखिए Arun Jaitley Stadium Pitch Report बल्लेबाजी है या फिर गेंदबाजी?

अभी भारत में आईपीएल 2024 का धूम मचा हुआ है। हम लोग इस लेख...

RCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के खिलाफ जीता है?

RCB vs GT Head to Head Hindi: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 52 रॉयल...