RCB vs GT Head to Head Hindi: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 52 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा. आज शनिवार शाम 7:30 बजे से यह मुकाबला बेंगलुरु कैंप चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा. इस मैच में किसकी जीतने की संभावना ज्यादा है यह जानने की कोशिश करेंगे. जिससे Dream11 पर टीम बनाने के लिए और बेहतर खिलाड़ियों को चुनने में सहायता मिलेगा. इन दोनों टीमों के आईपीएल में हुए टक्कर मैं कौन भारी पड़ा है आईए जानते हैं.
RCB vs GT Head to Head in Hindi
आरसीबी और जीटी की आईपीएल में हुए टक्कर की बात करें तो दोनों टीमों ने एक दूसरे के साथ चार-चार मैच खेली है. जिसमें से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने दो मैच जितने में कामयाब रही है तो गुजरात टाइटंस भी बराबर का टक्कर दिया है और दो मैच जितने में सफल भी रहा है. इस हिसाब से आईपीएल में इन दोनों टीमों का टक्कर बराबरी का रहता है. दोनों टीमों के जीतने के चांस 50-50 है.
टोटल मैच खेला गया | 4 |
आरसीबी ने जीता | 2 |
जीटी ने जीता | 2 |
RCB vs GT Head to Head 2024
आईपीएल 2024 में आरसीबी और जीटी के बीच पहला मैच 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम 16 में ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया था.
इस सीजन का दूसरा मैच आज यानी 4 May 2024 को बेंगलुरु के मकना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भी शाम में 7:30 बजे से शुरू होगा. Jio Cinema पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग होगा.
RCB vs GT Head to Head 2023
आईपीएल 2023 में RCB vs GT का मैच 21 May 2023 को खेला गया था. आईपीएल का यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 रेनो का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम चार विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे.
RCB vs GT Head to Head 2022
आईपीएल 2022 में पहला मुकाबला 30 अप्रैल 2022 को मुंबई में खेला गया था जिसमें गत की टीम ने आरसीबी को छह विकेट से हराया था. वहीं इसी साल दूसरा मुकाबला 19 May को खेला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमें आरसीबी ने जीटी को 8 विकेट से हराया था.
RCB vs GT Head to Head Record
Date | RCB | GT |
28 अप्रैल 2024 | 206/1 | 200/3 |
21 मई 2023 | 197/5 | 198/4 |
19 मई 2022 | 170/2 | 168/5 |
30 अप्रैल 2022 | 170/6 | 174/4 |
यह भी पढ़ें- RCB VS GT PITCH REPORT: जाने चिन्नास्वामी में आज कौन खेलेगा बेहतर- आईपीएल 2024
यह भी पढ़े: TODAY MATCH PITCH REPORT: देखिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट क्या है?