Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टEden Gardens Pitch Report: जानिए आज ईडन गार्डन्स की पिच कैसी है?

Eden Gardens Pitch Report: जानिए आज ईडन गार्डन्स की पिच कैसी है?

Published on

ईडन गार्डन (कोलकाता) पिच रिपोर्ट | Eden Gardens Pitch Report in Hindi

Eden Gardens Pitch Report Hindi: आज इस लेख में फिर एक धमाकेदार पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं. अगर आप Dream11 पर टीम बनाते हैं और एक अच्छी टीम बनाने के लिए पिच के मिजाज को समझना है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा.

इसकी सहायता से आप टीम में बैटर और बॉलर की सही अनुपात में चयन कर सकते हैं. जो आपको ड्रीम11 के साथ अन्य फेंटेसी एप पर करोड़ों कमाने में मदद करेगा. तो आईए जानते हैं की आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच कैसी है?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Eden Gardens Pitch Report in Hindi

इस स्टेडियम की पिच बैटरो के लिए बहुत ही अनुकूल रहता है. यहां की बैटिंग फ्रेंडली पिच होने के कारण क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट (IPL, T20I) में गजब की बैटिंग देखने को मिलती है. इस स्टेडियम में अगर पिछले पांच मैच की बात करें तो एक इनिंग के रनों का औसत 175 रन है. इसके साथ ही पिछले पांच मैच में इस मैदान पर 11 विकेट गिरे हैं जिसमें से 6 विकेट तेज गेंदबाजों ने तो 5 विकेट स्पिनर्स भी लेने में कामयाब रहे हैं. आईपीएल का रिकॉर्ड देखे तो यहां पर 67% मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. लक्ष्य का पीछा करना इस मैदान पर ज्यादा आसान रहता है.

Eden Gardens Pitch Report- Batting or Bowling

चलिए अब जानते हैं की यहां की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी है. ईडन गार्डन के मैदान पर तो बल्लेबाजी ही हावी रहती है लेकिन पिछले कुछ माचो में देखा गया है की नई गेंद से तेज गेंदबाज भी जबरदस्त बोलिंग का प्रदर्शन करते हैं. मैच के शुरुआती ओवर मुख्य रूप से पावर प्ले में तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को बहुत परेशान करते हैं और कई मौके पर विकेट भी हासिल करते हैं. स्पिनर से भी यहां पर पुरानी गेंद से अच्छी गेंदबाजी करती है और वह भी विकेट लेने में कामयाब रहती है. अंत में निष्कर्ष यही निकलता है कि इस ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श है.

Eden Gardens Pitch Report- Spin or Fast

Eden Gardens Pitch Report- Spin or Fast pitch
Eden Gardens Pitch Report- Spin or Fast Pitch

इस मैदान पर स्पिन की अपेक्षा तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट लेते हैं. पिछले पांच आईपीएल मैच में देखा गया है की स्पिन गेंदबाज 40% विकेट हासिल करते हैं तो तेज गेंदबाज 60% अपने नाम करते हैं. नई गेंद से फास्ट बॉलर को पिच से भी स्विंग मिलता है और कभी-कभी अच्छी उछाल भी देखने को मिलता है. वहीं स्पेन गेंदबाजी मध्य के ओवर में की जाती है और पुरानी गेंद से स्पिनर्स को टर्न भी देखने को मिलता है. खासकर दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजी बढ़िया देखने को मिलती है.

Eden Gardens – Dream11 Prediction

कोलकाता किस ग्राउंड पर बल्लेबाज गेंदबाजों पर हमेशा से हावी रहे हैं इसलिए Dream11 टीम बनाने में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जो की फॉर्म में चल रहा हो को ज्यादा शामिल करें. इसके बाद दो-तीन ऑलराउंडरों का भी टीम में शामिल करना फायदेमंद रहता है. क्योंकि ऑलराउंडर खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी पॉइंट देकर जाते हैं. इस पर होने वाले मैच के लिए दो फास्ट बॉलर और एक स्पिन बॉलर अपने Dream11 टीम में जरूर शामिल करें.

