Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टGT vs DC Pitch Report in Hindi: जाने अहमदाबाद के पिच का...

GT vs DC Pitch Report in Hindi: जाने अहमदाबाद के पिच का मिजाज

Published on

GT vs DC Pitch Report Hindi: दोस्तों, आज जीटी बनाम डीसी पिच रिपोर्ट जानेंगे. आज के आईपीएल 2024 मैच के लिए Dream11 टीम बनाने के लिए स्टेडियम की पिच का मिजाज जानना बहुत ही आवश्यक रहता है. इससे खिलाड़ियों के चयन में आसानी हो जाती है. अगर बैटिंग पिच होता है तो ड्रीम11 टीम में ज्यादा बल्लेबाजों को शामिल करते हैं. अगर गेंदबाजी पिच होती है तो गेंदबाजों को टीम में ज्यादा मौका दिया जाता है. तो चलिए जानते हैं गुजरात टाइटंस में नाम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) की पिच रिपोर्ट क्या कहती है?

GT vs DC MATCH INFORMATION

मैच: जीटी बनाम डीसी
प्रतियोगिता: 32वां मैच, इंडियन प्रीमियर लीग 2024
तारीख: सोमवार, 17 अप्रैल, 2024, समय 7:30 बजे
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

GT vs DC PITCH REPORT IN HINDI

आज का GT बनाम DC पिच रिपोर्ट, आईपीएल 2024

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. अहमदाबाद की पिच अनप्रिडिक्टेबल रहता है. कभी बल्लेबाजों को तो कभी गेंदबाजों को यहां की पिच से मदद मिलती है. इस स्टेडियम की बाउंड्री भी अपेक्षाकृत बड़ी है जिससे स्कोर बनाने में बल्लेबाजों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है. इसके बावजूद इस मैदान पर कई बार उच्च स्कोरिंग मुकाबला खेला गया है. खासकर T20 फॉर्मेट में इस मैदान का औसत स्कोर 175 प्लस का रहता है. इसके अलावा इस मैदान पर आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 233 रनों का है.

GT vs DC PITCH REPORT- Batting or Bowling Pitch

नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन पिच है. इस मैदान पर गजब की बैटिंग की जाती है. लेकिन बड़ा ग्राउंड होने के कारण छक्का लगाने में बल्लेबाजों को ज्यादा मेहनत करना पड़ता है. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाज भी बढ़िया गेंदबाजी करते हैं और शुरुआती विकेट भी हासिल करते हैं. फास्ट बोलिंग इस पिच पर ज्यादा कारगर रहती है लेकिन इसके साथ ही स्पिन गेंदबाजों को भी विकेट मिलता है.

Dream11 पर टीम बनाने के लिए ऑलराउंडरों की भूमिका इस मैदान पर अधिक रहने वाली है. खासकर उन ऑलराउंडरों की जो कम से कम दो तीन ओवर बोलिंग भी करते हैं और उन्हें टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका भी मिलता है. ऐसे ऑलराउंडरों को ज्यादा से ज्यादा अपने dream11 की टीम में शामिल करने का कोशिश करें.

GT vs DC PITCH REPORT- Spin or Fast Pitch

अहमदाबाद की इस ग्राउंड पर गेंदबाज मैच में बढ़िया पकड़ बनाकर रखते हैं. यहां पर फास्ट बोलिंग पावर प्ले में बढ़िया देखने को मिलती है इसके साथ ही तेज गेंदबाज पावर प्ले में शुरुआती विकेट भी हासिल कर लेते हैं. शुरुआती झटका के बाद मध्य के ओवर में स्पिन गेंदबाज भी अपना करिश्मा दिखाते हैं और उन्हें इस ग्राउंड से मदद भी मिलती है गेंद टर्न भी देखने को मिलता है. कुल मिलाकर देखें तो पिच 60% फास्ट बोलेरो के लिए तो 40% स्पिनरों के लिए भी मददगार रहती है.

डिटेल में जानने के लिए इसे भी पढ़ें > NARENDRA MODI STADIUM PITCH REPORT IN HINDI

GT vs DC- Narendra Modi Stadium IPL, T20I, ODI Records

Records/ StatsIPL T20IODI
टोटल मैच खेला गया है291033
हाईएस्ट स्कोर233234365
पहली पारी का औसत स्कोर172160237
दूसरी पारी का औसत स्कोर166137209
पहले बैटिंग करके जीती गई14617
पहले गेंदबाजी करके जीती गई15416

GT vs DC Weather Report

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच के लिए अहमदाबाद की मौसम बिल्कुल साफ रहने वाली है. बारिश होने की संभावना 0% है. आसमान बिल्कुल साफ रहेगा और मौसम इस मैच में बाधा नहीं डाल पाएगी.

इसे भी पढ़ें > EDEN GARDENS PITCH REPORT IN HINDI

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...