Kingsmead Durban Pitch Report: नमस्कार दोस्तों, किंग्समीड स्टेडियम साउथ अफ्रीका के डरबन शहर में स्थित है. इस स्टेडियम को सहारा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. इस स्टेडियम में लगभग 25,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. आज के लेख में इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और यहां पर खेले गए वन डे, टेस्ट, T20I मैच के पिछले रिकार्ड की सटीक जानकारी दी गई है। आईए सबसे पहले जानते हैं किंग्समीड डरबन की पिच रिपोर्ट क्या है?
कृपया टेलीग्राम चैनल | ज्वॉइन करें |
कृपया व्हाट्सएप चैनल | ज्वॉइन करें |
Kingsmead Durban Pitch Report In Hindi
डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड की पिच उछाल और स्विंग के लिए जाना जाता है। वैसे तो दक्षिण अफ्रीका के सभी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर असामान्य उछाल देखने को मिलता है, जिसका ज्यादा फायदा गेंदबाजों को मिलता है। लेकिन डरबन में धुआंधार बल्लेबाजी भी T20 मैच में देखने को मिलती है। यहां पर बैट पर आसानी से गेंद आती है जिससे बल्लेबाजी आसान हो जाती है और बल्लेबाज विस्फोटक पारी खेलते हुए दिखाई देते हैं।
Kingsmead Durban Pitch Report Batting or Bowling
किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलता है। यहां पर T20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक स्कोर 226/6 है जो ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। जिसे यह पता चलता है कि यहां की पिच से बल्लेबाजी के लिए जरुर मदद मिलती है। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी के लिहाज से बात कर तो डरबन में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और स्पिन की अपेक्षा ज्यादा सफलता भी प्राप्त करते हैं। कुल मिलाकर संतुलित पिच देखने को मिल सकते हैं।
Kingsmead Durban Pitch Report- T20I, SA20 Scoring Pattern
किंग्समीड स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल 17 मैच खेला गया है जिसमें 150 से ज्यादा का स्कोर चार बार बनाया गया है. 150 से 169 के बीच का स्कोर छह बार बनाया गया, 170 से 189 के बीच स्कोर दो बार बनाया गया और 190 से ज्यादा का स्कोर अभी तक पांच बार बनाया गया है.
SA20 डोमेस्टिक लीग की बात करें तो इसका स्कोरिंग पैटर्न इस प्रकार है. यहां पर कुल 70 डोमेस्टिक T20 लीग मैच खेला गया है जिसमें 30 बार 150 से काम का स्कोर बना है. 150 से 169 के बीच 20 बार, 170 से 189 के बीच 13 बार और 190 से ज्यादा का स्कोर सात बार बनाया गया है.
स्कोरिंग पैटर्न | T20I | SA20 |
150 से कम स्कोर | 4 बार | 30 बार |
150 से 169 के बीच स्कोर | 6 बार | 20 बार |
170 से 189 के बीच स्कोर | 2 बार | 13 बार |
190 से ज्यादा स्कोर | 5 बार | 7 बार |
Kingsmead Durban Pitch Report- Matches Won Bat and Bowl 1st
किंग्समीड स्टेडियम में ODI मैच की बात करें तो यहां पर कुल 51 मैच खेला गया है जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 25 में जीती है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 19 मैच में जीत हासिल की है. T20 इंटरनेशनल मैच में 11 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और 9 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने मैच जीती है. यहां पर अभी तक कुल 22 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं.
Kingsmead Durban Pitch Report- T20I, ODI Average Score
किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर T20I में पहली पारी का औसत स्कोर 153 रनों का है और दूसरी पारी का सदस्य स्कोर 133 रन है। वही वनडे इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 233 रनों का हो जाता है और दूसरी पारी का औसत उसको 186 रनों का है। अभी तक यहां पर T20 इंटरनेशनल के 22 मैच खेले गए हैं और वनडे के 51 मैच खेला जा चुका है.
Kingsmead Durban Pitch Report- T20I, ODI Highest and Lowest Score
मैच | हाईएस्ट स्कोर | लोएस्ट स्कोर |
T20 | 226/6 ऑस्ट्रेलिया | 73/10 केन्या |
वनडे | 371/6 ऑस्ट्रेलिया | 91/10 भारत |
इस स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल मैच में हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए हैं जबकि लोएस्ट स्कोर केन्या ने 10 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल मैच में इस ग्राउंड का हाईएस्ट स्कोर 371 रन 6 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए हैं जबकि लोएस्ट स्कोर 91 रन 10 विकेट के नुकसान पर भारत ने बनाए हैं.
Kingsmead Durban Pitch Report- T20 Match Records
- इस स्टेडियम में अभी तक 22 T20 मैच खेले गए हैं।
- यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 11 मैच जीती है।
- वही पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जो मैच में जीत हासिल की है।
- पहली पारी का औसत स्कोर यहां पर 153 रन की है।
- दूसरी पारी को सतीश कुमार यहां पर 135 रनों की है।
- इस ग्राउंड पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे।
- इस ग्राउंड पर लोएस्ट स्कोर केन्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए थे।
- इस ग्राउंड पर अभी तक सबसे ज्यादा 191 रन चेज किया जा चुका है।
- यहां पर सबसे कम 125 रन को डिफेंड भी किया जा चुका है।
FAQs
डरबन का मौसम रिपोर्ट क्या है?
डरबन का मौसम बिल्कुल साफ है. आज के मैच के लिए बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. दोनों इनिंग का पूरा मैच देखने को मिलेगा.
किंग्समीड स्टेडियम का पिच रिपोर्ट क्या है?
किंग्समीड स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा. पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल है, लेकिन इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाजी भी बहुत अच्छी होती है.
Kingsmead Durban Pitch Report के बाद इसे भी पढ़ें
- ST GEORGE’S PARK GQEBERHA PITCH REPORT IN HINDI: क्या दूसरे वनडे में भी धूम मचाएंगे गेंदबाज या बल्लेबाजों की होगी वापसी, जाने पिच रिपोर्ट
- NEW WANDERERS STADIUM JOHANNESBURG PITCH REPORT IN HINDI: जानिए जोहान्सबर्ग क्रिकेट स्टेडियम का हाल, कौन करेगा कमाल बल्लेबाजी गेंदबाज?
- BOLAND PARK PAARL PITCH REPORT | बोलैंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट