Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टIndia vs South Africa 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जोहान्सबर्ग के...

India vs South Africa 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जाने

Published on

India vs South Africa 3rd T20 Pitch Report 2023: जोहान्सबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचो के T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 8:30 बजे शाम में शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण मोबाइल पर फ्री में डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर किया जाएगा. तो आईए जानते हैं इस मैच के वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या कहती हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

India vs South Africa 3rd T20 Pitch Report in Hindi

  • जोहान्सबर्ग क्रिकेट स्टेडियम का पिच पर इंडिया टूर ऑफ़ दक्षिण अफ्रीका 2023-24 के T20 सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा.
  • वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल और सुगम होती है. यह ऐसी साउथ अफ्रीका पिच है जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है.
  • इस स्टेडियम में अभी तक हुए 31 T20 मैच में 16 बार पहली पारी में 170 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया गया है जो याद दर्शाता है की बल्लेबाजी के लिए यह पिच प्रयुक्त होता है.
  • इस स्टेडियम पर T20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर भी 175 रन का है. यहां की औसत स्कोर भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना को व्यक्त कर रहा है.
  • इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचो में जीत हासिल की है तो पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 16 मैच के नतीजे अपने नाम करने में कामयाब रही है.
  • कुल मिलाकर देखा जाए तो यहां की पिच से गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों को फायदा हमेशा से मिलने आया है और इस मैच लिए भी यह परंपरा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ेंNEW WANDERERS STADIUM JOHANNESBURG PITCH REPORT IN HINDI: जानिए जोहान्सबर्ग क्रिकेट स्टेडियम का हाल, कौन करेगा कमाल बल्लेबाजी गेंदबाज?

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report- Batting or bowling Pitch

वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजों के लिए बहुत बढ़िया है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस स्टेडियम में बल्लेबाजों के द्वारा विस्फोटक और शानदार पारी देखने को मिलेगी. पेसर को शुरुआत में जरुर मदद मिल सकती है और मध्य के ओवरों में थोड़ा बहुत स्पिन गेंदबाजी भी बढ़िया हो सकती है लेकिन अंततः यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगी. आखिरकार इस मैच में दर्शकों को पूरा मनोरंजन होने की संभावना है क्योंकि बारिश के कारण पिछले दोनों मैच का मजा किरकिरा हो चुका था.

India vs South Africa 3rd T20 Match Details

मैचभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा T20
सीरीजइंडिया टूर ऑफ़ साउथ अफ्रीका 2023
वेन्यूवांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
समयगुरुवार 14 दिसंबर 2023, शाम 8:30 बजे से

India vs South Africa 3rd T20I वेदर रिपोर्ट

T20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए Johannesburg का Weather बहुत बढ़िया है. मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और सबसे बड़ी बात बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. पिछली दोनों मैच में बारिश ने बड़ा डाला था जबकि पहले T20 मैच बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा. जोहान्सबर्ग में गुरुवार का तापमान 26 डिग्री के आसपास, ह्यूमिडिटी 56% और हवा की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है.

IND vs SA 3rd T20I कहां देखें?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार 13 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण जोहान्सबर्ग से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर किया जाएगा.मोबाइल पर फ्री में देखने के लिए आपको Disney+ Hotstar एप पर जाना होगा. भारतीय समय के अनुसार 8:30 बजे शाम में इसका स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर किया जाएगा.

क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, आईपीएल और अन्य खेल से संबंधित अपडेटेड खबरों के लिए के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया FacebookTwitterInstagramगूगलन्यूज़ पर अवश्य फॉलो करें.

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...