Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes Stats: नमस्कार दोस्तों अभी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग के 13वें सीजन का मैच चल रहा है. गुरुवार को मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स का मुकाबला मार्वल स्टेडियम मेलबर्न में खेला जाएगा. यह मुकाबला BBL सीजन-13 का मैच संख्या 26 है. बिग बैश लीग में अभी तक हुए इन दोनों टीमों के टक्कर की सभी आंकड़ों की जानकारी इस लेख में दी गई है.
Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes Stats
बिग बैश लीग के 13वें सीजन की बात करें तो अभी तक रेनेगेड्स नहीं अभी तक 7 मैच खेल कर एक मैच में जीत हासिल की है जबकि 5 मैच में उन्हें हर का सामना करना पड़ा है और एक मैच बिना रिजल्ट के हुए हैं. हरिकेन्स भी 5 मैच खेल कर एक मैच जीतने में कामयाब रही है और चार मैच हार कर प्वाइंट टेबल में पांचवें पायदान पर खड़ी है.
Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes Stats- Head to Head
- बिग बैश लीग में अभी तक दोनों टीमों के बीच 18 मैच खेले गए हैं.
- इसमें मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 8 मैच में जीत हासिल की है.
- वही होबार्ट हरिकेन्स ने 10 मुकाबले में जीत दर्ज किया है.
- मार्वल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अभी तक साथ मुकाबले खेले गए हैं.
- होबार्ट हरिकेन्स ने चार मुकाबला इस स्टेडियम में जीता है
- मेलबर्न रेनेगेड्स ने भी यहां पर तीन मुकाबले में जीत हासिल की है.
- दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बेन मैक्डरमोट (574), आरोन फिंच (553), मैथ्यू वेड (316), सैम हार्पर (298), डी’आर्सी शॉर्ट (219) है.
- दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रिले मेरेडिथ (16), टॉम रोजर्स (12), केन रिचर्डसन (10), कैमरून बॉयस (10), नाथन एलिस (8)
Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes Stats- Last 5 Match
होबार्ट हरिकेन्स | LWLLL |
मेलबर्न रेनेगेड्स | WLWLL |
Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes Stats- Most Run
इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बेन मैक्डरमोट हैं. उन्होंने अभी तक टोटल 574 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर आरोन फिंच है जिन्होंने 553 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मैथ्यू वेड है जो की 316 रन बनाए हैं. सैम हार्पर 298 रन बनाकर चौथे नंबर पर और पांचवें नंबर पर डी’आर्सी शॉर्ट है जिसे 219 रन बनाए हैं.
Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes Stats- Most Wicket
बिग बैश लीग में रेनेगेड्स बनाम हरिकेन्स के मुकाबले में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रिले मेरेडिथ है. उन्होंने अभी तक 16 विकेट अपने नाम किए हैं. इस लिस्ट में टॉम रॉजर्स 12 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है. वही केन रिचर्डसन 10 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर कैमरून वॉइस 10 विकेट लेकर चौथे स्थान पर और नाथन एलिस आठ विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं.
Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes Stats- Squad
रेनेगेड्स- निक मैडिन्सन (कप्तान), विल सदरलैंड (उप-कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, क्विंटन डी कॉक, हैरी डिक्सन, आरोन फिंच, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, रुवांथा केलापोथा, शॉन मार्श, फर्गस ओ ‘नील, केन रिचर्डसन, टॉम रोजर्स, जॉन वेल्स, एडम ज़म्पा, पीटर सिडल
हरिकेन्स- नाथन एलिस (कप्तान), कोरी एंडरसन, निखिल चौधरी, टिम डेविड, पैडी डूले, सैम हैन, कालेब ज्वेल, क्रिस जॉर्डन, बेन मैकडरमॉट, बिली स्टैनलेक, मैथ्यू वेड, मैक राइट, रिले मेरेडिथ, मिच ओवेन
क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, आईपीएल और अन्य खेल से संबंधित अपडेटेड खबरों के लिए के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया Facebook, Twitter, Instagram, गूगलन्यूज़ पर अवश्य फॉलो करें.
यह भी पढ़ें-
- COFFS HARBOUR STADIUM PITCH REPORT: जानिए इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, कॉफ़्स हार्बर की पिच का हाल
- ADELAIDE OVAL PITCH REPORT | जानिए एडिलेड ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
- SYDNEY SHOWGROUND STADIUM PITCH REPORT: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में कौन मचाएगा तहलका, जानिए पिच का मिजाज
- मेलबोर्न के DOCKLANDS STADIUM PITCH REPORT की ताजी जानकारी, जानिए बल्लेबाजी होगी धुआंधार या गेंदबाजी?
- THE GABBA PITCH REPORT: जानिए ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान में कौन मचाएगा तहलका, बल्लेबाज या गेंदबाज?
- PERTH STADIUM PITCH REPORT: पर्थ में बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसकी होगी मौज, जानिए पिच रिपोर्ट
- Sydney Cricket Ground Pitch Report | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच रिपोर्ट