Eden Gardens – IPL 2024 Events

Tuesday, April 16, 2024KKR vs RR
Sunday, April 21, 2024KKR vs RCB
Friday, April 26, 2024KKR vs PBKS
Monday, April 29, 2024KKR vs DC
Saturday, May 11, 2024KKR vs MI

Eden Gardens – Highest Score

कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर किसी एक पारी में आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 235 रन बना है. इस मैदान पर T20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर 201 रन बनाया गया था जबकि वनडे में इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 404 रन है.

Eden Gardens – Average Score

मैचपहली पारी दूसरी पारी
आईपीएल160158
T20 इंटरनेशनल155137
वनडे इंटरनेशनल243200

Eden Gardens Pitch Report T20I Match Hindi

ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड में T20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो अभी तक 12 मैच खेला गया है. जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 मैच जीती है और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 7 मैच अपने नाम की है. T20 के मुकाबले में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रन है. T20I में इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर अभी तक 201 रन बनाया गया है.

Total Match12
Batting 1st Won5
Bowling 1st Won7
First Inning Average155
Second Inning Average137
Highest Score201/5

Eden Gardens- Last IPL Match Scorecard

इस मैदान पर लास्ट आईपीएल मैच 14 अप्रैल 2024 को खेला गया था. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच हुआ था. जिसमें लखनऊ सुपर जेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे. उसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोरकार्ड162/2 (15.4 ओवर)
लखनऊ सुपर जॉइंट्स स्कोरकार्ड161/7 (20 ओवर)

Eden Gardens- KKR vs PBKS Today IPL Match

ईडन गार्डन में आज का आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग (KKR vs PBKS) खेला जाएगा. यह मैच 26 अप्रैल शुक्रवार को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इसका लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

FAQs on Eden Gardens Pitch report

ईडन गार्डन में कितने मैच हुए है?

ईडन गार्डन स्टेडियम में अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 86 मैच, वनडे के 35 मैच और T20I के 12 मैच खेले जा चुके हैं.

क्या ईडन गार्डन स्पिनरों के लिए अच्छा है?

जी हां, इस मैदान पर फास्ट बॉलिंग के साथ स्पिन गेंदबाजी भी कामयाब रहती है. खासकर पुरानी गेंद से मिडिल ओवर में स्पिनरों को भी विकेट मिलती है.

ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट क्या है?

इस साल इस मैदान पर आईपीएल का अभी एक मैच खेला गया है जो मैच हाई स्कोरिंग हुआ था. कोलकाता और हैदराबाद के बीच हुई मैच में दोनों ही टीमों ने 200 प्लस का स्कोर बनाया था. यह दर्शाता है की बीच बल्लेबाजों के अनुकूल है.

इसे भी पढ़ें-

NARENDRA MODI STADIUM PITCH REPORT: आज अहमदाबाद में बल्लेबाज मचाएंगे तहलका या गेंदबाज उगलेंगे आग, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है?- आईपीएल 2024

Latest articles

KKR vs DC Head to Head: आईपीएल 2024 तक की पूरी जानकारी

KKR vs DC Head to Head: खेल पेज के इस लेख में हम लोग...

KKR vs DC Pitch Report Hindi | केकेआर वीएस डीसी पिच रिपोर्ट

KKR vs DC Pitch Report Hindi: आईपीएल में यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम...

RCB ka Baap Kaun Hai: जाने इस ट्रेडिंग सवाल (आरसीबी का बाप कौन है?) का सही जवाब

RCB ka Baap Kaun Hai: गूगल पर तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह...

More like this

KKR vs DC Head to Head: आईपीएल 2024 तक की पूरी जानकारी

KKR vs DC Head to Head: खेल पेज के इस लेख में हम लोग...

KKR vs DC Pitch Report Hindi | केकेआर वीएस डीसी पिच रिपोर्ट

KKR vs DC Pitch Report Hindi: आईपीएल में यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम...