Homeक्रिकेटपिच रिपोर्टमेलबोर्न के Docklands Stadium Pitch Report की ताजी जानकारी, जानिए बल्लेबाजी होगी...

मेलबोर्न के Docklands Stadium Pitch Report की ताजी जानकारी, जानिए बल्लेबाजी होगी धुआंधार या गेंदबाजी?

Published on

Docklands Stadium Pitch Report: मेलबोर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम का नया नाम मार्वल स्टेडियम (Marvel Stadium) है. इस स्टेडियम का उद्घाटन सन 2000 में किया गया था. यह भी ऑस्ट्रेलिया के अन्य स्टेडियम की तरह मल्टीपरपज स्टेडियम है. इस स्टेडियम का स्वामित्व ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग के पास है. बिग बैश लीग के लिए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों की ताजा जानकारी इस लेख में बताई गई है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Docklands Stadium Pitch Report in Hindi

मेलबोर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम अब मार्वल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. इसके पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है. बिग बैश लीग में इस स्टेडियम के मैदान पर अब तक 16 बार 150 रन से कम का स्कोर बनाया गया है जबकि 45 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बना है. इस मैदान की आउटफील्ड तेज है और पिच से उछाल भी अच्छी मिलती है जो बल्लेबाजों को शॉट खेलने में मदद करती हैं. पेस बोलिंग के लिए इस पिच से गति भी देखने को मिलती है. इस मैदान पर पैसर्स ज्यादा विकेट निकलते हैं.

Docklands Stadium Pitch Report Batting or Bowling

डॉकलैंड्स स्टेडियम पर बल्लेबाजों की मौज होती है. इस स्टेडियम पर T20 के मुकाबले में ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच होती है. लिमिटेड ओवर की स्कोरिंग पैटर्न दिखे तो पता चलता है की यहां पर 22 बार 170 से ज्यादा का स्कोर बना है. लेकिन गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज को जरूर पिच से गति मिलती है. इसका फायदा तेज गेंदबाज उठाते भी है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज ही निकलते हैं स्पिनर्स के लिए कोई खास मदद नहीं होती हैं.

Docklands Stadium Pitch Report- BBL Scoring Pattern

Docklands Stadium Pitch Report | डॉकलैंड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
Docklands Stadium Pitch Report | डॉकलैंड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

डॉकलैंड्स स्टेडियम में अभी तक बिग बैश लीग (BBL) के 61 मैच खेले गए हैं. इसका स्कोरिंग पैटर्न इस प्रकार है. यहां पर 150 रन से कम 16 बार स्कोर बनाया गया है. 150 और 169 के बीच 23 बार स्कोर बना है. जबकि 170 से 189 के बीच 15 बार स्कोर बनाया गया है वही 190 से ऊपर भी सात बार स्कोर बना है. यह दर्शाता है कि यहां पर ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है.

Docklands Stadium Pitch Report- BBL Bat and Bowl 1st Win

यहां पर बिग बैश लीग के खेले गए 61 मैच में पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीता है. पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 33 मैच में जीत दर्ज किया है जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 28 मैच जीतने में सफल रही है. यहां पर T20 इंटरनेशनल का एक भी मैच नहीं खेला गया है.

Docklands Stadium Pitch Report- BBL Highest and Lowest Score

सर्वाधिक स्कोरमेलबर्न रेनेगेड्स 222/4
न्यूनतम स्कोरमेलबर्न रेनेगेड्स 57/10

Docklands Stadium Pitch Report- Average Score

मैचपहली पारी का औसतदूसरी पारी का औसत
BBL160160
ODI253198
T20Iनहीं खेला गया हैनहीं खेला गया है

Docklands Stadium Pitch Report- Facts and Stats

  • Docklands Stadium ऑस्ट्रेलिया का मल्टीपरपज स्टेडियम है. इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल, रग्बी इतिहास खेलों के साथ एंटरटेनमेंट इवेंट भी ऑर्गेनाइज किए जाते हैं.
  • इस स्टेडियम का उद्घाटन सन 2000 में किया गया था. उद्घाटन के समय इसका नाम कॉलोनियल स्टेडियम रखा गया था. इसके बाद 2002 में इसका नाम टेल्स्ट्रा डोम स्टेडियम कर दिया गया था. 2009 में इसके नमिंग राइट एतिहाद के पास आया और स्टेडियम का नाम एतिहाद स्टेडियम हो गया.
  • सितंबर 2018 से अब तक इसका आधिकारिक नाम मार्वल स्टेडियम (Marvel Stadium) है.
  • इस स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी लगभग 47000 दर्शकों के बैठने की है.
  • इस स्टेडियम में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है.
  • इस स्टेडियम में अभी तक एक भी T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है.
  • इस स्टेडियम में अभी तक 12 वनडे मैच खेला गया है जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच जीती है और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने तीन मैच जीती है

इसे भी पढ़ें

क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, आईपीएल और अन्य खेल से संबंधित अपडेटेड खबरों के लिए के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया FacebookTwitterInstagramगूगलन्यूज़ पर अवश्य फॉलो करें.

Latest articles

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...

More like this

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: जानिए ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पिच का मिजाज

Grand Prairie Stadium Pitch Report Hindi: देखिए दोस्तों, ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, यूनाइटेड स्टेस ऑफ़...