SuperSport Park Centurion Pitch Report: सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में स्थित है. इसे सेंचुरियन पार्क भी कहा जाता है. इस स्टेडियम की कैपेसिटी लगभग 22 हजार दर्शकों के बैठने की है. वर्ल्ड क्लास प्लेयर फैसेलिटीज से युक्त इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, ODI, T20I और SA20 League के आंकड़ों की जानकारी इस लेख में विस्तार से बताई गई है.
SuperSport Park Centurion Information
स्टेडियम का दूसरा नाम | सेंचुरियन पार्क क्रिकेट ग्राउंड |
स्टेडियम की कैपेसिटी | 22 हजार |
स्टेडियम की लोकेशन | सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका |
स्टेडियम का मालिक | सुपरस्पोर्ट |
SuperSport Park Centurion Pitch Report in Hindi
सेंचुरियन पार्क क्रिकेट ग्राउंड जिसे अब सुपर स्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन के नाम से जाना जाता है. इस स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल होती है. लेकिन पिच से अच्छी उछाल मिलने के कारण तेज गेंदबाजों के साथ बल्लेबाज भी इसका फायदा उठाते हैं. बल्लेबाज पिच की गति का पूरा उपयोग करते हैं और यहां की आउटफील्ड भी तेज होती है जिससे बल्लेबाजों को बाउंड्री मिलने में आसानी हो जाती है. यहां की पिच से बल्लेबाजों के साथ तेज गेंदबाजों को भी अच्छी खासी मदद मिलती है. मैच की शुरुआत में फास्ट बॉलर हावी रहते हैं लेकिन पुरानी गेंद से बल्लेबाज विस्फोटक पारी खेलते हैं.
SuperSport Park Centurion Pitch Report Batting or Bowling
सुपरस्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन की पिच आमतौर पर फास्ट बॉलर के लिए अनुकूल रहता है लेकिन इस मैदान पर वनडे में और T20 में कई बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है. जिससे यह पता चलता है कि यहां की पिच से बल्लेबाजों को भी मदद मिलता है. इस मैदान पर वनडे मैच में हाईएस्ट स्कोर 392 रन, T20I में हाईएस्ट स्कोर 241 रन दक्षिण अफ्रीका ने बनाए हैं. यहां पर कई बार इस तरह के बड़े-बड़े स्कोर लिमिटेड ओवर के मैच में देखने को मिला है. जिससे यह साफ होता है कि यहां की पिच फास्ट बॉलर और बैटर दोनों के लिए मददगार होती है.
SuperSport Park Centurion Pitch Report- T20I, SA20 Scoring Pattern
स्कोरिंग पैटर्न | T20I | SA20 |
150 से कम स्कोर | 4 बार | 23 बार |
150 से 169 के बीच स्कोर | 2 बार | 6 बार |
170 से 189 के बीच स्कोर | 3 बार | 11 बार |
190 से ज्यादा स्कोर | 5 बार | 8 बार |
T20I– सुपरस्पोर्ट्स पार्क सेंचुरियन में अभी तक 14 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर चार बार 150 से कम का स्कोर बनाया गया है. दो बार 150 से 169 के बीच स्कोर बना है. तीन बार 170 से 189 के बीच स्कोर बनाया गया है और 190 से ज्यादा पांच बार स्कोर बना है.
SA20 Domestic League– साउथ अफ्रीका डोमेस्टिक T20 की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक 48 मैच खेले गए हैं जिसमें 150 से कम 23 बार स्कोर बनाया गया है. 150 से 169 के बीच 6 बार स्कोर बनाया गया है. 170 से 189 के बीच 11 बार स्कोर बना है और 190 से ज्यादा भी 8 बार स्कोर बना है.
SuperSport Park Centurion Pitch Report- T20I, SA20 League Highest and Lowest Score
SA20 League- इस मैदान पर SA20 लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम डरबन सुपर जॉइंट्स है. इसने चार विकेट के नुकसान पर हाईएस्ट 254 रन बनाए हैं. यहां पर सबसे कम स्कोर टाइटंस ने बनाए हैं. इसने 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना पाए थे जो कि यहां का लोएस्ट टोटल स्कोर है.
T20I- T20 इंटरनेशनल मैच में इस मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाला दक्षिण अफ्रीका है. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर हाईएस्ट स्कोर 259 रन बनाए थे. और लोएस्ट स्कोर बनाने वाला टीम भी दक्षिण अफ्रीका ही है उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट के नुकसान पर शरण बनाए थे.
SuperSport Park Centurion Pitch Report- Match Won Bat and Bowl 1st
इस मैदान पर अभी तक 57 वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया है जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 26 मैच और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 35 में जीती है. वही यहां पर खेले गए 16 T20 इंटरनेशनल मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने साथ मैच जीती है. अगर दक्षिण अफ्रीका के डोमेस्टिक क्रिकेट की बात करें तो यहां पर कुल 48 मैच खेला गया है जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 18 मैच जीती है और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 29 में जीती है.
SuperSport Park Centurion Pitch Report- Average Score
इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 246 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन है. यहां पर T20 इंटरनेशनल मैच की पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 157 रन है. साउथ अफ्रीका के डोमेस्टिक T20 लीग की पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 160 रन है. व्हाइट बॉल के मैच में इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच कई बार देखने को मिला है.
खेल से संबंधित खबरों (Cricket, IPL, BBL, SA20, WPL, Football, Sports News In Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अवश्य फॉलो करें.
SuperSport Park Centurion Pitch Report पढ़ने के बाद इसे भी पढ़ें-
- NEWLANDS CRICKET GROUND PITCH REPORT: जानिए क्या है न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन की पिच रिपोर्ट
- PERTH STADIUM PITCH REPORT: पर्थ में बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसकी होगी मौज, जानिए पिच रिपोर्ट
- MELBOURNE CRICKET GROUND PITCH REPORT: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, द एमसीजी की पिच रिपोर्ट जानिए
- SYDNEY SHOWGROUND STADIUM PITCH REPORT: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में कौन मचाएगा तहलका, जानिए पिच का मिजाज
- KINGSMEAD DURBAN PITCH REPORT: जानिए किंग्समीड (डरबन) स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, गेंदबाजों का रहेगा जलवा या बल्लेबाजी होगी धुआंधार