Home क्रिकेट पिच रिपोर्ट Melbourne Cricket Ground Pitch Report: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, द एमसीजी की पिच...

Melbourne Cricket Ground Pitch Report: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, द एमसीजी की पिच रिपोर्ट जानिए

Melbourne Cricket Ground Pitch Report

Melbourne Cricket Ground Pitch Report: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया की सबसे पुरानी और ऐतिहासिक क्रिकेट का मैदान है. यह मैदान ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के राजधानी मेलबर्न की यारा पार्क में स्थित है. इस मैदान को क्रिकेट का जन्मदाता माना जाता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. 1853 में बने इस स्टेडियम की क्षमता लगभग 1 लाख दर्शकों के बैठने की है. आज के इस लेख में The G नाम से मशहूर एमसीजी की पिच रिपोर्ट, तथ्यों और आंकड़ों की जानकारी विस्तार से बताई गई है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Melbourne Cricket Ground Pitch Report in Hindi

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (द एमसीजी) की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए बैलेंस पिच मानी जाती है. इस मैदान पर धुआंधार बल्लेबाजी की अपेक्षा एक रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिलती है. शुरू में इस मैदान पर बल्लेबाजों को खेलने में जरूर मुश्किल होती है. इस मैदान पर शुरुआत में असामान्य उछाल और अतिरिक्त गति तेज गेंदबाजों को मिलती है. जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है यह पिच आसान होता जाता है. इसके बाद गेंद बल्ले पर आने लगता है जिससे शॉर्ट मेकिंग आसान हो जाती है.

Melbourne Cricket Ground Pitch Report Batting or Bowling

द एमसीजी की पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ा टफ होता है. मैच की शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को यहां पर ज्यादा मदद मिलती है. पिच से अच्छी बाउंस और गति का फायदा तेज गेंदबाज उठाते हैं. लेकिन जब गेंद पुरानी होती है तो बल्लेबाजी करना आसान होता जाता है. गेंद और बल्ले का संपर्क इस मैदान पर पुरानी गेंद से अच्छी तरह से होता है. इसीलिए यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जाता है. पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान होती है. मुख्य रूप से यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए संतुलित होती है.

Melbourne Cricket Ground Pitch Report- Scoring Pattern

Melbourne Cricket Ground Pitch Report in Hindi
Melbourne Cricket Ground Pitch Report in Hindi

एमसीजी स्टेडियम में टोटल 68 बिग बैश लीग (BBL) के मैच खेले गए हैं. यहां पर बहुत बार हाई स्कोरिंग मैच तो लगभग उतना ही बार लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला है. यहां पर 150 रन से कम 30 बार बना है. 150 से 169 के बीच का स्कोर 14 बार बनाया गया है. 170 से 189 के बीच का स्कोर 19 बार बनाया गया है और 190 से ज्यादा का स्कोर 5 बार बनाया गया है. वन डे मैच, T20 इंटरनेशनल मैच, और बिग बैश लीग के आंकड़े का संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है-

स्कोरिंग पैटर्नODIT20IBBL
150 से कम स्कोर44 बार10 बार30 बार
150 से 169 के बीच स्कोर65 बार5 बार14 बार
170 से 189 के बीच स्कोर24 बार3 बार19 बार
190 से ज्यादा स्कोर14 बार05 बार
Melbourne Cricket Ground Pitch Report- Scoring Pattern stats

Melbourne Cricket Ground Pitch report- Bat and Bowl 1st Win

इस स्टेडियम (MCG) में 158 अंतरराष्ट्रीय वनडे (ODI) मैच खेला गया है जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 78 मैच जीती है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम 73 मैच जितने में कामयाब रही है. बिग बैश लीग (BBL) की बात करें तो अभी तक यहां पर 68 मैच खेले गए हैं जिसमें से 29 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीती है और 38 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. अगर हम T20 इंटरनेशनल की मैच की बात करें तो यहां पर 27 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 11 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 15 मैच जीती है.

Melbourne Cricket Ground Pitch Report- BBL, T20I, ODI Highest and Lowest Score

वनडे में एमसीजी के मैदान पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं जबकि लोएस्ट स्कोर इंग्लैंड ने 94 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे. T20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर भारत ने जिंबॉब्वे के खिलाफ 186 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए थे. जबकि लोएस्ट स्कोर 74 रन बनाने वाली टीम भारत है जो ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाया था. बिग बैश लीग में यहां पर सबसे ज्यादा 273 रन और सबसे कम 68 रन बनाए गए हैं.

Melbourne Cricket Ground Pitch Report- BBL, T20I and ODI Average Score

इस स्टेडियम (MCG) में वनडे इंटरनेशनल मैच के पहली पारी का औसत स्कोर 222 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 194 रन है. T20 इंटरनेशनल में यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 141 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 रन है. बिग बैश लीग में पहली पारी का औसत स्कोर 157 रनों का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 160 रन का है. आंकड़ों से पता चलता है कि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम यहां पर ज्यादा मैच जीतती है.

Melbourne Cricket Ground Pitch Report- Unknown Facts

  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन 1854 में किया गया था.
  • यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
  • इस मैदान को Spiritual Home of Australian Sport कहा जाता है.
  • क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच इसी मैदान पर खेला गया था.
  • 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच खेला गया था.
  • क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच भी इसी मैदान पर भी इसी मैदान पर खेला गया था
  • यहां का फ्लड लाइट टावर दुनिया के सभी क्रिकेट ग्राउंड से ऊंची है.

क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, आईपीएल और अन्य खेल से संबंधित अपडेटेड खबरों के लिए के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया FacebookTwitterInstagramगूगलन्यूज़ पर अवश्य फॉलो करें.

Melbourne Cricket Ground Pitch Report पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें-

Exit mobile version