IND vs AUS 2nd ODI 2023 Highlights: दोस्तों, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच आज इंदौर में खेला गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 400 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। जिसके सामने कोई भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ठीक नहीं सके। भारतीय टीम ने 99 रनों से ऑस्ट्रेलिया को मार दे दी है। वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम अपना भौकाल दिख रही है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी चाहे जिसको मौका मिला हो खेलने का या जो पवेलियन में बैठा हो सभी फॉर्म में है।
IND vs AUS 2nd ODI 2023 Highlights in Hindi
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से इंदौर वनडे मैच हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैच के सीरीज को भी 2-0 से जीत लिया है। इस मैच की खास बात यह रही की भारत के सभी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों का इम्तिहान लिया और भारत के सभी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों की परीक्षा ली। अपनी इस जीत से भारतीय टीम आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के लिए जबरदस्त धमाकेदार दावेदारी पेश की है।
IND vs AUS: टीम इंडिया की जबर्दस्त बल्लेबाजी
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल और ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाजी करने आए और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का परीक्षा लेना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS 2nd ODI: शुभ्मन गिल और श्रेयस अय्यर का शतक
भारतीय युवा बल्लेबाज सुमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाया। शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए 97 गेंद में 107.22 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए इसमें उन्होंने चार छक्के और छह चौके लगाएं। जबकि श्रेयस अय्यर ने भी धुआंधार पारी खेलते हुए 90 गेंद में 116 कैसे स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए।
IND vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का अर्धशतक
दोनों शतक वीर के आउट होने के बाद मैदान पर मोर्चा संभाला मिस्टर स्काई और केएल राहुल ने। दोनों खिलाड़ी होलकर क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर धुआंधार पारी खेली। केएल राहुल ने महज 38 गेंद में 52 रन बनाए जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके भी लगाएं।
सूर्यकुमार यादव के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता वह 200 के स्ट्राइक से बल्लेबाजी कर रहे थे लग रहा था यह T20 का मैच हो रहा है। सूर्यकुमार यादव ने कैमरून ग्रीन के एक ओवर में लगातार चार छक्के लगाए। उन्होंने 37 गेंद में 72 रन बनाए जिसमें वह 6 छक्के और 6 चौका लगाकर होलकर स्टेडियम इंदौर में रनों की बारिश कर दी थी। इसी के बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 399 रन बनाई और शिलांग ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का लक्ष्य दिया।
IND vs AUS: अश्विन जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी
बल्लेबाजों की तूफानी पारी जैसे ही खत्म हुई अब भारतीय गेंदबाजों ने चार्ज ले लिया। भारतीय युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण ने शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को जीरो पर आउट कर दिया और ओपनर मैट शॉर्ट को 9 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद तो भारतीय गेंदबाज किसी भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया।
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सिर्फ डेविड वार्नर ने 53 रनों की पारी खेली जिसे अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया इसके बाद से कोई भी खिलाड़ी पिच पर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई। रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए और रविंद्र जडेजा ने भी बेहतरीन स्पिन बोलिंग का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: RAJKOT PITCH REPORT: राजकोट स्टेडियम पिच रिपोर्ट, बजेगा बल्लेबाजी का डंका या गेंदबाजी का कहर
IND vs AUS: बारिश के कारण मैच रुका
होलकर स्टेडियम में बारिश के कारण मैच में देरी हुई और बीच-बीच में बारिश होने से खेल को रोकना पड़ा जिसका असर ऑस्ट्रेलिया के इनिंग पर पड़ा। और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 50 ओवर में कटौती करके 33 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 317 रनों का नया टारगेट दिया गया।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 217 रन
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 28 में ओवर में मैच 217 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने अर्ध शतक की पारी खेली इसके बाद कोई भी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सवाल का जवाब नहीं दे सका। कुछ देर के लिए Sean Abbott ने अंतिम समय पर इनिंग को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 54 रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 पर सिमट गई। भारत ने 99 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया इसके साथ ही सीरीज भी जीत ली।
खेल से संबंधित सभी खबरों (Cricket News, Latest Cricket Updates, Football news, IPL news, Sports news in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगलन्यूज़ (Google News), Facebook, Twitter और Instagram पर फॉलो करें।