Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टChandigarh Stadium Pitch Report Hindi: पेसर, स्पिनर्स या बल्लेबाज किसका होगा राज

Chandigarh Stadium Pitch Report Hindi: पेसर, स्पिनर्स या बल्लेबाज किसका होगा राज

Published on

Chandigarh Stadium Pitch Report Hindi: इस स्टेडियम का ऑफिशियल नाम महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है. यह स्टेडियम चंडीगढ़ के नजदीक मुल्लांपुर गांव में स्थित है. इसलिए से मुल्लांपुर स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. आपको Dream11 पर बढ़िया टीम बनाने के लिए, इस लेख में इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, बल्लेबाजी या गेंदबाजी पिच, फास्टर या स्पिनर्स और इसके रिकॉर्ड की जानकारी बताई गई है.

Chandigarh Stadium Pitch Report Hindi

सबसे पहले बता दें कि यह स्टेडियम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का नया स्टेडियम मोहाली डिस्ट्रिक्ट में बनाया गया है जो चंडीगढ़ के नजदीक स्थित है. महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ की पिच मुख्य रूप से काली मिट्टी की बनी है। जिससे कि यहां पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है।

इसके अतिरिक्त इस नए मैदान पर T20 और आईपीएल में धुआंधार बैटिंग भी की जाती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन और हाईएस्ट स्कोर 182 रन का है। अभी तक इस ग्राउंड पर आईपीएल के तीन मैच खेले गए हैं जिसमें से दो मैच हाई स्कोरिंग हुआ था जिसमें पहली पारी में 175 रन प्लस बना था। जबकि एक मैच में 150 प्लस रन बने थे.

Chandigarh Stadium Pitch Report Batting or Bowling Pitch

यह पिच बैटिंग के लिए जबरदस्त है लेकिन उतनी ही मदद पेसर को करती है। तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग भी मिलता है जिससे वह ज्यादा विकेट हासिल होता है। इस मैदान पर पुरानी गेंद से स्पिन गेंदबाजी के लिए भी पिच से कोई खास मदद नहीं मिलती है। बीच की ओवरों में भरपूर टर्न देखने को मिलता है। लेकिन विकेट के मामले में फास्ट बॉलर बाजी मारते हैं। वैसे देखा जाए तो पिच संतुलित है लेकिन बल्लेबाजों के पक्ष में थोड़ा झुका हुआ है।

Chandigarh Stadium Pitch Report Spin or Fast

इस मैदान पर यह तय करना आसान हो जाता है की तेज गेंदबाजी ज्यादा बेहतर होगी या फिर स्पिन गेंदबाजी. क्योंकि पिछले रिकार्ड के आधार पर चंडीगढ़ के ग्राउंड पर फास्ट बोलिंग बहुत अच्छी होती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाज लगभग 60% विकेट हासिल करते हैं. इसीलिए चंडीगढ़ का पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद पहुंचना है. स्पिनर्स की अपेक्षा यह पीच फास्टर को सहायता करती है.

Chandigarh Stadium Highest Score

इस स्टेडियम में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नाम है जिसने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. यह स्कोर इसी साल (आईपीएल 2024) में ही बनाया गया है. एसआरएच ने 9 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर बनाया.

Chandigarh Stadium Last 2 IPL Match Average Score

पहली पारी दूसरी पारी
164167
Chandigarh Stadium Pitch Report- Average

Chandigarh Stadium Last 2 Match Scorecard

तारीख पहली पारी दूसरी पारी
13 अप्रैल 2024 (PBKS vs RR)पंजाब किंग 147/8 राजस्थान रॉयल्स152/7
9 अप्रैल 2024 (PBKS vs SRH)पंजाब किंग 180/6 सनराइजर्स हैदराबाद 182/9
Chandigarh Stadium Pitch Report- Scorecard

Chandigarh Stadium IPL Records

टोटल मैच3
पहले बॉलिंग करके जीत मिली2
पहले बैटिंग करके जीत मिली1
हाईएस्ट स्कोर182
लोएस्ट स्कोर147
Chandigarh Stadium Pitch Report- IPL Stats

चंडीगढ़ के इस मैदान में अभी तक तीन आईपीएल के मैच खेले गए हैं. जिसमें से पहले बोलिंग करने वाली टीम ने दो मैच जीती है. जबकि एक मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम भी जीत चुकी है. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद में 182 रन बनाए हैं. जबकि इस मैदान का लोएस्ट स्कोर पंजाब किंग्स ने 147 रन बनाए थे.

Chandigarh Stadium Today IPL Match

PCA New Stadium, Mullanpur में आज का आईपीएल मैच पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस ( PBKS vs MI ) खेला जाएगा. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जिसका की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा एप पर किया जाएगा. टाटा आईपीएल 2024 का सभी मैच जिओ सिनेमा मोबाइल एप पर फ्री में स्ट्रीमिंग किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेMAHARAJA YADAVINDRA SINGH INTERNATIONAL CRICKET STADIUM HINDI

इसे भी पढ़ेPBKS VS MI PITCH REPORT IN HINDI

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...