Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टMA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2024 फाइनल मैच के...

MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2024 फाइनल मैच के लिए एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Published on

MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) की शुरुआत इसी स्टेडियम से हुई है. यह स्टेडियम चेन्नई में चेपॉक नामक जगह पर स्थित होने के कारण चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी प्रसिद्ध है. आईपीएल 2024 के लिए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट) और आईपीएल के रिकॉर्ड्स की सटीक जानकारी इस लेख में विस्तार से बताई गई है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

चेपॉक स्टेडियम की क्षमता लगभग 40,000 दर्शकों के बैठने की है. इस स्टेडियम की बाउंड्री लेंथ ऑफ साइड में लगभग 68 मी और ऑन साइड में भी लगभग इतनी ही है. इस स्टेडियम की हाईएस्ट बॉन्ड लेंथ 71 मी के आसपास और न्यूनतम 65 मी की होती है.

एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट | MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi

एमए चिदंबरम स्टेडियम किस प्रकार की पिच है- चेन्नई के एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम की पिच मुख्य रूप से स्पिन फ्रेंडली होती है. यह पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए बहुत बढ़िया सतह प्रदान करती है. इस पिच पर गेंद फंसकर आती है जिसे खेलने में बैटर को बहुत परेशानी होती है.

बाद के ओवर में स्पिन गेंदबाजों को पिच की सतह से टर्न भी देखने को मिलती है. इस तरह की स्लो पिच पर बैटिंग करने के लिए बल्लेबाजों को टीक कर खेलना पड़ता है. चेन्नई के इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम लगभग 70% मैच जीतती है वही बाद में बैटिंग करने वाली टीम भी 30 परसेंट मैच जीतने में कामयाब रहती है.

MA Chidambaram Stadium Pitch Report- Batting or Bowling

एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई के पिच की प्रकृति की बात करें तो यह भारत के बहुत कम क्रिकेट स्टेडियम में से एक है जहां पर गेंदबाज बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं. इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए उतना मदद नहीं करती है जितनी की गेंदबाजों को करती है. खासकर स्पिन गेंदबाजी इस मैदान पर कमाल की होती है. स्पिन गेंदबाजों को चेन्नई की पिच पर अच्छी खासी टर्न भी मिलती है. जिससे बैटिंग यहां पर मुश्किल हो जाती है.

MA Chidambaram Stadium- IPL Winning Stats

IPL 2024- MA Chidambaram Stadium Pitch Report  एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट
IPL 2024- MA Chidambaram Stadium Pitch Report | एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट

आईपीएल विनिंग रिकॉर्ड: एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम की अभी तक के आईपीएल मैच की बात करें तो इस मैदान पर टोटल 77 मैच खेला गया है. जिसमें से यहां पर 47 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीती है और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 30 मैच जीती है. इन आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि यहां पर पहले बल्लेबाजी करना जीत के लिए जरूरी होता है. जिससे यहां पर टॉस का महत्व बढ़ जाता है क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है.

KKR vs SRH आईपीएल 2024 फाइनल मैच

देखो दोस्तों, आईपीएल 2024 का फाइनल मैच आज रविवार 26 मइ 2024 को चेन्नई में खेला जाएगा. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगा. आईपीएल के इस सीजन के सबसे बेस्ट दो टीम फाइनल में पहुंची है. देखना होगा कि आज कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच में कौन सी टीम बाजी मारता है. वैसे दोनों ही टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज फार्म में चल रहे हैं.

MA Chidambaram Stadium- IPL Average

यहां पर आईपीएल में अभी तक खेले गए 77 मैच की बात करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 149 रन है.

MA Chidambaram Stadium- IPL Highest and Lowest Score

इस मैदान पर अभी तक खेले गए सभी मैच की बात करें तो पहली पारी का हाईएस्ट स्कोर 246 रन है. चेन्नई सुपर किंग ने राजस्थान रॉयल के खिलाफ आईपीएल 2010 में बनाया था और दूसरी पारी का औसत स्कोर 223 रन है. यह स्कोर भी राजस्थान रॉयल ने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 2010 में बनाया था. वही इसी मैदान पर लोएस्ट स्कोर पहली पारी में 70 रन और दूसरी पारी में 71 रन बनाया गया है.

MA Chidambaram Stadium- Last 5 IPL Matches

आईपीएल लास्ट 5 मैचपहली पारी का स्कोरदूसरी पारी का स्कोर
26-5-2023 (GT vs MI)233-3 (GT)171-10 (MI)
24-5-2023 (MI vs LSG)182-8 (MI)101-10 (LSG)
23-5-2023 (CSK vs GT)172-7 (CSK)157-10 (GT)
14-5-2023 (GT vs MI)144-6 (CSK)147-4 (KKR)
10-5-2023 (GT vs MI)167-8 (CSK)140-8 (DC)

MA Chidambaram Stadium IPL Stats/ Records

  • टोटल आईपीएल मैच: 77
  • फर्स्ट इनिंग का औसत: 164
  • सेकंड इनिंग का औसत: 149
  • पहले बैटिंग करके जीत: 47
  • पहले बॉलिंग करके जीत: 30
  • हाईएस्ट स्कोर: 246
  • लोएस्ट स्कोर: 70

खेल से संबंधित खबरों (Cricket, IPL, BBL, SA20, WPL, Football, Sports News In Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर अवश्य फॉलो करें.

इसे भी पढ़ें-

Latest articles

IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार बने सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का...

India vs Australia Perth Test: भारतीय गेंदबाजों का धमाल, ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में

India vs Australia, Perth Test: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बाउंसी पिच ने ऑस्ट्रेलिया...

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या टी20 ऑलराउंडर्स की सूची में फिर से शीर्ष पर

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 ऑलराउंडर्स...

Optus Stadium Perth Pitch Report in Hindi, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ की पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े

Optus Stadium Perth Pitch Report:ऑस्ट्रेलिया का ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ, तेज़ गेंदबाजों की मददगार पिच...

More like this

IPL 2025 Mega Auction: दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार बने सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का...

India vs Australia Perth Test: भारतीय गेंदबाजों का धमाल, ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में

India vs Australia, Perth Test: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बाउंसी पिच ने ऑस्ट्रेलिया...

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या टी20 ऑलराउंडर्स की सूची में फिर से शीर्ष पर

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 ऑलराउंडर्स...