Home क्रिकेट T20 World Cup 2024 schedule की पूरी जानकारी, भारत का पहला मैच...

T20 World Cup 2024 schedule की पूरी जानकारी, भारत का पहला मैच 5 और पाकिस्तान के साथ 9 जून को

T20 World Cup 2024 schedule in Hindi
T20 World Cup 2024 schedule in Hindi

T20 World Cup 2024 schedule: नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्ड कप के लिए आज आईसीसी ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है. T20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होगा. इस विश्व कप का पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच शनिवार 1 जून को डलास (Dallas) में खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस (Barbados) में खेला जाएगा. 30 जून का दिन फाइनल के लिए रिजर्व डे रूप में रखा गया है. आईए विस्तार से इस पूरे शेड्यूल को जानते हैं.

T20 World Cup 2024 schedule in Hindi

आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 के पूरे कार्यक्रम ऐलान आईसीसी ने कर दिया है. जून के पूरे महीने में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. पहला मुकाबला 1 जून को और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता का ओपनिंग मैचअमेरिका के डलास में अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच के बारबाडोस स्टेडियम को चुना गया है.

T20 World Cup 2024 schedule- Group Team

इस विश्व कप में भाग लेने वाले सभी 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड है. ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, ओमान और स्कॉटलैंड को रखा गया है. ग्रुप सी में वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है. जबकि ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, नेपाल और बांग्लादेश को रखा गया है.

T20 World Cup 2024 schedule- भारत का मुकाबला

इस विश्व कप में भारत के सभी मुकाबला अमेरिका में खेले जाएंगे. भारत के साथ पहले ग्रुप स्टेज का मुकाबला आयरलैंड के साथ 5 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस विश्व कप में पाकिस्तान भी भारत के साथ ग्रुप ए में ही है. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इसके बाद भारत 12 जून को अमेरिका के साथ न्यूयॉर्क में और 15 जून को कनाडा के साथ फ्लोरिडा में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी.

T20 World Cup 2024 schedule- India group Match
  • भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून न्यूयॉर्क में खेला जाएगा
  • भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून न्यूयॉर्क में खेला जाएगा
  • भारत बनाम यूएसए – 12 जून न्यूयॉर्क में खेला जाएगा
  • भारत बनाम कनाडा – 15 जून फ्लोरिडा में खेला जाएगा

इस बार इस विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है. दोनों देशों के 9 स्टेडियम में इस महा युद्ध का आयोजन होगा. 1 जून से 30 जून के बीच इस प्रतियोगिता को खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में 20 टीम भाग ले रही है और इसको चार ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप से टॉप टू टीम ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 में प्रवेश करेगी. बाकी के 12 टीमों का सफल ग्रुप स्टेज के बाद खत्म हो जाएगी.

T20 World Cup 2024 schedule- वेन्यू लिस्ट

इस प्रतियोगिता में वेस्टइंडीज और अमेरिका के टोटल 9 स्टेडियम का इस्तेमाल किया जाएगा. इन स्टेडियमों का लिस्ट इस प्रकार है- फ्लोरिडा, न्यू यॉर्क, डलास, बारबाडोस, लांडर हिल, गुयाना, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, सेंट लूसिया, एंटीगुआ एंड बारबुदा और सेंट विंसेंट और ग्रैनेडाीने.

क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, आईपीएल और अन्य खेल से संबंधित अपडेटेड खबरों के लिए के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया FacebookTwitterInstagramगूगलन्यूज़ पर अवश्य फॉलो करें.

T20 World Cup 2024 schedule यह भी पढ़ें-

नमस्कार! मेरा नाम संतोष झा है। मैं बिहार के मधुबनी जिला से बिलॉन्ग करता हूं। मेरा शैक्षणिक योग्यता एमसीए है। क्रिकेट और अन्य खेलों में अत्यधिक रुचि के कारण Khelpage.in की स्थापना की गई।, जहाँ हम खेल समाचार, आर्टिकल खासकर क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, खिलाड़ियों की जीवनी, फैंटसी टिप, पूर्वानुमान और अन्य बातें हिंदी भाषा में प्रकाशित करते हैं।
Exit mobile version