Homeडब्ल्यूपीएलWPL 2023 Grace Harris की तूफानी पारी, यूपी वॉरियर्स ने रचा इतिहास

WPL 2023 Grace Harris की तूफानी पारी, यूपी वॉरियर्स ने रचा इतिहास

Published on

WPL 2023 04 मार्च से शुरू हो गया है। रविवार को यूपी वॉरिज और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया । आज दो दिनों में तीन मैच खेले जा चुके हैं। 04 मार्च को एक मैच था, जबकि 05 मार्च को दो मैच थे।

ग्रेस हैरिस की 59 रनो की तूफानी पारी की बदौलत UPW ने रविवार को WPL में GG को 3 विकेट से मात दी। ग्रेस हैरिस ने सोफी एक्लेस्टोन (22) के साथ आठवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करके यूपी वॉरियर्स को यादगार जीत दिलाई । इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी।

मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में यूपी वॉरिज की बल्लेबाज़ ग्रेस हैरिस ने आखिरी ओवर के चौथी गेंद पर चौका जड़ने के बाद अपनी टीम पर जीत हासिल की। ग्रेस हैरिस का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच खेला गया ।

डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर गुजरात (gg) ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में यूपी ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।Grace Harris ने 26 गेंदों में सात चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए । हैरिस इस शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

खास बात यह है कि इस मैच में यूपी ने 15.4 ओवर में 105 रन बनाकर 7 विकेट गंवाए थे। टीम को 65 रन की जरूरत थी। मैच पर पूरी तरह से गुजरात (gg) की पकड़ मजबूत हो गई थी। मैच यूपी वॉरिज के हाथ से फिसलता हुआ नजर आ रहा था। उस समय क्रीज पर बैटर ग्रेस हैरिस थे। उन्हें सोफी एक्लेस्टन के साथ मिला। दोनों ने 19.5 ओवर तक बैटिंग की और 26 बॉल में 70 रन जोड़कर जीत हासिल की। दोनों ने 18वें ओवर में अटैकिंग बैटिंग शुरू की। किम गार्थ ने पारी का ये ओवर फेंका, इसमें बने 20 रन।

WPL 2023 गुजरात जायंट्स vs यूपी वॉरिज मैच क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड बने हैं।

  • महिला टी20 लीग इतिहास में पहले किसी टीम ने तीन ओवरों में 50 से ज्यादा रन का सफल पीछा नहीं किया। वॉरियर्स ने तीन ओवर में 53 रनों का सफल पीछा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्‍टर्न स्‍टॉर्म के नाम दर्ज किया गया था ।
  • UPW ने फाइनल ओवर में 19 रन का सफल पीछा किया, जो महिला टी20 लीग मैच में दूसरा सबसे सफल रन चेज रहा। यह रिकॉर्ड मेलबोर्न स्‍टार्स के नाम दर्ज है।
  • Harris और सोफी एक्लेस्टोन के बीच आठवें विकेट के लिए 70 रन की अविजित साझेदारी हुई, जो कि महिला टी20 लीग मैच में सर्वश्रेष्ट है। इससे पहले यह रिकॉर्ड थिया ब्रूक्स और पेज स्कॉफिल्ड के नाम दर्ज किया गया था।
  • यूपी ने 87 रन बनाकर छठा विकेट गंवाया, जो महिला टी20 लीग में सफल स्कोर बनाकर टीम द्वारा सर्वश्रेष्ठ रन बनाए। वॉरियर्स का छठा विकेट गंवाने के बाद 87 रन की पारी में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है।
WPL Schedule pdf download के लिए यहाँ क्लिक करे।

Latest articles

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानें पिच का मिज़ाज और स्टेडियम का आंकड़ा

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report in Hindi: जानें पिच का मिज़ाज, बल्लेबाजों...

IND vs SA 2nd T20: जानिए सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग XI की संभावनाएं

IND vs SA दूसरे T20 मैच की पूरी जानकारी: सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पिच...

More like this