Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टMI vs KKR Pitch Report - आईपीएल 2024

MI vs KKR Pitch Report – आईपीएल 2024

Published on

MI vs KKR Pitch Report Hindi: नमस्कार दोस्तों, मुंबई और कोलकाता के बीच होने वाले मैच के लिए पिच रिपोर्ट ढूंढ रहे हैं तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. खेल पेज पर आज किस अंक में मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट से संबंधित सटीक जानकारी बताई गई है.

बता दे की आईपीएल 2024 का 51th मैच मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में शुक्रवार 3 अप्रैल 2024 को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

MI vs KKR Pitch Report Hindi

मुंबई वर्सस कोलकाता (MI vs KKR) मैच की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को सहायता करने वाली है. पिछले मैच में भी देखा गया है की यहां पर विस्फोटक बल्लेबाजी हुई है. यहां की बाउंड्री लेंथ छोटी है जिससे छक्के और चौके की बरसात देखने को मिल सकती है. 200 से ज्यादा का स्कोर इस आईपीएल में आम बात हो गया है, तो इस मैच में भी हम लोगों को एक हाई स्कोरिंग इनिंग देखने को मिल सकती है. वैसे भी यहां पर पिछले 5 मैच से 192 के औसत से रन बनते हैं.

MI vs KKR Pitch Report Spin or Fast

मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर पावर प्ले में फास्ट बॉलर ज्यादा प्रभावित करते हैं. फास्ट बॉलर को इस मैदान पर विकेट भी ज्यादा मिलता है. पिछले कुछ आईपीएल मैच को देख तो तेज गेंदबाज लगभग 70% विकेट हासिल करते हैं जबकि स्पिनर्स को केवल 30% विकेट ही मिल पाता है. वैसे आईपीएल 2024 में स्पिनर्स थोड़ा स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं.

MI vs KKR Pitch Report Batters or Bowlers Pitch

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए शानदार है. इस मैदान पर अच्छी उछाल होने के कारण गेंद आसानी से बल्ले पर आती है जिससे हमें कई बार उच्च स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है वह भी 200 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनता है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज को भी विकेट से कुछ मदद मिलती है और स्पिनर्स मिडिल ओवर में थोड़ा बहुत प्रभाव डालते हैं. ओवरऑल देखे तो यहां की पिच 68% बैटिंग के लिए और 32% बॉलिंग के लिए अनुकूल है.

MI vs KKR- Venue Toss History

इस मैदान पर भी टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यहां के आंकड़े बताते हैं की टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का फैसला करती है. इसके साथ ही पहले बॉलिंग करने वाली टीम ज्यादा मैच जीती है. तथ्यों की बात करें तो टॉस जीतने के बाद 78% पहले बॉलिंग करने का फैसला किया जाता है और पहले बॉलिंग करने वाली टीम 61.02% मैच जीतती है.

MI vs KKR- Venue IPL Records

वानखेड़े में कुल आईपीएल मैच खेला गया112
हाईएस्ट स्कोर बनाया गया235
बैटिंग फर्स्ट विन51
बैटिंग सेकंड विन61
पहली पारी का औसत स्कोर170
दूसरी पारी का औसत स्कोर163

MI vs KKR- Top Players at This Venue

रोहित शर्मा– इस मैदान पर पिछले पांच मैच की बात करें तो पहले नंबर पर रोहित शर्मा 49.6 की औसत से और 163 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव– इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव है जो 36 के एवरेज से और 204 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

इशान किशन– तीसरे नंबर पर ईशान किशन है जो 32.8 के औसत से और 167 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का विकेट एवरेज 2.0 है.

यह भी पढ़े: WANKHEDE STADIUM PITCH REPORT IN HINDI | वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2024

यह भी पढ़े: M CHINNASWAMY STADIUM PITCH REPORT: बेंगलुरु में बल्लेबाज करेंगे धमाका या गेंदबाज पलटेंगे बाजी, जानिए क्या है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट- आईपीएल 2024

यह भी पढ़े: TODAY MATCH PITCH REPORT: देखिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट क्या है?

Latest articles

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानें पिच का मिज़ाज और स्टेडियम का आंकड़ा

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानें पिच का मिज़ाज, बल्लेबाजों...

IND vs SA 2nd T20: जानिए सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग XI की संभावनाएं

IND vs SA दूसरे T20 मैच की पूरी जानकारी: सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच...

More like this