Homeफेंटेसी क्रिकेटRR vs MI Dream11 Prediction: आज रोहित या बटलर को बनाए कप्तान,...

RR vs MI Dream11 Prediction: आज रोहित या बटलर को बनाए कप्तान, करेंगे मालामाल..

Published on

RR vs MI Dream11 Prediction: आईपीएल के आज का मैच RR vs MI पिंक सिटी जयपुर में होने वाला है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा एप पर किया जाएगा. Dream11 पर धांसू टीम बनाने के लिए नीचे दिए गए तथ्यों को ध्यान में रखें.

RR vs MI Recent Performances

राजस्थान रॉयल्स (RR): आईपीएल किस सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला टीम है. राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक 7 मैच खेल कर 6 जीत हासिल की है और एक मैच में हर का सामना करना पड़ा है. यह टीम अभी टाटा आईपीएल प्वाइंट टेबल के नंबर वन पर मौजूद है.

मुंबई इंडियंस (MI): मुंबई इंडियंस के आईपीएल में इस सीजन की बात करें तो अभी तक 7 मैच खोली है और तीन मैच में जीत हासिल हुई है जबकि चार मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट टेबल में साथ में पायदान पर मौजूद है.

RR vs MI Head To Head

आईपीएल में इन दोनों (RR vs MI) के बीच पिछले पांच मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ा है. तीन मैच मुंबई इंडियंस ने जीता है तो दो मैच राजस्थान रॉयल्स भी जीतने में कामयाब रही है. लेकिन अगर ओवर ऑल देखें तो आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों का सामना 29 बार हुआ है. जिसमें से 15 मैच मुंबई इंडियंस ने जीती है और 13 मैच राजस्थान रॉयल्स के नाम रहा है. जबकि एक मैच बिना रिजल्ट का समाप्त हुआ था.

इसे भी पढ़ें: SAWAI MANSINGH STADIUM PITCH REPORT: देखिए सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

RR vs MI Pitch Report

यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के चार मैच खेला गया है. यह चारों मैच हाई स्कोरिंग हुआ है. इस साल के औसत को देख तो इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 189 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 184 रन का है. जो यह दर्शाता है कि जयपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल है. इस मैदान पर अभी तक दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीती है और उतनी ही मैच पहले गेंद का बाजी करने वाली टीम ने भी जीती है.

RR vs MI Probable Playing XI

आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल

एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद नबी

  • इंपैक्ट खिलाड़ी आरआर: कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, नवदीप सैनी, टॉम-कोहलर कैडमोर
  • इंपैक्ट खिलाड़ी एमआई: डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा

RR vs MI Dream11 Prediction- Must Pick

रोहित शर्मा- शर्मा जी बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और ऑरेंज कैप करियर में भी हैं. इस सीजन में अभी तक एक शतक भी बन चुके हैं और बहुत बढ़िया खेल रहे हैं.

जोस बटलर– जोस बटलर भी फॉर्म में आ चुके हैं वह भी एक शतक लगा चुके हैं. और गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं इनका चयन फेंटेसी टीम में बनता है.

जसप्रीत बुमराह: इनका तो भाई साहब जलवा है. हर मैच में विकेट निकाल रहे हैं और फेंटेसी बिंदु की बात करें तो अभी पिछले दो-तीन मैच से 100 के आसपास पॉइंट दे रहे हैं इसलिए इनका भी सिलेक्शन जरूरी है.

RR vs MI Dream11 Prediction- Team1

विकेट कीपरइशान किशन, संजू सैमसन, जोस बटलर
बल्लेबाजरोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
ऑलराउंडररियान पराग, हार्दिक पांड्या
गेंदबाजजसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, जेराल्ड कोएत्ज़ी
कप्तान रोहित शर्मा
उप कप्तान जोस बटलर

RR vs MI Dream11 Prediction- Team2

विकेट कीपरसंजू सैमसन, जोस बटलर
बल्लेबाजरोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडररियान पराग, हार्दिक पांड्या
गेंदबाजयुजवेंद्र चहल, जेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
कप्तानरियान पराग
उप कप्तानजसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: CSK VS LSG PITCH REPORT IN HINDI: चेन्नई में बरसेंगे रन या स्पिनर्स मचाएंगे कोहराम

Latest articles

RCB vs CSK Dream11 Prediction Hindi: जानिए पिच रिपोर्ट, हेड 2 हेड, मौसम, प्लेईंग 11 और बनाए शानदार टीम

RCB vs CSK Dream11 Prediction Hindi: नमस्कार दोस्तों अब आईपीएल खत्म होने को है....

GT vs KKR Pitch Report: गुजरात वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

GT vs KKR Pitch Report: देखिए दोस्तों, गुजरात और कोलकाता के बीच सोमवार 13...

देखिए Arun Jaitley Stadium Pitch Report बल्लेबाजी है या फिर गेंदबाजी?

अभी भारत में आईपीएल 2024 का धूम मचा हुआ है। हम लोग इस लेख...

RCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के खिलाफ जीता है?

RCB vs GT Head to Head Hindi: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 52 रॉयल...

More like this

RCB vs CSK Dream11 Prediction Hindi: जानिए पिच रिपोर्ट, हेड 2 हेड, मौसम, प्लेईंग 11 और बनाए शानदार टीम

RCB vs CSK Dream11 Prediction Hindi: नमस्कार दोस्तों अब आईपीएल खत्म होने को है....

GT vs KKR Pitch Report: गुजरात वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट 2024 जानिए

GT vs KKR Pitch Report: देखिए दोस्तों, गुजरात और कोलकाता के बीच सोमवार 13...

देखिए Arun Jaitley Stadium Pitch Report बल्लेबाजी है या फिर गेंदबाजी?

अभी भारत में आईपीएल 2024 का धूम मचा हुआ है। हम लोग इस लेख...