CSK vs KKR Dream11 Prediction: आज का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप करेगी।
चेन्नई और कोलकाता के बीच आज होने वाले हाई वोल्टेज आईपीएल मैच के लिए अगर आप Dream11 पर टीम बना रहे हैं तो इस लेख में दिए गए जानकारी को जरूर ध्यान में रखें। इस लेख में इस मैच का ड्रीम11 प्रिडिक्शन, पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और ड्रीम11 बेस्ट टीम की जानकारी दी गई है।
CSK vs KKR TODAY IPL 2024 MATCH
मैच | सीएसके बनाम केकेआर (CSK vs KKR) |
टूर्नामेंट | इंडियन प्रीमियर लीग, सीजन 19th (IPL 2024) |
ग्राउंड | एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई |
दिन और समय | सोमवार 8 अप्रैल शाम 7:30 बजे से |
लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग | जिओ सिनेमा, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क |
CSK vs KKR Pitch Report in Hindi
आज का चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। चेन्नई स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अनुकूल रहने वाला है। वैसे चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। इस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम 72 प्रतिशत मैच जीती है। अब तक 77 आईपीएल मैच खेला गया है जिसमें से 47 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीती है। इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर को 154 रन रहता है। इसलिए एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट संतुलित मानी जाती है।
सीएसके और केकेआर का आमना सामना (CSK vs KKR HEAD TO HEAD)
सीएसके और केकेआर पिछले 5 साल में आईपीएल के 10 मैच खेले हैं। इसमें से चेन्नई सुपर किंग 7 मैच जीता है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल 3 मैच जीत सकी है। इस हिसाब से आईपीएल के टक्कर में सीएसके की टीम कोलकाता की टीम पर बहुत भारी है।
अगर पूरे आईपीएल के इतिहास की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं। जिसमें सीएसके 19 मैच और केकेआर 11 मैच जीती है। ओवरऑल मुकाबले में भी चेन्नई कोलकाता पर भारी पड़ता है।
सीएसके और केकेआर खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस (CSK vs KKR Top Pick)
दोनों टीमों (CSK vs KKR) के बीच पिछला पांच डोमेस्टिक T20 मैच की बात कर तो दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस इस प्रकार दिए गए हैं। इन खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 के Dream11 प्वाइंट्स नीचे दिया गया है-
- मोईन अली (CSK)- 349 प्वाइंट्स
- शिवम दुबे (CSK)- 294 प्वाइंट्स
- रचिन रविंद्र(CSK) – 210 पॉइंट्स
- आंद्रे रसेल (KKR) – 345 प्वाइंट्स
- सुनील नारायण (KKR)- 315 पॉइंट्स
- पी साल्ट (KKR)- 299 पॉइंट्स
चेन्नई बनाम कोलकाता फुल स्क्वाड (CSK vs KKR PLAYER LIST IPL 2024)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (KKR Full Squad): | फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, मनीष पांडे , रहमानुल्लाह गुरबाज़, दुशमंथा चमीरा, श्रीकर भरत, नितीश राणा, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह ग़ज़नफ़र। |
चेन्नई सुपर किंग की टीम (CSK Full Squad): | रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, डेरिल मिशेल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर , समीर रिज़वी, डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश। |
चेन्नई बनाम कोलकाता संभावित एकादश (CSK vs KKR POSSIBLE PLAYING11)
KKR संभावित एकादश: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
CSK संभावित एकादश: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।
सीएसके बनाम केकेआर ड्रीम11 की भविष्यवाणी- टीम 1 (CSK vs KKR DREAM11 PREDICTION)
विकेटकीपर- फिल साल्ट
बल्लेबाज– रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर–डेरिल मिशेल, मोइन अली, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल
गेंदबाज़– हर्षित राणा
कप्तान– सुनील नरेन
उप-कप्तान– शिवम दुबे
डिस्क्लेमर- CSK vs KKR Dream11 Prediction लेखक के अपने विश्लेषण पर आधारित है। अभी तक इस मैच के लिए टॉस नहीं हुआ है और टीम का अनाउंसमेंट भी नहीं हुआ है तो खिलाड़ियों में बदलाव संभव है। कृपया सावधानी से और अपने जोखिम पर ही टीम बनाएं।
MI vs DC Dream11 Prediction पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें-
जानिए आज का वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट- आईपीएल 2024
EKANA STADIUM PITCH REPORT: इकाना स्टेडियम की सटीक पिच रिपोर्ट जानिए