Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टM Chinnaswamy Stadium Pitch Report: बैंगलोर की विकेट पर बल्लेबाजों को मिलेगा...

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report: बैंगलोर की विकेट पर बल्लेबाजों को मिलेगा फायदा या गेंदबाज करेंगे कमाल? आईपीएल 2025

Published on

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report, IPL 2025: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के कर्नाटक राज्य के राजधानी बेंगलुरु में है. लगभग 40 हजार दर्शकों के सीटिंग कैपेसिटी वाली इस स्टेडियम को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. यह स्टेडियम डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) का होम ग्राउंड है. इस लेख में स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, ODI, T20I और IPL के पिछले मैच आंकड़ों की बिल्कुल सही जानकारी दी गई है.

स्टेडियम की स्थापना1969
स्टेडियम का दूसरा नामकर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
स्टेडियम की क्षमता40 हजार
स्टेडियम की लोकेशनबेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री छोटी और आउटफील्ड बहुत तेज है. जिसके कारण यह मैदान बल्लेबाजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बेंगलुरु का मैदान बल्लेबाजों को खूब भाता है. क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट यानी T20I और वनडे के मैच में यहां पर हमेशा हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है.

2013 में रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक (209 रन) बनाया था. लिमिटेड ओवर के मैच में शुरू के ओवर में फास्ट बॉलर और मध्य के ओवर में स्पिनर्स को भी थोड़ा मदद मिलता है.

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report Batting or Bowling?

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (M Chinnaswamy Stadium Pitch Report in Hindi)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है. सपाट पिच होने से यहां पर बल्लेबाजी करना आसान ही नहीं सुपर आसान हो जाती है. बल्लेबाजों को सीजन बॉल फुटबॉल की तरह दिखता है और जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिलती है.

बॉलिंग के लिहाज से देखे तो पेसर को जरूर यहां के पिच भी मदद मिलती है. धीमी गति के गेंदबाज की अपेक्षा फास्ट बॉलर इस मैदान पर ज्यादा विकेट हासिल करते हैं. पावर प्ले के बाद बीच के ओवर में स्पिनर्स भी बढ़िया प्रदर्शन करते हैं. लेकिन कुल मिलाकर यह बैटिंग पिच है.

यह भी पढ़ें- CHINNASWAMY STADIUM PITCH REPORT: जानिए एम चिन्नास्वामी पिच का हाल, बेंगलुरु में कौन मचाएगा धमाल बल्लेबाज या गेंदबाज?

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report- IPL 2025

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 91 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 49 मुकाबला पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीती है. जबकि बाकी के मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम की है. इस मैदान पर आईपीएल में पहले परी का औसत स्कोर 166 रन के आसपास रहता है. इस मैदान पर चेज करना ज्यादा फायदेमंद रहती है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करती है. लगभग 76% मुकाबला इस मैदान पर चेज करने वाली टीम ने जीता है.

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report- Scoring Pattern (IPL, T20I, ODI)

IPL- इस स्टेडियम में अभी तक 155 डोमेस्टिक T20 और आईपीएल के मैच खेले गए हैं जिसमें से 150 से काम का स्कोर 48 बार बना है. 150 से 169 के बीच 35 बार स्कोर बनाया गया है. 170 से 189 के बीच भी 30 बार स्कोर बना है और 190 से ज्यादा 42 बार स्कोर बनाया गया है.

T20I– T20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 7 मैच खेले गए हैं. इसमें चार बार 150 से काम का स्कोर बनाया गया है. 150 से 169 के बीच एक बार स्कोर बनाया गया है और दो बार 190 से ज्यादा का स्कोर बनाया गया है.

ODI– यहां पर अभी तक खेले गए 28 वन डे इंटरनेशनल मैच में 200 से काम का स्कोर चार बार बनाया गया है. 200 से 249 के बीच 9 बार, 250 से 299 के बीच चार बार और 300 से ज्यादा 11 बार इस मैदान पर स्कोर बनाया गया है. इसका संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है-

स्कोरिंग पैटर्नT20IIPL
150 से कम स्कोर4 बार48 बार
150 से 169 के बीच स्कोर1 बार35 बार
170 से 189 के बीच स्कोर030 बार
190 से ज्यादा स्कोर2 बार42 बार

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report- Average Score (IPL, T20I, ODI)

  • ODI- बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी के मैदान पर अभी तक 28 ODI मैच खेला गया है. जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 215 रन है.
  • T20I– इस मैदान पर अभी तक 7 T20I के मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 132 रन है.
  • IPL- इस स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के अभी तक 91 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन है.

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report- Matches Won Batting and Bowling First

यहां पर लिमिटेड ओवर के सभी फॉर्मेट में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीती है. यहां पर खेले गए 43 वनडे मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 16 मैच और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 23 में जीती है. यहां पर अभी तक 7 T20 इंटरनेशनल साथ मैच खेला गया है जिसमें पहले बैटिंग करके दो मुकाबला जीत गया है वही पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने पांच मुकाबले अपने नाम की है. आईपीएल की बात करें तो यहां पर अभी तक 91 आईपीएल के मैच खेले गए हैं जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 69 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 84 मैच जीती है.

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report- Highest and Lowest Score (T20I, IPL )

IPL- इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में इस मैदान पर हाईएस्ट और लोएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के नाम है. आरसीबी ने यहां पर हाईएस्ट स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे और उसी ने 82 रन का लोएस्ट स्कोर बनाया था.

T20I- T20 इंटरनेशनल मैच में बेंगलुरु में हाईएस्ट स्कोर भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन इंग्लैंड के विरोध बनाया था. जबकि इस मैदान पर लोएस्ट स्कोर दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने 99 रन 10 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड के महिला टीम के खिलाफ बनाई थी.

Bengaluru Weather Report (M Chinnaswamy Stadium )

बेंगलुरु में आज का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, ह्यूमिडिटी 45% और हवा की गति 5 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है. यहां का मौसम पूरी तरह से साफ है. बेंगलुरु में धूप खिली हुई है और बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. इसका मतलब मौसम आज के मैच में रुकावट नहीं डालेगी. आसमान साफ और माहौल पूरी तरह से क्रिकेट फ्रेंडली है.

इसे भी पढ़ें

खेल से संबंधित सभी खबरों को पढ़ने के लिए गूगलन्यूज़ , FacebookTwitter और Instagram पर फॉलो करें।

Latest articles

RCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के खिलाफ जीता है?

RCB vs GT Head to Head: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस आईपीएल में...

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, आईपीएल 2025- Wankhede Stadium Pitch Report Hindi

Wankhede Stadium Pitch Report IPL 2025: नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे मुंबई के...

More like this

RCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के खिलाफ जीता है?

RCB vs GT Head to Head: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस आईपीएल में...