Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टThe Gabba Pitch Report: जानिए द गाबा ब्रिसबेन के मैदान में कौन...

The Gabba Pitch Report: जानिए द गाबा ब्रिसबेन के मैदान में कौन मचाएगा तहलका, बल्लेबाज या गेंदबाज?

Published on

The Gabba Pitch Report: गाबा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में मौजूद है। यह ऑस्ट्रेलिया का एक मल्टीपरपज स्टेडियम है इसमें क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, रग्बी इत्यादि अन्य खेलों का आयोजन भी किया जाता है। इस लेख में मुख्य रूप से इस स्टेडियम के पिच रिपोर्ट और BBL के आंकड़ों की जानकारी बताई गई है।

ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड के नाम से मशहूर यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक स्टेडियम है। इसका उद्घाटन 1895 में किया गया था। इसकी कैपेसिटी लगभग 42,000 दर्शकों के बैठने की है. इसकी पिच रिपोर्ट नीचे दी गई है-

The Gabba Pitch Report in Hindi

ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम की पिच ऑस्ट्रेलिया के दूसरे स्टेडियम की तरह बाउंस और गति वाली है। इस स्टेडियम की पिच को ऑस्ट्रेलिया के सबसे बढ़िया क्रिकेटिंग पिच कहा जाता है। यहां पर फास्ट बोलिंग के लिए स्विंग और गति भी पिच से मिलती है। जो बल्लेबाजों को शॉट खेलने में परेशान करता है। लेकिन एक बार रबल्लेबाजों की नजर जम जाती है तो यहां पर धुआंधार बल्लेबाजी भी देखने को मिलती है। कई बार यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है।

The Gabba Pitch Report Batting or Bowling

द गाबा ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त मानी जाती है। यहां पर वनडे में हाईएस्ट स्कोर 326 रन, T20 इंटरनेशनल में 209 और बिग बैश लीग में 224 रन बने हैं। तेज गेंदबाजों को जरूर यहां पर पिच से मदद मिलती है। स्पिन गेंदबाजी की अपेक्षा फास्ट बोलिंग यहां पर ज्यादा इफेक्टिव रहती है और बल्लेबाजों को मुश्किल भी होती है। इस मैदान पर टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला आदर्श माना जाता है.

The Gabba Pitch Report- BBL Stats and Records

The Gabba Pitch Report- BBL Stats
The Gabba Pitch Report- BBL Stats

गाबा क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 55 बिग बैश लीग (BBL) के मैच खेले गए हैं। पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने यहां पर 28 मैच जीती है जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम ने भी 26 मैच जितने में कामयाब रही है। इस स्टेडियम का BBL में हाईएस्ट स्कोर 224 रन और लोएस्ट स्कोर 90 रन है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन है। यहां पर अभी तक सबसे ज्यादा 210 रन को चेज किया गया है।

The Gabba Pitch Report- Highest and Lowest Score

मैचहाईएस्ट स्कोरलोएस्ट स्कोर
BBL22490
T20I209114
ODI32471

द गाबा ब्रिसबेन के मैदान पर वनडे में हाईएस्ट स्कोर पहली पारी का 324 और लोएस्ट स्कोर 71 रन है। T20 इंटरनेशनल में यहां पर सर्वाधिक 209 रन और न्यूनतम 114 बनाया गया है। BBL के मैच में यहां पर सर्वाधिक स्कोर 224 और सबसे कम 90 रन यहां पर बना है.

The Gabba Pitch Report- Average Score

मैचपहली पारी का औसतदूसरी पारी का औसत
BBL165152
T20I166146
ODI226201

द गाबा ब्रिसबेन में वनडे मैच का औसत स्कोर पहली पारी में 226 रन और दूसरी पारी में 201 रन है। इस स्टेडियम में T20 इंटरनेशनल मैच का औसत स्कोर पहली पारी में 166 रन और दूसरी पारी में 146 रनों का है। बिग बैश लीग में यहां का एवरेज पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 152 का रहता है.

The Gabba Pitch Report- T20I Stats and Records

  • यहां पर अभी तक T20 के 10 मैच खेला गया है।
  • पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 7 मैच जीती है।
  • बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने तीन मैच जीती है।
  • यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है।
  • यहां पर दूसरी पारी का औसत स्कोर 146 रन है।
  • इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे।
  • इस मैदान पर लोएस्ट स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
  • यहां पर सबसे ज्यादा 161 रन को ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेज किया था।
  • यहां पर बांग्लादेश ने जिंबॉब्वे के खिलाफ 150 रन बनाकर मैच को बचाया था।
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पढ़ें-

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...