Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टKKR vs DC Pitch Report Hindi | केकेआर वीएस डीसी पिच रिपोर्ट

KKR vs DC Pitch Report Hindi | केकेआर वीएस डीसी पिच रिपोर्ट

Published on

KKR vs DC Pitch Report Hindi: आईपीएल में यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स होने वाला है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में सोमवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए ईडन गार्डन की पिच का मिजाज क्या रहने वाली है इसकी चर्चा इस लेख में की गई है. तो आईए आंकड़ों के साथ समझते हैं कि इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या है?

KKR vs DC Pitch Report Hindi

सोमवार 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में KKR vs DC का मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच आईपीएल 2024 का 47th मैच है. इस स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन में सुपर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है. अब तो आईपीएल के एक पारी में 200 का स्कोर बनाना आम बात हो गया है.

इस मैदान पर पिछले मैच में भी दोनों टीमों ने 250 से ऊपर का स्कोर बनाया था. जो पहले के समय में वनडे में सम्मानजनक स्कोर माना जाता था वह स्कोर आईपीएल में आसानी से चेज कर लिए जाते हैं. कोलकाता और पंजाब के बीच इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. इस मैदान की पिच का मिजाज बल्लेबाजी के लिए या यह कहूं विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए शानदार है.

बैटिंग या बाउलिंग पिच (KKR vs DC Pitch Report Hindi- Batting or Bowling Pitch)

ईडन गार्डन में खेले गए पिछले मैच का आंकड़ा देखे तो पता चलता है कि इस मैदान पर 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिली थी. दोनों परी को मिलाकर देखें तो टोटल 503 रन बनाए गए थे. कोलकाता ने 261 रन बनाया था तो पंजाब ने 262 रन बनाकर मैच जीत लिया था. इस हिसाब से कोलकाता के पिच का मिजाज बल्लेबाजी के लिए आदर्श है और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को Dream11 टीम में शामिल करना फायदेमंद रह सकता है.

स्पिनर्स या पेसर्स (KKR vs DC Pitch Report Hindi- Spin or Fast Pitch)

वैसे तो यहां पर बल्लेबाजों का ही राज रहता है. गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद पिच से देखने को नहीं मिलती है. फिर भी पिछले मैच को दिखे तो दोनों इनिंग में इस मैदान पर 7 विकेट गिरे हुए थे जिसमें से पेसर ने 5 विकेट हासिल किए थे तो स्पिनर्स ने भी दो विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे थे. पहली पारी में 5 विकेट तेज गेंदबाजों को मिला था और एक विकेट स्पिनर्स को वहीं दूसरी इनिंग में केवल एक ही विकेट गिरा था वह स्पिनर्स को मिला था.

KKR vs DC Last Match Score Card

कोलकाता नाइट राइडर्स272/7
दिल्ली कैपिटल्स166/10

यह मैच 3 अप्रैल को इन दोनों टीमों के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया था जिसमें पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन का विशाल स्कोर बनाया था. सुनील नारायण ने सर्वाधिक 85 रन और रघुवंशी ने 54 रनों का योगदान दिया था. इसके साथ ही कोलकाता के तरफ से वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि स्टार्क को दो विकेट मिला.

जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 166 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक स्कोर कप्तान ऋषभ पंत 55 रन और T Stubbs ने 54 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट Anrich Nortje ने तीन और किसान सभा ने दो विकेट लिए थे.

Eden Garden Stadium IPL 2024 Last Match Stats

  • किस मैदान पर लास्ट आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स बनाम 26 अप्रैल को खेला गया था.
  • पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में टोटल 261 रन बनाए थे.
  • पंजाब किंग्स की टीम 18.4 ओवर में 262 रन बनाकर मैच जीत ली थी.
  • KKR के तरफ से पी साल्ट ने 75 रन, सुनील नारायण ने 71 रन और वेंकटेश अय्यर ने 39 रन बनाए थे
  • PBKS के तरफ से जॉनी बियरस्टो में 108 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 54 और शशांक सिंह 68 रन बनाए थे

इसे भी पढ़ें: Eden Garden Pitch Report in Hindi

Latest articles

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या टी20 ऑलराउंडर्स की सूची में फिर से शीर्ष पर

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 ऑलराउंडर्स...

Optus Stadium Perth Pitch Report in Hindi, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ की पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े

Optus Stadium Perth Pitch Report:ऑस्ट्रेलिया का ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ, तेज़ गेंदबाजों की मददगार पिच...

Best Team for Dream11 Today Match: Dream11 में आज के मैच के लिए बनाएं ये बेस्ट टीम

Best Team for Dream11 Today Match Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे...

More like this

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या टी20 ऑलराउंडर्स की सूची में फिर से शीर्ष पर

ICC T20 Ranking 2024: हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 ऑलराउंडर्स...

Optus Stadium Perth Pitch Report in Hindi, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ की पिच रिपोर्ट, मौसम और आंकड़े

Optus Stadium Perth Pitch Report:ऑस्ट्रेलिया का ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ, तेज़ गेंदबाजों की मददगार पिच...

Best Team for Dream11 Today Match: Dream11 में आज के मैच के लिए बनाएं ये बेस्ट टीम

Best Team for Dream11 Today Match Hindi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे...