Homeक्रिकेटन्यूजीलैंड Wellington Test में इंग्लैंड को 1 रन से हराया

न्यूजीलैंड Wellington Test में इंग्लैंड को 1 रन से हराया

Published on

Wellington Test । न्‍यूजीलैंड ने मंगलवार को दूसरे व अंतिम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 1 रन से हराया और एक खास उपलब्धि हासिल की ।फॉलोऑन खेलने के बाद जीतने वाली वह दुनिया की तीसरी टीम बनी है ।

 न्यूजीलैंड ने Wellington Test में इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया ।न्‍यूजीलैंड दुनिया की दूसरी टीम बन गई है, जिसने टेस्‍ट क्रिकेट में 1 रन के अंतर से जीत दर्ज की ।

 इससे पहले भारत ने 2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था । इंग्लैंड दो बार यह कारनामा कर चुकी है । उसने 1881 और 1984 में फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया । यानी टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन खेलकर जीतने की घटना 4 बार हो चुकी है ।

वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली पारी435/8 के स्‍कोर पर घोषित की । जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 209 रन पर ऑलआउट हुई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा । न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी 483 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्‍य था । लक्ष्‍य का पीछा करते हुए थ्री लायंस की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से Wellington test मैच हार गई ।

Wellington Test में 30 साल बाद इतिहास दोहराया

 न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड को Wellington test 1 रन से मात देकर 30 साल बाद ये कारनामा दोहराया । इससे पहले वेस्‍टइंडीज ही ऐसी टीम थी, जिसने टेस्‍ट में 1 रन से जीत दर्ज करने का कारनामा किया था । वेस्‍टइंडीज ने 23 जनवरी 1993 को ऑस्‍ट्रेलिया को एडिलेड के मैदान पर 1 रन से पटखनी दी थी ।

सबसे करीबी जीत रन के मामले में

विजेता टीमअंतरबनामवर्ष
वेस्‍टइंडीज1 रनऑस्‍ट्रेलिया1993
न्‍यूजीलैंड1 रनइंग्‍लैंड2023*
इंग्‍लैंड2 रनऑस्‍ट्रेलिया 2005
ऑस्‍ट्रेलिया3 रनइंग्‍लैंड1902
इंग्‍लैंड3 रनऑस्‍ट्रेलिया 1982
न्‍यूजीलैंड4 रनपाकिस्‍तान2018

 सबसे करीबी अंतर से जीत में  रन के मामले में तीसरे स्‍थान पर इंग्‍लैंड काबिज है, जिसने 2005 में बर्मिंघम में ऑस्‍ट्रेलिया को 2 रन से हराया था । ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं । ऑस्‍ट्रेलिया ने 1902 में मैनचेस्‍टर में इंग्‍लैंड जबकि इंग्‍लैंड ने 1982 में मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया को 3 रन से मात दी थी

 इंग्लैंड ने पांचवें दिन 32 रन जोड़ने के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए । जो रूट और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की पारी को संभाला । दोनों के बीच 121 रन की साझेदारी हुई । लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 168 रन बना लिए थे । बेन स्टोक्स 201 के टीम स्कोर पर आउट हो गए । उन्होंने 116 गेंदों पर 33 रन बनाए । उनके जाने के बाद 202 रन पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा और जो रूट भी 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गए ।

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...