Home क्रिकेट पिच रिपोर्ट MI vs DC Pitch Report: जानिए मुंबई बनाम दिल्ली आज का सटीक...

MI vs DC Pitch Report: जानिए मुंबई बनाम दिल्ली आज का सटीक पिच रिपोर्ट

MI vs DC Pitch Report Hindi
MI vs DC Pitch Report Hindi

MI vs DC Pitch Report Today: दोस्तों आईपीएल 2024 के एक और धमाकेदार मैच के लिए पिच रिपोर्ट के इस लेख में आपका स्वागत है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच रविवार 7 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 3:30 बजे से शुरू होगा।

यह मैच मुंबई के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि मुंबई इंडियंस इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीती है। Dream11 पर टीम बनाने से पहले यह जानकारी आपके लिए एक अच्छा टीम बनाने में मदद करने वाला है। तो आईए जानते हैं क्या है मुंबई बनाम दिल्ली पिच रिपोर्ट (MI vs DC Pitch Report Hindi)?

MI vs DC Pitch Report in Hindi

मुंबई और दिल्ली के बीच आईपीएल 2024 का या धमाकेदार मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम का पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। इस ग्राउंड का आउटफील्ड तेज है जिससे बल्लेबाजों को चौका लगाने में आसानी होती है। इसके अलावा इस मैदान पर उछाल भी देखने को मिलता है जिस बल्लेबाजी करने में मदद मिलती है।

वहीं दूसरी तरफ इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को भी जबरदस्त फायदा मिलता है। नई गेंद से फास्ट बोलिंग जबरदस्त देखने को मिलती है। जिससे पावर प्ले के ओवर में तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिलते हैं।

MI vs DC Pitch Report – Batting or Bowling

दोस्तों मुंबई और दिल्ली के बीच इस मैच के लिए पिच कैसे खेलने वाली है तो इसका सीधा उत्तर यह है की यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है। यहां की पिच पर अच्छी उछाल देखने को मिलती है जिसका फायदा बल्लेबाज बखूबी उठाते हैं। लेकिन वानखेड़े में शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाजों का भी दबदबा देखने को मिलता है। तेज गेंदबाज नई गेंद से बल्लेबाजों में तहलका मचाते हैं। इस पिच पर तेज बंद गेंदबाजों को ज्यादा सफलता मिलती है।

MI vs DC Pitch Report- Winning Stats

इस ग्राउंड पर आईपीएल में 109 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीती है। यहां पर लगभग 60% मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है और 40% मुकाबला पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

MI vs DC Pitch Report- IPL Average

वानखेड़े में आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 170 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर लगभग 158 रन है।

MI vs DC Pitch Report- IPL Highest Score

मुंबई किस ग्राउंड पर आईपीएल का हाईएस्ट स्कोर 235/1 है।

MI vs DC – IPL Records (Wankhede Stadium)

कुल आईपीएल मैच खेला गया है- 109
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीती- 50
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीती- 59
पहली पारी का एवरेज स्कोर- 169
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर- 158
एक इनिंग में सर्वाधिक स्कोर– 235/1

MI vs DC – T20I Records (Wankhede Stadium)

कुल T20I मैच खेला गया है- 12
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीती- 7
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीती- 5
पहली पारी का एवरेज स्कोर- 172
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर- 161
एक इनिंग में सर्वाधिक स्कोर– 240/3

MI vs DC – ODI Records (Wankhede Stadium)

कुल ODI मैच खेला गया है- 37
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीती- 20
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीती- 17
पहली पारी का एवरेज स्कोर- 255
दूसरी पारी का एवरेज स्कोर- 205
एक इनिंग में सर्वाधिक स्कोर– 438/4

इसे भी पढ़ें-

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version