Homeक्रिकेटरिकॉर्डRCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के...

RCB vs GT Head to Head: देखिए आरसीबी कितनी बार जीटी के खिलाफ जीता है?

Published on

RCB vs GT Head to Head Hindi: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 52 रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा. आज शनिवार शाम 7:30 बजे से यह मुकाबला बेंगलुरु कैंप चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा. इस मैच में किसकी जीतने की संभावना ज्यादा है यह जानने की कोशिश करेंगे. जिससे Dream11 पर टीम बनाने के लिए और बेहतर खिलाड़ियों को चुनने में सहायता मिलेगा. इन दोनों टीमों के आईपीएल में हुए टक्कर मैं कौन भारी पड़ा है आईए जानते हैं.

RCB vs GT Head to Head in Hindi

आरसीबी और जीटी की आईपीएल में हुए टक्कर की बात करें तो दोनों टीमों ने एक दूसरे के साथ चार-चार मैच खेली है. जिसमें से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने दो मैच जितने में कामयाब रही है तो गुजरात टाइटंस भी बराबर का टक्कर दिया है और दो मैच जितने में सफल भी रहा है. इस हिसाब से आईपीएल में इन दोनों टीमों का टक्कर बराबरी का रहता है. दोनों टीमों के जीतने के चांस 50-50 है.

टोटल मैच खेला गया4
आरसीबी ने जीता2
जीटी ने जीता2

RCB vs GT Head to Head 2024

RCB vs GT Head to Head Records

आईपीएल 2024 में आरसीबी और जीटी के बीच पहला मैच 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम 16 में ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया था.

इस सीजन का दूसरा मैच आज यानी 4 May 2024 को बेंगलुरु के मकना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भी शाम में 7:30 बजे से शुरू होगा. Jio Cinema पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग होगा.

RCB vs GT Head to Head 2023

आईपीएल 2023 में RCB vs GT का मैच 21 May 2023 को खेला गया था. आईपीएल का यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 रेनो का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम चार विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे.

RCB vs GT Head to Head 2022

आईपीएल 2022 में पहला मुकाबला 30 अप्रैल 2022 को मुंबई में खेला गया था जिसमें गत की टीम ने आरसीबी को छह विकेट से हराया था. वहीं इसी साल दूसरा मुकाबला 19 May को खेला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमें आरसीबी ने जीटी को 8 विकेट से हराया था.

RCB vs GT Head to Head Record

DateRCBGT
28 अप्रैल 2024 206/1 200/3
21 मई 2023 197/5 198/4
19 मई 2022 170/2 168/5
30 अप्रैल 2022 170/6 174/4

यह भी पढ़ें- RCB VS GT PITCH REPORT: जाने चिन्नास्वामी में आज कौन खेलेगा बेहतर- आईपीएल 2024

यह भी पढ़े: M CHINNASWAMY STADIUM PITCH REPORT: बेंगलुरु में बल्लेबाज करेंगे धमाका या गेंदबाज पलटेंगे बाजी, जानिए क्या है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट- आईपीएल 2024

यह भी पढ़े: TODAY MATCH PITCH REPORT: देखिए आज के मैच की पिच रिपोर्ट क्या है?

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...