Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टEden Gardens Pitch Report | ईडन गार्डन (कोलकाता) स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2023

Eden Gardens Pitch Report | ईडन गार्डन (कोलकाता) स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2023

Published on

Eden Gardens Pitch Report Hindi: भारत का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है यह स्टेडियम ईडन गार्डन के नाम से जाना जाता है। यह स्टेडियम आज से कुछ साल पहले तक भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम हुआ करता था लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनने के बाद यह दूसरे स्थान पर खिसक गया। इस लेख में इस स्टेडियम के पिच रिपोर्ट (Eden Gardens Pitch Report in Hindi) के बारे में जानकारी दी गई है।

ईडन गार्डन (कोलकाता) स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Eden Gardens Pitch Report in Hindi)

ईडन गार्डन स्टेडियम वनडे विश्व कप पिच रिपोर्ट 2023

ईडन गार्डन कोलकाता का पिच बेहतरीन क्रिकेटिंग पिच कहा जाता है यहां पर मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाज हावी रहते हैं और बल्लेबाजों को खेलने में संघर्ष करना पड़ता है वही जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है और बल्लेबाज पिच पर समय बिताते हैं फिर उनके लिए बल्लेबाजी करना बहुत आसान हो जाती है। यहां के मैदान पर बहुत सारे रन बनते हुए भी देखे गए हैं और दूसरी तरफ गेंदबाजी का जलवा भी देखने को मिला है।

अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की बात करें तो ईडन गार्डन के मैदान पर एक पारी में सबसे ज्यादा 404 रन और सबसे कम 63 रन बने हैं। यहां पर एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला भी भारत है और सबसे ज्यादा रन चेंज करके जीतने वाला भी भारत है इस मैदान पर सबसे ज्यादा 317 रन का पीछा करके भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी।

ओवरऑल देखा जाए तो आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए ईडन गार्डन कोलकाता का पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी के पक्ष में जाता दिख रहा है। यहां के मैदान पर विश्व कप में 300 से ज्यादा रन बन सकते हैं।

अब चलिए जानते हैं की कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी है या गेंदबाजी (Eden Gardens Pitch Report Batting or Bowling in Hindi)। नीचे इसका विस्तार से विवरण किया गया है:

Eden Gardens Pitch Report Batting or Bowling (Kolkata Stadium)

  • ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच पर मैच के शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाजों को स्विंग का फायदा मिलता है जिससे उनको सफलता भी जल्दी मिलती हैं।
  • बीच के ओवर में यहां पर धीमी गति के गेंदबाज भी विकेट से टर्न हासिल करते हैं और बल्लेबाजों के सामने चुनौतियां प्रस्तुत करते हैं।
  • एक बार बल्लेबाज जम जाते हैं तो फिर इनकी जोड़ी को तोड़ना गेंदबाजों के लिए भी सर दर्द बन जाते हैं। शुरू में धीमी शुरुआत देखने को मिलती है लेकिन बाद में नजर हमने के बाद बल्लेबाज विस्फोटक इनिंग भी खेलते हैं।
  • यहां पर वनडे में सबसे ज्यादा 404 रन बने हैं और सबसे ज्यादा 317 रन चेस किए गए हैं।

ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट बैटिंग या बॉलिंग- कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ईडन गार्डन मैदान का पिच बल्लेबाजी अनुकूल है यहां पर हाई स्कोरिंग इनिंग देखने को मिलेगी इसके साथ पेसर को भी यहां से मदद मिल सकती हैं।

Eden Gardens Kolkata

ईडन गार्डन कोलकाता के महत्वपूर्ण फैक्ट्स की जानकारी नीचे लिस्ट की गई है:

नामईडन गार्डन स्टेडियम
स्थापना1864
स्थितिकोलकाता, पश्चिम बंगाल
कैपेसिटी66 हजार दर्शकों के बैठने की
बाउंड्री लेंथस्क्वायर साइड 66-68 और स्ट्रेट साइड
Eden Gardens Pitch Report 2023

Eden Gardens कोलकाता में विश्व कप 2023 के मैच

ईडन गार्डन में वर्ल्ड कप मैचतारीख
Bangladesh vs Netherlands28 अक्टूबर को 2:00 बजे से
Bangladesh vs Pakistan31 अक्टूबर को 2:00 बजे से
India vs South Africa5 नवंबर को 2:00 बजे से
England vs Pakistan11 नवंबर को 2:00 बजे से
Semi-Final II16 नवंबर को 2:00 बजे से
Eden Garden Kolkata World Cup 2023 Event

Eden Gardens Pitch Report – वनडे मैच

ईडन गार्डन कोलकाता में खेले गए 35 वनडे मैचो में बल्ले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 14 मैचो में जीत दर्ज की है। यहां पर एक पारी में सबसे ज्यादा 404 रन बना है और सबसे कम 63 बना है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाला भारतीय टीम है और सबसे कम स्कोर बनाने वाला भी भारतीय महिला टीम है। यहां पर सबसे ज्यादा स्कोर 317 रन है जिसका पीछा करते हुए भारत ने मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था।

Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi को पढ़ने के लिए हमें  गूगलन्यूज़ (Google News) पर फॉलो करें।

इसे भी पढ़े:-

Latest articles

IND vs AUS 5th T20I Playing11: आखिरी T20 मैच में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 5th T20I Playing11 Today: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला...

IND vs AUS 5th T20I Pitch Report in Hindi: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवा T20 मैच का पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 5th T20I Pitch Report in Hindi: दोस्तों रविवार को बेंगलुरु में...

More like this

IND vs AUS 5th T20I Playing11: आखिरी T20 मैच में ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 5th T20I Playing11 Today: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला...

IND vs AUS 5th T20I Pitch Report in Hindi: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवा T20 मैच का पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 5th T20I Pitch Report in Hindi: दोस्तों रविवार को बेंगलुरु में...